facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

Sanstar IPO: 90-95 रुपये के प्राइस बैंड पर खुला IPO, दांव लगाने की है योजना तो डिटेल्स पढ़ना मत भूलना

सनस्टार आईपीओ के एप्लिकेशन के लिए मिनिमम लॉट साइज 150 शेयर है। इस आधार पर रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए मिनिमम 14,250 रुपये का निवेश करना होगा।

Last Updated- July 20, 2024 | 12:32 PM IST
Brokerages bullish on Waaree Energies IPO: GMP up 100%; should you bid? Waaree Energies के IPO पर ब्रोकरेज बुलिश, GMP 100% से ऊपर; दांव लगाएं या नहीं? एक्सपर्ट्स दे रहे सलाह…

Sanstar IPO Open today: प्लांट बेस्ड प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सनस्टार लिमिटेड (Sanstar Limited) का आईपीओ दांव लगाने के लिए खुल गया है। कंपनी के आईपीओ के लिए निवशक 23 जुलाई तक बोली लगा सकेंगे।

Sanstar IPO प्राइस बैंड

सनस्टार लिमिटेड का आईपीओ (Sanstar IPO) दांव लगाने के लिए 19 जुलाई को खुल गया। निवेशक 23 जुलाई तक इस आईपीओ के लिए बोली लगा सकते है। प्लांट बेस्ड स्पेशल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ने अपने 510 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए प्राइस बैंड 90-95 रुपये तय किया है।

कंपनी अपने आईपीओ के तहत 4.18 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। इसमें शेयरहोल्डर्स के 1.19 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल हैं। प्राइस बैंड के अपर एंड सनस्टार लिमिटेड के आईपीओ का आकार 510.15 करोड़ रुपये आंका गया है।

मिनिमम 14,250 रु का करना होगा निवेश

सनस्टार आईपीओ के एप्लिकेशन के लिए मिनिमम लॉट साइज 150 शेयर है। इस आधार पर रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए मिनिमम 14,250 रुपये का निवेश करना होगा।

सनस्टार आईपीओ जीएमपी आज (Sanstar IPO GMP Today)

सनस्टार आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 37 रुपये के भाव पर चल रहा है। 95 रुपये के अपर एन्ड पर सनस्टार आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग 132 रुपये बनती है। इसका मतलब है कि सनस्टार लिमिटेड का आईपीओ लिस्टिंग पर अपने निवेशकों को 38.95 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन दे सकता है।

कब लिस्ट होगा सनस्टार आईपीओ (Sunstar IPO Listing Date)

सनस्टार आईपीओ के लिए अलॉटमेंट को बुधवार, 24 जुलाई, 2024 को फाइनल रूप दिए जाने की उम्मीद है। सनस्टार आईपीओ बीएसई, एनएसई (NSE) पर लिस्ट होगा। कंपनी के शेयर 26 जुलाई (शुक्रवार) को लिस्ट हो सकते हैं।

क्या करती है सनस्टार लिमिटेड?

बता दें कि सनस्टार लिमिटेड देश में फ़ूड, पशु पोषण और औद्योगिक इस्तेमाल के लिए प्लांड बेस्ड स्पेशल प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी के प्रोडक्‍ट्स न सिर्फ एशिया बल्कि अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया, और मिडिल ईस्ट अफ्रीका समेत 45 से ज्‍यादा देशों में एक्सपोर्ट होते हैं।

फंड्स का क्या करेगी कंपनी ?

इश्यू से मिलने वाली कुल इनकम में से 181.55 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की अपने धुले प्लांट के विस्तार के लिए कैपिटल खर्च आवश्यकता को पूरा करने के लिए किया करेगी। इसके अलावा लोन चुकाने के लिए 100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया जाएगा जबकि कुछ पैसा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा।

First Published - July 19, 2024 | 9:08 AM IST

संबंधित पोस्ट