रुचि सोया इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार को 20 फीसदी के अपर सर्किट को छू गया जब कंपनी ने अगले हफ्ते 4,300 करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) पेश करने की योजना का ऐलान किया।
कंपनी के शेयर का कारोबार 964 रुपये पर हुआ, जिससे पतंजलि आयुर्वेद की अगुआई वाली फर्म का मूल्यांकन 28,530 करोड़ रुपये हो गया।
स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में रुचि सोया ने कहा है कि उसका एफपीओ 24 मार्च से 28 मार्च के बीच खुला रहेगा। एफपीओ की पेशकश 25 फीसदी न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता की अनिवार्यता पूरी करने के लिए हो रही है। रुचि सोया में अभी प्रवर्तक की हिस्सेदारी 98.9 फीसदी है।
कंपनी ने जून 2021 में सेबी के पास विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराया था और अगस्त 2021 में कंपनी को बाजार नियामक की अनुमति मिल गई।
यह एफपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का होगा और प्रवर्तक अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेेंगे। एक प्रेस विज्ञप्ति में रुचि सोया ने कहा कि एफपीओ के बाद प्रवर्तक हिस्सेदारी घटकर 81 फीसदी रह सकती है जबकि सार्वजनिक शेयरधारिता बढ़कर 19 फीसदी पर पहुंच सकती है।
रुचि सोया की शेयर बिक्री जुलाई 2020 में येस बैंक की शेयर बिक्री के बाद पहला अहम एफपीओ होगा। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि निवेशकों को आकर्षित करने की खातिर कंपनी को एफपीओ की कीमत मौजूदा बाजार भाव से 10-15 फीसदी कम रखना होगा। रुचि सोया देश में ब्रांडेड पाम तेल के क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 12 फीसदी है।
