facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

Share market Update: बाजार की मजबूत शुरुआत, 400 अंकों की बढ़त पर सेंसेक्स, निफ्टी 18000 के पार

Last Updated- February 16, 2023 | 9:40 AM IST
Share Market

तेजी के साथ खुला बाजार

भारतीय बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी आज 18100 के आसपास खुला है। भारतीय बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी आज 18100 के आसपास खुला है। सेंसेक्स 328.28 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 61,603.37 के स्तर पर नजर आ रहा था। जबकि निफ्टी 84.80 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 18101.75 के स्तर पर नजर आ रहा था।

9:00AM प्री-ओपनिंग

ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद आज यानी 16 फरवरी को भारतीय  शेयर बाजार में प्री-ओपनिंग के दौरान मजबूती देखी गई। इसी के साथ आज तेजी के साथ बाजार खुलने के संकेत हैं। 09:02 बजे के करीब सेंसेक्स 215.43 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 61490.52 के स्तर पर नजर आ रहा था। जबकि निफ्टी 78.50 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 18094.30 के स्तर पर नजर आ रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

आज यानी 16 फरवरी को ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। वैश्विक बाजार के सकारात्मक संकेतों से उम्मीद है कि भारतीय बाजारों की शुरुआत भी आज तेजी के साथ हो सकती है। एशियाई बाजार में भी तेजी है।

SGX Nifty में भी करीब 50 प्वाइंट की तेजी देखी गई है। वहीं अमेरिकी बाजारों में मजबूती दिखी और अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए।

वहीं नैस्डेक करीब 1% चढ़कर बंद हुआ। बता दें कि लगातार तीसरे दिन नैस्डेक में तेजी दिखी। इस बीच डाओ जोन्स 0.11 फीसदी और, S&P 500 इंडेक्स 0.28फीसदी चढ़े। S&P के 11 में से 9 सेक्टरों में तेजी दिखी।

उधर क्रूड प्रोडक्शन पर विंड फॉल टैक्स में 700 रुपए प्रति टन की कमी आई है। ATF और डीजल एक्सपोर्ट पर भी विंडफॉल टैक्स घटा है।

अदाणी ग्रुप की कंपनियों MSCI का U-TURN

अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर MSCI का U-TURN आया है। MSCI ने अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी टोटाल के वेटेज घटाने का फैसला टाला है। अब मई के महीने में समीक्षा होगी।

कैसा था कल का बाजार

स्टॉक मार्केट में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख रहा जिससे बीएसई सेंसेक्स 243 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरूआती कारोबार में गिरावट के साथ 60,990.05 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 61,352.55 के उच्चतम और 60,750.32 के निचले स्तर तक गया।

अंत में सेंसेक्स 242.83 अंक या 0.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ 61,275.09 पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को सेंसेक्स 600 अंकों की बढ़त लेकर बंद हुआ था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 86 अंक या 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,015.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 50 की 37 कंपनियों के शेयर हरे जबकि 13 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

 

First Published - February 16, 2023 | 8:10 AM IST

संबंधित पोस्ट