Corporate Actions: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी बेम्को हाइड्रोलिक्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए दो बड़ी कॉरपोरेट घोषणाएं की हैं। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू का ऐलान किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है। दोनों कॉरपोरेट एक्शन के लिए 22 अगस्त, 2025 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है। कंपनी का मार्केट कैप 14 अगस्त, 2025 तक 619.54 करोड़ रुपये है। बता दें कि कंपनी का स्टॉक इस समय सेबी के एन्हांस्ड सर्विलांस मेजर (ESM: स्टेज 1) के तहत है।
कंपनी ने अपने शेयरों के स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है, जिसमें मौजूदा 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा जाएगा। कंपनी ने 12 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 22 अगस्त, 2025 को स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है। यह फैसला 1 अगस्त, 2025 को हुई 67वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लिया गया है। इसका मतलब है कि जिन शेयरधारकों के पास 22 अगस्त तक कंपनी के शेयर होंगे, वे इस स्टॉक स्प्लिट के लिए पात्र होंगे।
बेम्को हाइड्रोलिक्स ने स्टॉक स्प्लिट के साथ-साथ 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू की भी घोषणा की है। इसका मतलब है कि प्रत्येक 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर के बदले शेयरधारकों को 1 रुपये का एक अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा। इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त, 2025 तय की गई है। कंपनी ने बताया कि यह बोनस इश्यू भी 1 अगस्त को हुई एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की सहमति से मंजूर किया गया था।
Also Read: ₹110 का रिकॉर्ड डिविडेंड! इस NBFC स्टॉक का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकार्ड डेट अगले हफ्ते
14 अगस्त, 2025 को BSE पर कंपनी का शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 2,833.20 रुपये पर बंद हुआ। पिछले दो हफ्तों में शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। हालांकि, लंबे समय में शेयर का प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले 3 महीनों में शेयर 25 फीसदी से ज्यादा और 6 महीनों में 106 फीसदी बढ़ा है। वहीं, 1 साल में 73 फीसदी, 2 साल में 306 फीसदी, 3 साल में 702 फीसदी और 5 साल में 4,365 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 3,499.05 रुपये और न्यूनतम स्तर 1,170 रुपये रहा है।