facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

Saraswati Saree Depot IPO: साड़ी बेचने वाली कंपनी का आ रहा आईपीओ,जानिए पूरी डिटेल

प्रमोटर ग्रुप में तेजस दुल्हानी, अमर दुल्हानी, शेवकराम दुल्हानी, सुजानदास दुल्हानी, तुषार दुल्हानी और निखिल दुल्हानी इसका हिस्सा हैं, जो ओएफएस में शेयर बेच रहे हैं।

Last Updated- October 02, 2023 | 9:41 AM IST
IPO

Saraswati Saree Depot IPO: महाराष्ट्र की साड़ी बनाने वाली कंपनी सरस्वती साड़ी डिपो (Saraswati Saree Depot) अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आ रही है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को अपना ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है।

आईपीओ के साइज की बात करें तो इसमें 72.45 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर ग्रुप द्वारा 35.55 लाख शेयरों का ऑफर फोर सेल (OFS) शामिल है।

प्रमोटर ग्रुप में तेजस दुल्हानी, अमर दुल्हानी, शेवकराम दुल्हानी, सुजानदास दुल्हानी, तुषार दुल्हानी और निखिल दुल्हानी इसका हिस्सा हैं, जो ओएफएस में शेयर बेच रहे हैं। यूनिस्टोन कैपिटल को इश्यू का मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है।

Saraswati Saree Depot कंपनी का बिजनेस

कंपनी साड़ियों के अलावा, कुर्तियां, ड्रेस मटीरियल, ब्लाउज के पीस, लहंगा और बॉटम्स सहित महिलाओं के अन्य कपड़ों का होलसेल बिजनेस भी करती है। हालांकि कंपनी का 90 फीसदी से अधिक कारोबार साड़ियों की बिक्री से ही चलता है। मार्च FY23 को समाप्त वर्ष में कंपनी ने 15,000 से अधिक यूनिक कस्टमर को सर्विस दी। वहीं इसकी प्रोडक्ट कैटलॉग में 3,00,000 से अधिक अगल-अलग SKU (स्टॉक कीपिंग यूनिट्स) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Azad Engineering IPO: इंजीनियरिंग कंपनी का आ रहा है IPO, निवेश से पहले जानें जरूरी डिटेल्स

600 करोड़ का कारोबार

कंपनी की वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो कंपनी ने वित्त वर्ष 2013 में बिक्री में 600 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया। ऑपरेशन से आय बढ़कर 601.9 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2022 में 549.6 करोड़ रुपये थी। नेट प्रॉफिट इसी अवधि में 12.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 22.97 करोड़ रुपये हो गया।

ये भी पढ़ें- Karnika Industries IPO: ओपन हुआ कपड़ा बनाने वाली कंपनी का आईपीओ,निवेश से पहले जानें पूरी डिटेल

First Published - October 2, 2023 | 9:41 AM IST

संबंधित पोस्ट