घरेलू इक्विटी शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की हिस्सेदारी चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 626 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई। मॉर्निंगस्टार ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
घरेलू इक्विटी बाजारों में अच्छे प्रदर्शन के साथ ही FPI की मजबूत शुद्ध लिवाली से बेहतर प्रदर्शन में मदद मिली। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय इक्विटी में FPI का निवेश मूल्य बढ़कर जून 2023 के अंत में 626 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो जून 2022 में 523 अरब डॉलर था। तिमाही आधार पर मार्च 2023 तिमाही में निवेश मूल्य 15 प्रतिशत बढ़ा।
Also read: INR vs USD: रुपये में नरमी जारी, 83.12 प्रति डॉलर के न्यू ऑल टाइम लो पर बंद
इसके साथ ही समीक्षाधीन तिमाही में भारतीय इक्विटी के बाजार पूंजीकरण में FPI की हिस्सेदारी बढ़कर 17.33 प्रतिशत हो गई। इससे पहले, मार्च तिमाही में FPI ने भारतीय इक्विटी से 3.2 अरब अमेरिकी डॉलर निकाले थे।