facebookmetapixel
H-1B, H-4 वीजा धारकों के लिए अलर्ट: भारत की यात्रा से पहले सोचें, अमेरिका लौटना हो सकता है मुश्किलशेयर बाजार में हड़कंप! ACC, ITC, Bata समेत 28 बड़े शेयर 52-हफ्ते के निचले स्तर परबाजार ऊंचाई पर है? फिर भी SIP करना सही है, रिसर्च ने खोली आंखेंSIP इनफ्लो पहली बार 31,000 करोड़ के पार, दिसंबर में भी फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेशकों ने जमकर लगाए पैसेIT सेक्टर के नतीजों पर बाजार की नजर; एक्सपर्ट ने बताए 2 शेयर, 30% तक मिल सकता है रिटर्न1 लाख डॉलर दो और देश ले लो? ग्रीनलैंड पर ट्रंप का चौंकाने वाला प्लानमोदी ने ट्रंप को फोन नहीं किया, इसलिए अटक गई भारत-अमेरिका ट्रेड डील32% तक की तेजी दिखा सकते हैं ये 5 शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- BUY करेंVi को मिली संजीवनी! AGR पेमेंट कई सालों के लिए टला, सालाना ₹124 करोड़ ही देने होंगे, शेयर में उछालAuto Stock पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, कहा- लॉन्च पाइपलाइन मजबूत, BUY का मौका

Jio Financial Services के शेयर में आज फिर लगा लोअर सर्किट, दो दिन में 10% लुढ़का

इससे पहले सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 265 रुपये में सूचीबद्ध हुआ कंपनी का शेयर 5 प्रतिशत गिरकर 251.75 रुपये पर बंद हुआ।

Last Updated- August 22, 2023 | 2:46 PM IST
Jio Financial Services valued at $20 billion after separation from RIL

स्टॉक मार्केट में हाल में लिस्ट हुए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के शेयर में गिरावट का सिलसिला जारी है। कंपनी के शेयर में मंगलवार के दौरान भी लोअर सर्किट लग गया और यह लॉक हो गया।

बता दें कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) का स्टॉक घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को सूचीबद्ध यानी लिस्ट हो गया था। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग का एक्सपर्ट्स समेत सभी निवेशकों को भी भारी इंतजार था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई फाइनेंशियल सर्विस फर्म जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर बीएसई सेंसेक्स पर 265 रुपये जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 262 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर की लिस्टिंग कंपनी के डिस्कवर्ड वेल्यू 261.85 रुपये से थोड़ा ज्यादा है।

Also Read: पहले ही दिन 5 प्रतिशत लुढ़का Jio Financial का शेयर, बन गई 34वीं सबसे बड़ी कंपनी

इससे पहले सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 265 रुपये में सूचीबद्ध हुआ कंपनी का शेयर 5 प्रतिशत गिरकर 251.75 रुपये पर बंद हुआ। एक्सचेंज पर जियो फाइनैंशियल के करीब 7.8 करोड़ शेयरों की खरीदफरोख्त हुई।

Jio Financial Services Shares में आज फिर लगा लोअर सर्किट

कंपनी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। दोपहर 14:25 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर Jio Financial Services का शेयर 5 फीसदी या 12.45 रुपये की गिरावट के साथ 236.45 रुपये पर लॉक हो गया। इसी के साथ मुकेश अंबानी की इस नयी कंपनी का शेयर लगातार दो दिन में 10 प्रतिशत फिसल गया।

बता दें कि पहले 10 दिन जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों को ट्रेड टू ट्रेड सेगमेंट में रखा जाएगा। इस बीच लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने हाल ही में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई Jio Financial Services में 6.66 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अलग हुई फाइनेंशियल सर्विस कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटर समूह (अंबानी परिवार) के पास कंपनी में 46 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Also Read: LIC ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में खरीदी 6.66 प्रतिशत हिस्सेदारी, करीब 2 प्रतिशत बढ़ा शेयर

First Published - August 22, 2023 | 2:46 PM IST

संबंधित पोस्ट