facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

Share Market Updates: शेयर बाजार ने की स्मार्ट रिकवरी, बैंकिंग, चुनिंदा IT और FMCG शेयरों में तेजी

Share Market Today: बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक समेत आज 38 कंपनियां जारी करेंगी अपना Q4 रिजल्ट

Last Updated- April 25, 2024 | 12:17 PM IST
Nifty50

Share Market Mid-Day Updates: इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने गुरुवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत नकारात्मक नोट पर की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 296.79 अंक गिरकर 73,556.15 पर आ गया। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 97.15 अंक गिरकर 22,305.25 पर आ गया। मगर दोपहर 12 बजे तक बैंकिंग और चुनिंदा IT और FMCG शेयरों में खरीदारी के दम पर बाजार ने स्मार्ट रिकवरी की।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 5.58 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 73,858.52 अंक पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में 4.80 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी फिलहाल 22,397.60 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट

Opening Bell: इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने गुरुवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत नकारात्मक नोट पर की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 296.79 अंक गिरकर 73,556.15 पर आ गया। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 97.15 अंक गिरकर 22,305.25 पर आ गया।

एक्सिस बैंक का शेयर 3 फीसदी चढ़ा

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से, एक्सिस बैंक ने Q4 में 7,129 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज करके 3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के शेयर लाभ में ट्रेड कर रहे हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 9 फीसदी गिरा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने के बाद बैंक के शेयर 9 फीसदी से अधिक गिरकर 1,673 रुपये पर आ गया। विश्लेषकों का रुख अब कोटक बैंक के शेयर पर मंदी का हो गया है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स के शेयर घाटे में ट्रेड कर रहे है।

शेयर बाजार के लाल निशान में खुलने की आशंका

भारतीय शेयर बाजार में 4 दिनों की तेजी के बाद हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को निवेशक मुनाफावसूली कर सकते हैं। इसके पीछे की वजह ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर रुझान है।

सुबह 08:20 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 22,355 के आसपास ट्रेड कर रहा था, जो निफ्टी50 से 50 अंकों के अंतर की संभावना का संकेत देता है।

आज इन कंपनियों के Q4 रिजल्ट पर रहेगी नजर

बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, शेफ़लर इंडिया, एसीसी, एम्फैसिस, कोरोमंडल इंटरनेशनल, लॉरस लैब्स, साइएंट, जय बालाजी इंडस्ट्रीज, हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, वेलस्पन लिविंग, जेनसर टेक्नोलॉजीज और टानला प्लेटफार्म समेत कई अन्य कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे आ सकते हैं।

ग्लोबल मार्केट पर एक नजर

कल रात, अमेरिकी बाजार सपाट नोट पर बंद हुए, लेकिन बाजार के बाद के कारोबार में वायदा में 1 प्रतिशत तक की गिरावट आई क्योंकि उम्मीद से कम रेवेन्यू गाइडेंस के कारण मेटा के शेयर 16 प्रतिशत तक लुढ़क गए।

गुरुवार अमेरिका में महत्वपूर्ण व्यापारिक सत्र होगा क्योंकि दिग्गज टेक कंपनियों की कमाई के अलावा निवेशकों की नजर जीडीपी डेटा पर भी रहेगी।

आज सुबह एशियाई बाजार में, जापान का निक्की 1 फीसदी से ज्यादा नीचे था। इसी तरह, ताइवान, कोस्पी और स्ट्रेट टाइम्स में भी लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई।

Also read: F&O expiry, Q4, Meta impact: 25 अप्रैल को इन फैक्टर्स से तय होगी Nifty की चाल

कल कैसी रही थी शेयर बाजार की चाल

पिछले सत्र में BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 114.49 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 73,852.94 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की बढ़त हासिल कर फिर से 74,000 के लेवल के पार निकल गया था। सेंसेक्स में कल 73,788.61 और 74,121.61 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 34.40 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी। निफ्टी दिन के अंत में 22,402.40 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी में कल 22,384.00 और 22,476.45 के रेंज में कारोबार हुआ।

First Published - April 25, 2024 | 9:02 AM IST

संबंधित पोस्ट