facebookmetapixel
बड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार2032 तक 3-नैनोमीटर चिप बनाएगा भारत, सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनने की हमारी तैयारी: वैष्णवरिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवाचीनी कंपनियों की एंट्री की आशंका से बिजली उपकरण कंपनियों के शेयरों में दबाव, दो दिन में भारी गिरावटPre IPO Placement में लौटा दम, 2025 में पिछले साल की तुलना में दोगुनी से ज्यादा रकम जुटाईक्विक कॉमर्स की जंग में इटर्नल आगे, जोखिम पर बेहतर रिटर्न के साथ बना ब्रोकरेज का पसंदीदा दांवGrok Controversy: एक्सपर्ट का दावा — ऐसे विषयों से निपटने के लिए अलग AI नियम बनाने की जरूरतNATO का गठन क्यों हुआ था और ट्रंप का ग्रीनलैंड पर जोर देना कैसे इस गठबंधन की परीक्षा ले रहा है?Q3 Results, US टैरिफ से लेकर महंगाई के आंकड़े तक; इस हफ्ते कौन से फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की दिशा?

फिर सुधरा सेंसेक्स; 34 अंक की उछाल

Last Updated- December 08, 2022 | 5:08 AM IST

सेसेक्स के कारोबार में उतार-चढ़ाव का रुख बरकरार है। बहरहाल 12 बजकर 52 मिनट पर सेंसेक्स 34 अंकों की बढ़त के साथ 8729 अंकों पर पहुंच गया।


गौरतलब है कि सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत उछाल के साथ हुई। मसलन सेंसेक्स 73 अंकों की बढ़त के साथ 8768 अंकों पर खुला। थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स 8828 अंकों पर पहुंच कर कारोबारी दिन के उच्च्तम स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।

हालांकि इसके बाद सेंसेक्स में आयी तेजी में गिरावट आयी और बीएसई सूचकांक 8658 अंकों पर पहुंच कर कारोबारी दिन के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया। इसप्रकार सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव का रुख जारी है। इस दौरान स्टरलाइट के शेयरों में करीबन 6 फीसदी की उछाल दर्ज की गयी और इसके शेयर भाव 217 रुपये पर पहुंच गये।

विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 3 फीसदी की मजबूती आयी और इसके शेयर भाव क्रमशः 236 रुपये, 330 रुपये व 860 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा करीबन 2 फीसदी की तेजी के साथ भारती एयरटेल और रिलायंस के शेयर भाव 638 रुपये व 1089 रुपये पर पहुंच गये।

डीएलएफ, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी और ओएनजीसी के शेयरों में भी तेजी का रुख रहा। इनके शेयरों में 1 फीसदी तक मजबूती आयी और यह क्रमशः 191 रुपये, 137 रुपये, 1363 रुपये व 692 रुपये पर पहुंच गये। जबकि 4 फीसदी की कमजोरी के साथ मारुति और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर भाव क्रमशः 514 रुपये व 266 रुपये पर आ गये।

रिलायंस कम्युनिकेशंस और हिंडाल्को के शेयरों में करीबन 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी और यह 190 रुपये व 50 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा इंफोसिस और टाटा स्टील करीबन 2.5 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 1153 रुपये व 148 रुपये पर पहुंच गये।

साथ ही टाटा पॉवर और रैनबैक्सी के शेयरों में भी 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी और इनके शेयर भाव 640 रुपये व 201 रुपये पर आ गये। इस दौरान सेंसेक्स में लुढ़कने वाले शेयरों का बोलबाला रहा। कुल 1930 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1213 गिरे, 661 बढ़े और 56 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published - November 26, 2008 | 12:58 PM IST

संबंधित पोस्ट