facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Saraswati Saree Depot IPO: साड़ी बेचने वाली कंपनी का आ रहा आईपीओ,जानिए पूरी डिटेल

प्रमोटर ग्रुप में तेजस दुल्हानी, अमर दुल्हानी, शेवकराम दुल्हानी, सुजानदास दुल्हानी, तुषार दुल्हानी और निखिल दुल्हानी इसका हिस्सा हैं, जो ओएफएस में शेयर बेच रहे हैं।

Last Updated- October 02, 2023 | 9:41 AM IST
IPO

Saraswati Saree Depot IPO: महाराष्ट्र की साड़ी बनाने वाली कंपनी सरस्वती साड़ी डिपो (Saraswati Saree Depot) अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आ रही है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को अपना ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है।

आईपीओ के साइज की बात करें तो इसमें 72.45 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर ग्रुप द्वारा 35.55 लाख शेयरों का ऑफर फोर सेल (OFS) शामिल है।

प्रमोटर ग्रुप में तेजस दुल्हानी, अमर दुल्हानी, शेवकराम दुल्हानी, सुजानदास दुल्हानी, तुषार दुल्हानी और निखिल दुल्हानी इसका हिस्सा हैं, जो ओएफएस में शेयर बेच रहे हैं। यूनिस्टोन कैपिटल को इश्यू का मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है।

Saraswati Saree Depot कंपनी का बिजनेस

कंपनी साड़ियों के अलावा, कुर्तियां, ड्रेस मटीरियल, ब्लाउज के पीस, लहंगा और बॉटम्स सहित महिलाओं के अन्य कपड़ों का होलसेल बिजनेस भी करती है। हालांकि कंपनी का 90 फीसदी से अधिक कारोबार साड़ियों की बिक्री से ही चलता है। मार्च FY23 को समाप्त वर्ष में कंपनी ने 15,000 से अधिक यूनिक कस्टमर को सर्विस दी। वहीं इसकी प्रोडक्ट कैटलॉग में 3,00,000 से अधिक अगल-अलग SKU (स्टॉक कीपिंग यूनिट्स) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Azad Engineering IPO: इंजीनियरिंग कंपनी का आ रहा है IPO, निवेश से पहले जानें जरूरी डिटेल्स

600 करोड़ का कारोबार

कंपनी की वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो कंपनी ने वित्त वर्ष 2013 में बिक्री में 600 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया। ऑपरेशन से आय बढ़कर 601.9 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2022 में 549.6 करोड़ रुपये थी। नेट प्रॉफिट इसी अवधि में 12.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 22.97 करोड़ रुपये हो गया।

ये भी पढ़ें- Karnika Industries IPO: ओपन हुआ कपड़ा बनाने वाली कंपनी का आईपीओ,निवेश से पहले जानें पूरी डिटेल

First Published - October 2, 2023 | 9:41 AM IST

संबंधित पोस्ट