facebookmetapixel
वंदे भारत एक्सप्रेस में अब स्लीपर कोच, यात्रियों के आराम और सुविधा का पूरा रखा जाएगा ख्यालदूसरी तिमाही में इन्फोसिस ने 8,203 लोगों को नियुक्त किया, बढ़े कर्मचारीअक्टूबर में 7 IPO ने निवेश बैंकरों को दिए ₹600 करोड़, LG और टाटा कैपिटल से सबसे अ​धिक कमाईजेप्टो ने जुटाए 45 करोड़ डॉलर, 7 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जुटाई गई रकमShare Market: शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 862 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,585 के पारइंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 58 प्रतिशत बढ़कर 1,226 करोड़ रुपये हुआHDFC Life ने सरकार को दिया आश्वासन, GST कटौती के बावजूद ग्राहकों को सभी लाभ मिलेंगे!खनन मंत्रालय ने जारी किया राज्य खनन तत्परता सूचकांक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात टॉप 3 मेंInfosys Q2FY26 Result: लाभ 13.2% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, बढ़ाया आय का अनुमानRBI के पहलों से सीमा पार भुगतान में लागत घटेगी और व्यापार में तेजी आएगी: संजय मल्होत्रा

Sadhna Broadcast case: अरशद वारसी, उनकी पत्नी और भाई को SEBI ने भेजा नया कारण बताओ नोटिस

Sadhna Broadcast case: यूट्यूब चैनलों के जरिये साधना साधना ब्रॉडकास्ट के शेयर में हेरफेर का मामला

Last Updated- February 23, 2024 | 10:55 PM IST
अरशद वारसी, उनकी पत्नी और भाई को SEBI ने भेजा नया कारण बताओ नोटिस, SEBI sent new show cause notice to Arshad Warsi, his wife and brother

Sadhna Broadcast case: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने यूट्यूब चैनलों के जरिये साधना ब्रॉडकास्ट (एसबीएल) के शेयर में हेरफेर के मामले में अ​भिनेता अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेटी वारसी, भाई इकबाल वारसी और प्रबंधक आहुति मिस्त्री को नया कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कारण बताओ नोटिस में सेबी ने 61 इकाइयों के नाम लिए हैं, जिनमें प्रवर्तक समूह एसबीएल की इकाइयां भी शामिल हैं। इन पर गलत तरीके से 59.77 करोड़ रुपये का लाभ हासिल करने का आरोप है।

दिसंबर 2023 में जारी नोटिस के जरिये बाजार नियामक ने वारसी द्वारा हासिल अवैध रकम का आंकड़ा संशो​धित कर 29.43 लाख रुपये से बढ़ाकर 41.7 लाख रुपये कर दिया। उनकी पत्नी द्वारा गलत तरीके से कमाए गए धन का आंकड़ा संशो​धित कर 50.35 लाख रुपये किया गया है जब​कि प्रबंधक मिस्त्री के लिए यह करीब 57.83 लाख रुपये है।

बाजार नियामक ने मनीष मिश्रा के साथ की गई व्हाट्सऐप चैट सौंप दी है। मनीष मिश्रा ने शेयरों के बारे में गलत जानकारियां फैलाने के लिए यूट्यूब चैनलों का परिचालन किया था। नोटिस में कहा गया है, ‘मनीष मिश्रा ने अरशद वारसी, मारिया गोरेटी और इकबाल वारसी के बैंक खातों में शुरुआत में 25-25 लाख रुपये की राशि जमा की थी।’ इस संबंध में वारसी को भेजे गए ईमेल संदेशों का जवाब नहीं मिला है।

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वारसी परिवार ने कारण बताओ नोटिस को कोई जवाब दिया है या नहीं। वारसी दंपती को पिछले साल मार्च में प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) से राहत मिली थी। पंचाट ने तब दंपती को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबं​धित करने वाले सेबी के आदेश को खारिज कर दिया था और कथित तौर पर गलत तरीके से कमाई गई रकम का 50 प्रतिशत हिस्सा एस्क्रो अकाउंट में जमा करने का निर्देश दिया था। पंचाट ने सेबी को यह जांच 6 महीने के अंदर पूरी करने का निर्देश दिया था।

First Published - February 23, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट