facebookmetapixel
Market This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफा

SEBI ने FPI के लिए निवेश खुलासे की लिमिट बढ़ाई, नए चेयरमैन के नेतृत्व में लिए कई बड़े फैसले

यह फैसला मुंबई में हुई SEBI बोर्ड मीटिंग में लिया गया जो कि नए चेयरमैन तुहिन कांत पांडे के नेतृत्व में पहली मीटिंग थी।

Last Updated- March 24, 2025 | 6:37 PM IST
Tuhin Kanta Pandey

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के लिए ग्रैन्युलर ओनरशिप डिस्क्लोजर की सीमा को बढ़ा दिया है। अब तक यह सीमा ₹25,000 करोड़ थी, जिसे बढ़ाकर ₹50,000 करोड़ कर दिया गया है। यानी अब जिन FPI का निवेश ₹50,000 करोड़ से ज़्यादा होगा, उन्हें अपने मालिकाना हक से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी देनी होगी। SEBI का मानना है कि इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और निवेशकों पर अनुपालन का बोझ भी कम होगा।

यह फैसला मुंबई में हुई SEBI बोर्ड मीटिंग में लिया गया जो कि नए चेयरमैन तुहिन कांत पांडे के नेतृत्व में पहली मीटिंग थी।

और क्या-क्या फैसले हुए?

  • SEBI ने सिर्फ FPI के नियमों में ही बदलाव नहीं किया, बल्कि कई और अहम फैसले लिए:
  • AIFs (ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स) के लिए डेट सिक्योरिटीज में निवेश करने के नियम आसान किए गए।
  • मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (MIIs) में पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर्स (PID) और सीनियर अफसरों की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव किए गए।
  • इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और रिसर्च एनालिस्ट्स के लिए फीस कलेक्शन के नियमों में भी थोड़ी राहत दी गई।

कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट पर हाई लेवल कमिटी बनेगी

SEBI ने यह भी फैसला लिया है कि बोर्ड और उसके सीनियर अधिकारियों में हितों के टकराव (Conflict of Interest) को लेकर मौजूदा नियमों की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए एक हाई लेवल कमिटी (HLC) बनाई जाएगी, जिसमें अनुभवी और विशेषज्ञ लोग शामिल होंगे। यह कमिटी अगले तीन महीनों में अपनी सिफारिशें देगी, जिन्हें SEBI बोर्ड के सामने रखा जाएगा। SEBI का कहना है कि इस कदम से पारदर्शिता, जवाबदेही और नैतिकता के उच्च मानक कायम रहेंगे।

First Published - March 24, 2025 | 6:33 PM IST

संबंधित पोस्ट