facebookmetapixel
दिसंबर 2025 में भारत की खुदरा महंगाई 1.66% पर पहुंची, सब्जियां, दालें व मसालों की बढ़ी कीमतें बनी वजहक्या आपके क्रेडिट रिपोर्ट में ‘SMA’ दिख रहा है? समझें ये चेतावनी क्या है और स्कोर कितना गिर सकता हैShriram AMC ने लॉन्च किया नया मनी मार्केट फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; जानें क्या है इस फंड की खासियतTCS Q3FY26 Results: Q3 में मुनाफा 14% गिरकर ₹10,657 करोड़ पर पहुंचा, पर आमदनी में 5% की बढ़ोतरीBudget 2026: रेल इंफ्रा, EPC कंपनियों को मिल सकती है सौगात; RVNL, IRFC, RITES, IRCON जैसे चुनिंदा स्टॉक्स पर रखें नजरडोमिनोज से लेकर टाइटन तक: सुस्ती के दौर में भी ये 6 शेयर बने ब्रोकरेज की पहली पसंदBudget 2026: सुपर-रिच पर टैक्स बढ़ाना हो सकता है उल्टा, विशेषज्ञों की चेतावनीभारत-अमेरिका ट्रेड डील पर अगली बातचीत 13 जनवरी को, लगातार संपर्क में दोनों देश: अमेरिकी राजदूतSIP का नया रिकॉर्ड बना तो ब्रोकरेज ने 3 ‘बिग बेट’ चुन लिए- आपकी लिस्ट में हैं क्या?PM Kisan 22th Installment: किसानों के बैंक खातों में कब आएगी अगली किस्त?

एफपीओ की घोषणा के बाद रुचि सोया में 20 फीसदी की उछाल

Last Updated- December 11, 2022 | 8:45 PM IST

रुचि सोया इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार को 20 फीसदी के अपर सर्किट को छू गया जब कंपनी ने अगले हफ्ते 4,300 करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) पेश करने की योजना का ऐलान किया।
कंपनी के शेयर का कारोबार 964 रुपये पर हुआ, जिससे पतंजलि आयुर्वेद की अगुआई वाली फर्म का मूल्यांकन 28,530 करोड़ रुपये हो गया।
स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में रुचि सोया ने कहा है कि उसका एफपीओ 24 मार्च से 28 मार्च के बीच खुला रहेगा। एफपीओ की पेशकश 25 फीसदी न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता की अनिवार्यता पूरी करने के लिए हो रही है। रुचि सोया में अभी प्रवर्तक की हिस्सेदारी 98.9 फीसदी है।
कंपनी ने जून 2021 में सेबी के पास विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराया था और अगस्त 2021 में कंपनी को बाजार नियामक की अनुमति मिल गई।
यह एफपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का होगा और प्रवर्तक अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेेंगे। एक प्रेस विज्ञप्ति में रुचि सोया ने  कहा कि एफपीओ के बाद प्रवर्तक हिस्सेदारी घटकर 81 फीसदी रह सकती है जबकि सार्वजनिक शेयरधारिता बढ़कर 19 फीसदी पर पहुंच सकती है।
रुचि सोया की शेयर बिक्री जुलाई 2020 में येस बैंक की शेयर बिक्री के बाद पहला अहम एफपीओ होगा। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि निवेशकों को आकर्षित करने की खातिर कंपनी को एफपीओ की कीमत मौजूदा बाजार भाव से 10-15 फीसदी कम रखना होगा। रुचि सोया देश में ब्रांडेड पाम तेल के क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 12 फीसदी है।

First Published - March 14, 2022 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट