facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Sadhna Broadcast case: अरशद वारसी, उनकी पत्नी और भाई को SEBI ने भेजा नया कारण बताओ नोटिस

Sadhna Broadcast case: यूट्यूब चैनलों के जरिये साधना साधना ब्रॉडकास्ट के शेयर में हेरफेर का मामला

Last Updated- February 23, 2024 | 10:55 PM IST
अरशद वारसी, उनकी पत्नी और भाई को SEBI ने भेजा नया कारण बताओ नोटिस, SEBI sent new show cause notice to Arshad Warsi, his wife and brother

Sadhna Broadcast case: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने यूट्यूब चैनलों के जरिये साधना ब्रॉडकास्ट (एसबीएल) के शेयर में हेरफेर के मामले में अ​भिनेता अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेटी वारसी, भाई इकबाल वारसी और प्रबंधक आहुति मिस्त्री को नया कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कारण बताओ नोटिस में सेबी ने 61 इकाइयों के नाम लिए हैं, जिनमें प्रवर्तक समूह एसबीएल की इकाइयां भी शामिल हैं। इन पर गलत तरीके से 59.77 करोड़ रुपये का लाभ हासिल करने का आरोप है।

दिसंबर 2023 में जारी नोटिस के जरिये बाजार नियामक ने वारसी द्वारा हासिल अवैध रकम का आंकड़ा संशो​धित कर 29.43 लाख रुपये से बढ़ाकर 41.7 लाख रुपये कर दिया। उनकी पत्नी द्वारा गलत तरीके से कमाए गए धन का आंकड़ा संशो​धित कर 50.35 लाख रुपये किया गया है जब​कि प्रबंधक मिस्त्री के लिए यह करीब 57.83 लाख रुपये है।

बाजार नियामक ने मनीष मिश्रा के साथ की गई व्हाट्सऐप चैट सौंप दी है। मनीष मिश्रा ने शेयरों के बारे में गलत जानकारियां फैलाने के लिए यूट्यूब चैनलों का परिचालन किया था। नोटिस में कहा गया है, ‘मनीष मिश्रा ने अरशद वारसी, मारिया गोरेटी और इकबाल वारसी के बैंक खातों में शुरुआत में 25-25 लाख रुपये की राशि जमा की थी।’ इस संबंध में वारसी को भेजे गए ईमेल संदेशों का जवाब नहीं मिला है।

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वारसी परिवार ने कारण बताओ नोटिस को कोई जवाब दिया है या नहीं। वारसी दंपती को पिछले साल मार्च में प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) से राहत मिली थी। पंचाट ने तब दंपती को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबं​धित करने वाले सेबी के आदेश को खारिज कर दिया था और कथित तौर पर गलत तरीके से कमाई गई रकम का 50 प्रतिशत हिस्सा एस्क्रो अकाउंट में जमा करने का निर्देश दिया था। पंचाट ने सेबी को यह जांच 6 महीने के अंदर पूरी करने का निर्देश दिया था।

First Published - February 23, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट