facebookmetapixel
विश्व हृदय दिवस 2025: अब सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, युवाओं को भी हार्ट अटैक का खतराIRCTC Ticket Booking: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट₹30,000 करोड़ के बंपर ऑर्डर से चमकेगा Defence PSU स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ₹490 तक भरेगा उड़ानएयरपोर्ट फ्रेमवर्क को उड़ान से पहले झटकाOctober Bank Holidays List: त्योहारी मौसम में बैंक बंद! जानें कब-कब रहेगी छुट्टी; देखें RBI की हॉलिडे लिस्टकेबल एंड वायर सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, दमदार ग्रोथ आउटलुक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिशउत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातें

बैंक, रियलिटी और एफएमसीजी सेक्टर में बिकवाली का दबाव

Last Updated- December 05, 2022 | 9:10 PM IST

शेयर बाजार में गुरुवार को भी भारी उतार चढ़ाव जारी रहा। सुबह सेंसेक्स 36 अंक गिरकर 15,755 के स्तर पर खुला।


लेकिन खरीदारी का तगड़ा समर्थन पाकर सेंसेक्स 15,954 के स्तर पर जा पहुंचा था, करीब 200 अंक ऊपर लेकिन ये तेजी बरकरार न रह सकी और बैंकिंग, एफएमसीजी, रियालिटी और टेलिकॉम शेयरों की कमजोरी से बाजार आखिर 95 अंक लुढ़क कर 15,695 के स्तर पर बंद हुआ।


जबकि निफ्टी भी 14 अंक गिरकर 4733 के स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मालकैप के शेयरों में भी खरीदारी का समर्थन देखने को मिला।इंडेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही उनमें आईसीआईसीआई बैंक और रैनबैक्सी 4-4 फीसदी गिरकर क्रमश: 801 और 451 रुपए पर  बंद हुए जबकि एचडीएफसी 3.7 फीसदी गिरकर 1326 रुपए पर बंद हुआ।


इसके अलावा जेपी एसोसिएट्स 3 फीसदी गिरकर 213 पर रहा जबकि भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनीलीवर और रिलायंस कम्युनिकेशन 2.5-2.5 फीसदी गिरकर क्रमश: 799, 238 और 484 रुपए पर बंद हुए। स्टेट बैंक और इंफोसिस भी करीब 2-2 फीसदी कमजोर होकर 1662 और 1453 के स्तर पर बंद हुए।


डीएलएफ और सिपला में भी 1.5-1.5 फीसदी की गिरावट रही और ये क्रमश: 600 और 214 रुपए पर बंद हुए। टाटा मोटर्स, विप्रो और एचडीएफसी भी 1 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 624,407 और 2381 रुपए पर बंद हुए।


इंडेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही उनमें रिलायंस एनर्जी 6.5 फीसदी चढ़कर 1253 रुपए पर पहुंच गया जबकि टीसीएस 2.8 फीसदी चढ़कर 901 पर और रिलायंस 2 फीसदी की मजबूती लेकर 2468 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा एल ऐंड टी और अंबुजा सीमेन्ट 1.5-1.5 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 2678 और 122 रुपए पर बंद हुए जबकि टाटा स्टील में 1 फीसदी की मजबूती आ गई।


सेक्टरों की बात करें तो बैंकेक्स 3 फीसदी कमजोर होकर 7951.60 पर बंद हुआ जबकि ऑटो इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरकर 4403.12 अंकों पर, एफएमसीजी सेक्टर 0.5 फीसदी गिरकर 2349.74 पर और आईटी इंडेक्स 0.7 फीसदी गिरकर 3676.63 अंकों पर बंद हुआ।


जबकि कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.2 फीसदी चढ़कर 12,899.13 पर, मेटल इंडेक्स 0.6 फीसदी मजबूत होकर 13854.95 अंकों पर, ऑयल ऐंड गैस 1.5 फीसदी बढ़कर 10726.74 पर और पावर इंडेक्स 0.6 फीसदी की मजबूती लेकर 3100.03 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में कुल 2717 शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें से 1686 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि 956 शेयर कमजोर होकर बंद हुए और 75 स्टॉक्स में कोई बदलाव नहीं आया।


टर्नओवर के मामले में रिलायंस सबसे ऊपर रहा और इसमें कुल 375 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ, इसके अलावा रिलायंस पेट्रोलियम में 360.80 करोड़, ऑर्किड केमिकल्स में 224 करोड़, रिलायंस एनर्जी में 206.40 करोड़ और रिलायंल कैपिटल में 205.60 करोड़ का कारोबार हुआ।


सबसे ज्यादा वॉल्यूम रिलायंस पेट्रोलियम का रहा जिसमें 2.04 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, इसके अलावा सीता श्री फूड्स में 1.91 करोड़ शेयरों का, रिलायंस नैचुरल में 1.65 करोड़, ऑर्किड केमिकल्स में 98.72 लाख और आईएफसीआई में 95.92 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published - April 10, 2008 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट