facebookmetapixel
अमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

SECI IPO: सरकारी कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की एक-दो साल में IPO लाने की योजना

SECI का शेयर बाजारों में लिस्ट होना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए निविदा जारी करने हेतु नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की नोडल एजेंसी है

Last Updated- September 20, 2024 | 6:23 PM IST
ACME Solar

SECI IPO: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) अगले एक या दो साल में धन जुटाने के लिए सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाएगी। इस पहल का मकसद देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को बढ़ाना है।

SECI के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आर पी गुप्ता ने कहा कि 500 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) के लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है और यह हासिल किया जाएगा। भारत ने 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, “लेकिन हमें 2030 से आगे के बारे में सोचना होगा। साल 2047 तक बिजली की मांग 2,000 गीगावाट होगी।” भारत में 207 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता है और 500 गीगावाट का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 2030 तक प्रतिवर्ष कम से कम 50 गीगावाट क्षमता जोड़ने की आवश्यकता है।

Also read: RBI ने गोल्ड लोन बिजनेस से हटाया बैन; IIFL Finance के शेयरों ने भरा फर्राटा, 7% से ज्यादा चढ़े

गुप्ता ने कहा, “हम अगले एक या दो साल में सूचीबद्ध होना चाहेंगे।” इस साल मई में देश की अधिकतम बिजली मांग लगभग 250 गीगावाट के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है। SECI का शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए निविदा जारी करने हेतु नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की नोडल एजेंसी है। गुप्ता ने कहा कि SECI नवीकरणीय क्षेत्र में विस्तार के लिए अन्य देशों की सहायता भी करेगी।

First Published - September 20, 2024 | 6:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट