देश के अग्रणी बैंकिंग शेयरों के प्रदर्शन का पैमाना निफ्टी बैंक इंडेक्स (Nifty Bank Index) सोमवार को पहली बार 50,000 के पार निकल गया। एक्जिट पोल (Exit Poll) के कारण बाजारों में आई तेजी में इंडेक्स भी 4 फीसदी से ज्यादा उछल गया।
इंडेक्स नए मुकाम पर पहुंच गया। इसके कुछ अहम घटक मसलन भारतीय स्टेट बैंक, ऐक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में 5 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई और ये 52 हफ्ते के उच्चस्तर को छू गए।
सोमवार को पीएसयू बैंकों (PSU Banks) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ, जिससे निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 8.4 फीसदी चढ़ गया। इस इंडेक्स में सिर्फ सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ही शामिल हैं।
बैंक निफ्टी की 40,000 से 50,000 अंकों की यात्रा मोटे तौर पर सरकारी बैंकों में हुई बढ़त के भरोसे पूरी हुई है। 21 अक्टूबर, 2021 से (जब बैंक निफ्टी पहली बार 40,000 के पार निकला था) बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नैशनल बैंक के शेयर की कीमत तीन गुनी हो गई है जबकि भारतीय स्टेट बैंक के शेयर में 80 फीसदी की उछाल आई है। इस दौरान एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बंधन बैंक ने नकारात्मक रिटर्न दिया है।
बैंक निफ्टी को 40,000 से 50,000 तक चढ़ने में (27.4 फीसदी की बढ़त) 648 कारोबारी सत्र लगे जबकि 30,000 से 40,000 तक के सफर में (33 फीसदी का इजाफा) में उसे 636 कारोबारी सत्र लगे थे।
निफ्टी बैंक इंडेक्स अन्य क्षेत्रीय सूचकांकों में पिछड़ता रहा है जबकि पिछले एक साल में इसमें 16 फीसदी का इजाफा हुआ है। रियल्टी, तेल व गैस, धातु और ऑटो इंडेक्स में इस अवधि में 50 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई है।