facebookmetapixel
Infosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ खुले, इन्फोसिस और जेबीएम ऑटो उछले50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चा

RBI ने गोल्ड लोन बिजनेस से हटाया बैन; IIFL Finance के शेयरों ने भरा फर्राटा, 7% से ज्यादा चढ़े

IIFL Finance shares rally: BSE पर, आईआईएफएल फाइनेंस के शेयर 7.37 प्रतिशत की उछाल के साथ 530.75 रुपये पर बंद हुआ।

Last Updated- September 20, 2024 | 6:05 PM IST
RBI lifts ban on gold loan business; IIFL Finance shares hit high, rose more than 7% RBI ने गोल्ड लोन बिजनेस से हटाया बैन; IIFL Finance के शेयरों ने भरा फरार्टा, 7% से ज्यादा चढ़े

IIFL Finance shares rally: फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट सर्विस देने वाली कंपनी आईआईएफएल फाइनेंस के शेयरों में शुक्रवार, 20 सितंबर, 2024 को शानदार तेजी देखी गई। आज के कारोबार में कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए। आईआईएफएल फाइनेंस के शेयरों में उछाल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा कंपनी के गोल्ड लोन बिजनेस पर प्रतिबंध हटाने के बाद आया।

IIFL Finance के शेयरों में जोरदार तेजी, MCap भी बढ़ा

BSE पर, आईआईएफएल फाइनेंस के शेयर 7.37 प्रतिशत की उछाल के साथ 530.75 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 13.39 प्रतिशत बढ़कर 560.50 रुपये पर पहुंच गया था। इस शेयर का 52 सप्ताह का हाई 683.78 रुपये है।

NSE पर, कंपनी के शेयर 6.15 प्रतिशत चढ़कर 526.50 रुपये पर पहुंच गए। इंट्रा-डे में शेयर 13 प्रतिशत बढ़कर 560.60 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का बाजार मूल्यांकन (MCap) 1,548.91 करोड़ रुपये बढ़कर 22,516.66 करोड़ रुपये हो गया।

मात्रा के संदर्भ में, दिन के दौरान बीएसई पर कंपनी के 16.40 लाख शेयरों और एनएसई पर 451.97 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

RBI ने गोल्ड लोन बिजनेस से हटाया बैन

आईआईएफएल फाइनेंस ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 सितंबर 2024 की अपनी सूचना के माध्यम से आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड (“कंपनी”) के गोल्ड लोन बिजनेस पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटा लिया है।”

कंपनी पर केंद्रीय बैंक ने ये प्रतिबंध 4 मार्च, 2024 को लगाए गए थे, जिसने आईआईएफएल फाइनेंस को अपने किसी भी गोल्ड लोन को मंजूरी देने, वितरित करने, आवंटित करने/प्रतिभूतिकरण करने/बेचने से रोक दिया था।

हम उच्चतम अनुपालन मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध- IIFL Finance

आईआईएफएल फाइनेंस ने एक बयान में कहा, “RBI का निर्णय तुरंत प्रभावी है और कंपनी को सभी प्रासंगिक कानूनों और विनियमों के अनुपालन में गोल्ड लोन की मंजूरी, वितरण, आवंटन, प्रतिभूतिकरण और बिक्री फिर से शुरू करने की अनुमति देता है।

आईआईएफएल फाइनेंस ने आगे कहा, “कंपनी उच्चतम अनुपालन मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करना जारी रखेगी कि उठाए गए सुधारात्मक कदम टिकाऊ बने रहें।”

Also read: Closing Bell: शेयर बाजार में तूफानी तेजी; Sensex 1,360 अंक चढ़कर पहली बार 84 हजार के पार, Nifty भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

IIFL Finance की फाइनेंशियल हेल्थ

आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड भारत में एक विविध गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, जो होम लोन, गोल्ड लोन, बिजनेस लोन और माइक्रोफाइनेंस सहित कई उत्पादों में विशेषज्ञता रखती है।

FY24 तक, कंपनी ने प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति (AUM) लगभग 76,700 करोड़ रुपये है, जो FY20 में 37,900 करोड़ रुपये थी। वर्तमान में कंपनी 4,800 शाखाओं का संचालन करती है, जो FY20 में 2,300 थीं।

80 लाख से अधिक ग्राहक आधार के साथ, आईआईएफएल विशेष रूप से होम लोन, गोल्ड लोन और माइक्रो फाइनेंस के साथ विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में मजबूत पकड़ रखती है।

First Published - September 20, 2024 | 6:05 PM IST

संबंधित पोस्ट