facebookmetapixel
Pre-budget Meet: विकसित भारत के लिए राज्यों का जोर, फंडिंग में समानता और निवेश बढ़ाने की अपीलUpcoming IPOs: निवेशक पैसा रखें तैयार! अगले हफ्ते आएंगे कुल 6 IPOs, लिस्टिंग पर भी रहेगी नजरTATA Group की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को तोहफा: डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सVirat Kohli ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड, बने भारत के पांचवें सबसे बड़े ODI योद्धाGST में छूट से बदला कवरेज मार्केट: जीवन बीमा कंपनियों पर बढ़ा दबाव, पर जनरल इंश्योरेंस को मिला सहाराMarket Cap: निवेशकों की चिंता बढ़ी, टॉप-10 में से 7 कंपनियों को भारी नुकसानFY26 में फिस्कल डेफिसिट पर सरकार की मजबूत पकड़, 4.4% से बेहतर रह सकता है आंकड़ा: PwCCar Loan EMI Calculator: 10 लाख की कार खरीदने का सपना? जानें आपकी सैलरी के हिसाब से कितना मिलेगा लोन!Grok controversy: X ने मानी गलती, महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिया भरोसाIran Protest: ईरान में विरोध का तीसरा सप्ताह, सड़कों पर खौफनाक संघर्ष; मौतों का आंकड़ा बढ़ा

एफपीओ की घोषणा के बाद रुचि सोया में 20 फीसदी की उछाल

Last Updated- December 11, 2022 | 8:45 PM IST

रुचि सोया इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार को 20 फीसदी के अपर सर्किट को छू गया जब कंपनी ने अगले हफ्ते 4,300 करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) पेश करने की योजना का ऐलान किया।
कंपनी के शेयर का कारोबार 964 रुपये पर हुआ, जिससे पतंजलि आयुर्वेद की अगुआई वाली फर्म का मूल्यांकन 28,530 करोड़ रुपये हो गया।
स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में रुचि सोया ने कहा है कि उसका एफपीओ 24 मार्च से 28 मार्च के बीच खुला रहेगा। एफपीओ की पेशकश 25 फीसदी न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता की अनिवार्यता पूरी करने के लिए हो रही है। रुचि सोया में अभी प्रवर्तक की हिस्सेदारी 98.9 फीसदी है।
कंपनी ने जून 2021 में सेबी के पास विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराया था और अगस्त 2021 में कंपनी को बाजार नियामक की अनुमति मिल गई।
यह एफपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का होगा और प्रवर्तक अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेेंगे। एक प्रेस विज्ञप्ति में रुचि सोया ने  कहा कि एफपीओ के बाद प्रवर्तक हिस्सेदारी घटकर 81 फीसदी रह सकती है जबकि सार्वजनिक शेयरधारिता बढ़कर 19 फीसदी पर पहुंच सकती है।
रुचि सोया की शेयर बिक्री जुलाई 2020 में येस बैंक की शेयर बिक्री के बाद पहला अहम एफपीओ होगा। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि निवेशकों को आकर्षित करने की खातिर कंपनी को एफपीओ की कीमत मौजूदा बाजार भाव से 10-15 फीसदी कम रखना होगा। रुचि सोया देश में ब्रांडेड पाम तेल के क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 12 फीसदी है।

First Published - March 14, 2022 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट