facebookmetapixel
त्योहारी उछाल खत्म! बैंक लोन में अचानक आई बड़ी गिरावट- जानिए क्योंबजट से पहले बढ़ी हलचल – उद्योग जगत ने सरकार के सामने रखीं ये बड़ी मांगेचीन के झटके के बाद भारत का बड़ा कदम- अब खुद बनाएगा बिना रेयर अर्थ वाली EV मोटरबिहार की सियासत में मखाने की ताकतछत्तीसगढ़ के ढाई दशक: राज्य जिसने सोने जैसी मिट्टी पाई, पर अब भी अमीरी-गरीबी की खाई नहीं पाट सकाM&A फंडिंग पर RBI की रोक! जानिए क्यों बैंकों की राह में खड़ी है ‘संवेदनशील क्षेत्र’ की दीवारपाकिस्तान से तौबा! मॉरिशस फिर से भारत से खरीदेगा हजारों टन चावलStocks to Watch today: BPCL, पतंजलि, RR Kabel और टीटागढ़ रेल समेत कई शेयर फोकस मेंStock Market Today: एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख; भारतीय बाजार में सुस्त शुरुआत की आशंका₹31,000 करोड़ की निकासी के बाद लौटे वापस – विदेशी निवेशकों ने फिर थामा भारत का दामन

LIC ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में खरीदी 6.66 प्रतिशत हिस्सेदारी, करीब 2 प्रतिशत बढ़ा शेयर

दोपहर 13:15 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 5 फीसदी या 12.45 रुपये की गिरावट के साथ 236.45 रुपये पर लॉक हो गया।

Last Updated- August 22, 2023 | 2:13 PM IST
LIC

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने हाल ही में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई Jio Financial Services में 6.66 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।

एलआईसी ने मंगलवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के 19 जुलाई, 2023 के नोटिस के अनुसार हिस्सेदारी खरीदने की लागत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की डीमर्जर से पहले की लागत का 4.68 प्रतिशत थी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अलग हुई फाइनेंशियल सर्विस कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटर समूह (अंबानी परिवार) के पास कंपनी में 46 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Also Read: Mera Bill Mera Adhikar Scheme: जीएसटी बिल करें अपलोड, जीतें 1 करोड़ रुपये तक का इनाम

जियो फाइनेंशियल सर्विस सोमवार को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गई 

बता दें कि जियो फाइनेंशियल सर्विस स्टॉक मार्केट में सोमवार को लिस्ट हो गई और सूचीबद्ध होने के दो दिन के अंदर कंपनी का शेयर 10 प्रतिशत तक लुढ़क गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 262 रुपये पर सूचीबद्ध होने के साथ कारोबार के अंत तक 248.90 रुपये पर किया। इंडेक्स फंड्स में बिकवाली दबाव के कारण जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

लोअर सर्किट में लगा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर

कंपनी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा और आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इसका स्टॉक 235.45 रुपये पर लोअर सर्किट में फंस गया।

दोपहर 13:15 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर Jio Financial Services का शेयर 5 फीसदी या 12.45 रुपये की गिरावट के साथ 236.45 रुपये पर लॉक हो गया। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) का शेयर सोमवार को बाजारों में सूचीबद्ध किया गया था। वित्तीय सेवा कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1.60 लाख करोड़ रुपये के करीब रहा।

Also Read: FPI Investment: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार में भरोसा बढ़ा, जून तिमाही में 20% ज्यादा शेयर खरीदे

दूसरी तरफ एलआईसी का शेयर 1.64 प्रतिशत या 10.70 रुपये बढ़कर 662.85 पर कारोबार कर रहा था।

First Published - August 22, 2023 | 1:37 PM IST

संबंधित पोस्ट