facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: भाजपा की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, दो उपमुख्यमंत्रियों, छह मंत्रियों के नामInfosys को मिला ₹14,000 करोड़ का ऑर्डर, NHS के लिए बनाएगी नया वर्कफोस मैनजमेंट सिस्टमICICI Prudential Life Q2FY26 Result: मुनाफा 18% बढ़कर ₹296 करोड़ हुआ, नेट प्रीमियम आय भी बढ़ीसुप्रीम कोर्ट ने अदाणी को संपत्तियां बेचने के लिए सहारा की याचिका पर केंद्र सरकार और सेबी से जवाब मांगासंवत 2082 में म्युचुअल फंड निवेशक क्या करें? निवेश जारी रखें या बना लें दूरी  CGHS के नए रेट लागू! जानें कैसे मिलेगा फायदा और क्या बदलाDiwali Stock Picks: पोर्टफोलियो को रोशन करेंगे ये 8 दमदार स्टॉक्स, मिल सकता है 120% तक धमाकेदार रिटर्न2025 के अंत तक और सस्ता होगा क्रूड ऑयल! एनालिस्ट ने बताया WTI का अगला टारगेटअदाणी और गूगल मिलकर बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा AI हब, विजाग में निवेश 15 अरब डॉलरGST फ्री होने के बाद बीमा बाजार में तगड़ा उछाल, Policybazaar पर हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस की डिमांड दोगुनी

SEBI, NSE और BSE को 80 लाख रुपये जुर्माना भरने का आदेश, डिमैट खाते गलत तरीके से फ्रीज करने पर कोर्ट की कार्रवाई

यह मामला खास है क्योंकि कोर्ट या ट्रिब्यूनल द्वारा रेगुलेटर पर जुर्माना लगाने के मामले बहुत ही कम होते हैं।

Last Updated- August 28, 2024 | 6:28 PM IST
NSE

बॉम्बे हाई कोर्ट ने सेबी (SEBI), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई पर 80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना इसलिए लगाया गया क्योंकि उन्होंने एक मुंबई के निवासी और उनके विदेश में रहने वाले बेटे के डीमैट खातों को गलती से प्रमोटर मानकर गलत तरीके से फ्रीज कर दिया था।

यह मामला खास है क्योंकि कोर्ट या ट्रिब्यूनल द्वारा रेगुलेटर पर जुर्माना लगाने के मामले बहुत ही कम होते हैं।

सेबी ने 2017 में श्रेणुज एंड कंपनी के खिलाफ नियमों के उल्लंघन के आरोप में आदेश जारी किया था, जिसके बाद प्रदीप मेहता और उनके बेटे नील मेहता के डिमैट खाते फ्रीज कर दिए गए थे।

प्रदीप मेहता और नील मेहता ने इस आदेश के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने अदालत में बताया कि वे कंपनी के संचालन में कभी भी शामिल नहीं थे और न ही प्रबंधन में उनकी कोई भूमिका रही है, यहां तक कि सलाहकार के तौर पर भी वे कंपनी में शामिल नहीं रहे। इस मामले में, नील मेहता के ससुर श्रेणुज एंड कंपनी के मुख्य प्रमोटर थे।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि याचिकाकर्ता किसी भी प्रकार से श्रेणुज से जुड़े नहीं थे, न ही प्रमोटर के रूप में और न ही किसी अन्य क्षमता में। इसलिए, उन्हें श्रेणुज के किसी भी दोष के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, और उनके डिमैट खाते फ्रीज करने का कोई औचित्य नहीं था।

अदालत ने सेबी के आदेश को अवैध और असंवैधानिक घोषित करते हुए मेहता और उनके बेटे को उनके डिमैट खातों में रखे सभी शेयरों का लेन-देन करने की अनुमति दे दी। अदालत ने सेबी और एक्सचेंजों, एनएसई और बीएसई, को निर्देश दिया कि वे बेटे को 50 लाख रुपये और पिता को 30 लाख रुपये की राशि दो सप्ताह के भीतर भुगतान करें।

अदालत ने अपने फैसले में कहा, “यह मामला अत्यधिक गंभीर है और यह दिखाता है कि याचिकाकर्ता के डिमैट खाते को फ्रीज करने का निर्णय एकतरफा और लापरवाह तरीके से लिया गया। जो अधिकारी इस तरह का कदम उठाने के लिए जिम्मेदार थे, उन्होंने बिना सही ढंग से विचार किए यह कार्रवाई की है।”

First Published - August 28, 2024 | 6:28 PM IST

संबंधित पोस्ट