facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Share Market Today: बढ़त पर खुला बाजार, 65 हजार के पार सेंसेक्स, निफ्टी 19,400 के ऊपर खुला

Share Market Today, 23 aug: ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की कमजोरी दिख रही है।

Last Updated- August 23, 2023 | 9:26 AM IST
Stock Market Holiday

Share Market Today, August 23:  बढ़त पर खुला बाजार

बाजार की शुरुआत आज यानी 23 अगस्त को बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 19400 के पार खुला है। सेंसेक्स 6.32 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 65,226.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 12.35 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 19,408.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 233.28 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 65,453.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 90 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 19,486.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

आज यानी 23 अगस्त को भारतीय बाजारों की तेजी थम सकती है। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिल रहे है। एशिया MIXED कामकाज कर रहा है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की कमजोरी दिख रही है। कल अमेरिकी बाजारों में भी नैस्डैक संभलने में कामयाब रहा, लेकिन DOW और S&P 500 इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। इधर 10 सालों की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4.32% पर कायम है। S&P ग्लोबल ने भी US बैंकों की रेटिंग घटाई है। पहले फिच, मूडीज US बैंकों की रेटिंग घटा चुके हैं। ऊंची ब्याज दरें और बढ़ते कर्ज पर चिंता बढ़ी है।

बाजार के लिए आज अहम खबरों की बात करें तो कल अमेरिकी बाजारों के फिसलने का असर आज देखने को मिल सकता है। आज TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस की लिस्टिंग का दिन है, बाजार की नजर कंपनी की लिस्टिंग पर रहेगी। वहीं JFSL को सभी इंडेक्स से हटाने की तारीख को बढ़ा दिया है। अब BSE इंडेक्स में JFSL 28 अगस्त तक बना रहेगा।

ये भी पढ़ें- Jio Financial Services के शेयर में आज फिर लगा लोअर सर्किट, दो दिन में 10% लुढ़का

कैसा था कल का शेयर बाजार?

ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार सपाट बंद हुए। आज के कारोबर में दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में मामूली बढ़त दर्ज की गई। BSE सेंसेक्स दोपहर के सौदों में शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में नाकामयाब रहा और अंत में 65,220 के स्तर पर सपाट बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 19,400 के स्तर से नीचे गिर गया। इस बीच, ब्रोर्डर इंडाइसेज ने बेंचमार्क सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 0.4 प्रतिशत तक चढ़े।

ये भी पढ़ें- LIC ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में खरीदी 6.66 प्रतिशत हिस्सेदारी, करीब 2 प्रतिशत बढ़ा शेयर

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 3.94 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 65,220.03 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,362.91 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,165.45 तक आया। इस तरह से सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर से करीब 150 अंक गिर गया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 2.85 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,396.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,443.50 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,381.30 तक आया।

 

First Published - August 23, 2023 | 8:25 AM IST

संबंधित पोस्ट