facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Vodafone, Tata Motors, Bajaj Finance समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर; चेक करें लिस्टहाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपी

Suzlon Energy: ब्लॉक डील के बाद सुजलॉन के शेयरों में लगा अपर सर्किट, 1 साल में दिया 240 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

Suzlon Energy के शेयरों में यह उछाल ब्लॉक डील के जरिये 179 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री के बाद आई है।

Last Updated- June 20, 2024 | 3:09 PM IST
Suzlon Group

Suzlon Energy Share Price: रिन्यूबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में आज शानदार उछाल देखने को मिला। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 51.34 रुपये पर ट्रेड करने लगे और अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयरों में यह उछाल ब्लॉक डील के जरिये 179 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री के बाद आई है।

एक्सचेंजों पर मौजूद डेटा के मुताबिक, आज कंपनी के 0.3 फीसदी यानी करीब 3.7 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इस ट्रांजैक्शन में कौन-कौन शामिल रहे।

1 साल के हाई के करीब पहुंचे शेयर

सुजलॉन के शेयर आज 51.34 रुपये पर ओपन हुए, जो आज का हाई लेवल भी है औऱ साथ ही साथ 4 जून 2024 को दर्ज किए गए एक साल के उच्चतम स्तर के काफी करीब है। कंपनी के शेयर 4 जून को इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 52 सप्ताह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 52.19 के लेवल पर पहुंच गए थे।

12:08 बजे, सुजलॉन के शेयर NSE पर 2.41 % की उछाल के साथ 50.08 रुपये पर ट्रेड करते देखे गए। इसके शेयरों में एक साल में 240 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। सुजलॉन के शेयर 6 महीने में निवेशकों को 32 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं, जबकि तीन महीने में इसके शेयरों में 35 फीसदी का उछाल आया है।

इंटरनेशनल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने सुजलॉन एनर्जी को ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज सुजलॉन को भारत के एनर्जी सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में देखता है।

पहले मिल चुके हैं बड़े-बड़े दो कॉन्ट्रैक्ट्स

बता दें कि पिछले महीने 29 मई को सुजलॉन समूह (Suzlon Group) को आदित्य बिड़ला ग्रुप से 551.25 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना (wind energy project) का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। सुजलॉन ग्रुप ने एक बयान में कहा था कि यह प्रोजेक्ट राजस्थान और गुजरात में दो स्थानों पर ऑपरेट किया जाएगा।

ग्रुप को इससे कुछ दिन पहले ही जुनिपर ग्रीन एनर्जी से 402 मेगावाट विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए नए कॉन्ट्रैक्ट मिले थे। कंपनी राजस्थान के फतेहगढ़ में सुजलॉन प्रस्तावित साइट पर दोनों प्रोजेक्ट के लिए हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (HLT) टावर और 3 मेगावाट की रेटेड क्षमता के साथ कुल 134 विंड टरबाइन जनरेटर (WTG) स्थापित करेगी।

First Published - June 20, 2024 | 12:22 PM IST

संबंधित पोस्ट