facebookmetapixel
पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ीYear Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत

Azad Engineering IPO: इंजीनियरिंग कंपनी का आ रहा है IPO, निवेश से पहले जानें जरूरी डिटेल्स

आजाद इंजीनियरिंग एयरोस्पेस और डिफेस, एनर्जी और ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री में ग्लोबल ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEMs) की सप्लाई करती है।

Last Updated- October 02, 2023 | 8:42 AM IST
Sri Lotus Developers IPO

इंजीनियरिंग कंपनी, आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering IPO) का आईपीओ आने वाला है। कंपनी ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के माध्यम से 740 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को अपना ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिया है।

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक इस आईपीओ में 240 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर और निवेशकों द्वारा 500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ऑफ फोर सेल (OFS) शामिल है।

ये भी पढ़ें-IPO की संख्या पिछले 16 साल में सबसे ज्यादा, सौदों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 2.2 गुना ज्यादा

OFS की बात करें तो इसमें प्रमोटर राकेश चोपदार द्वारा 170 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री, पीरामल स्ट्रक्चर्ड क्रेडिट अपॉर्चुनिटीज फंड द्वारा 280 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर और डीएमआई फाइनेंस द्वारा 50 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।

शुक्रवार को दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर 

कंपनी ने शुक्रवार को ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया, जिसके अनुसार फ्रेश इश्यू से जो आय होगी उसका इस्तेमाल कंपनी के कैपिटल एक्सपेंडिचर, कर्ज के भुगतान और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Karnika Industries IPO: ओपन हुआ कपड़ा बनाने वाली कंपनी का आईपीओ,निवेश से पहले जानें पूरी डिटेल

Azad Engineering के बारे में

आजाद इंजीनियरिंग अपने क्वालिफाइड प्रोडक्ट लाइन्स के प्रमुख मैन्युफैक्चरर्स में से एक है जो एयरोस्पेस और डिफेस, एनर्जी और ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री में ग्लोबल ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEMs) की सप्लाई करती है। आजाद इंजीनियरिंग के ग्राहकों में जनरल इलेक्ट्रिक, हनीवेल इंटरनेशनल इंक, मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सीमेंस एनर्जी, ईटन एयरोस्पेस और मैन एनर्जी सॉल्यूशंस एसई शामिल हैं। कंपनी की वित्तीय सेहत की बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2020 में 124 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2023 में 251.7 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें कंपाउंडएनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 27 फीसदी है।

First Published - October 2, 2023 | 8:42 AM IST

संबंधित पोस्ट