facebookmetapixel
भारत के नए उप राष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरें

खुदरा कारोबार से बाजार को मिलेगी ताकत: संदीप नायक

Centrum GalaxC संप​त्ति वृद्धि, प्रबंधन, बचत और सुरक्षा के लिए योजनाएं मुहैया कराने के लिए संप​त्ति प्रबंध, बीमा और बैंकिंग में सेंट्रम ग्रुप की दक्षता का लाभ उठाएगा

Last Updated- August 27, 2023 | 11:13 PM IST
Retail trading volumes likely to bolster market momentum: SANDEEP NAYAK CEO-Retail Centrum Broking

कई समस्याओं की वजह से बाजार की चाल सुस्त पड़ती दिख रही है। सेंट्रम ब्रोकिंग में रिटेल के मुख्य कार्या​धिकारी संदीप नायक ने पुनीत वाधवा के साथ फोन पर हुई बातचीत में बताया कि भले ही कुछ निवेशकों ने वित्त वर्ष 2024 में अब तक नियमित तौर पर मुनाफावसूली की है, लेकिन वे अपने दीर्घाव​धि एसआईपी के साथ जुड़े हुए हैं जिससे उनमें उतार-चढ़ाव का प्रबंधन करने की क्षमता और परिपक्वता का पता चलता है। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश:

वित्त वर्ष 2024 के शेष हिस्से में ब्रोकिंग उद्योग का परिदृश्य कैसा रहने की संभावना है? क्या आप बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच रिटेल कारोबार प्रभावित होने की आशंका देख रहे हैं?

वित्त वर्ष 2024 के पहले चार महीनों के दौरान कैश बाजार के कारोबार में सालाना आधार पर 15.6 प्रतिशत की वृद्धि और वायदा एवं विकल्प (एफऐंडओ) बाजार में एक साल पहले की तुलना में 6.1 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। यह रुझान शेष महीनों में भी बने रहने की संभावना है, क्योंकि वै​श्विक चुनौतियों के बीच भारत का मजबूत आ​र्थिक प्रदर्शन बरकरार है। निवेशकों ने वित्त वर्ष 2024 में लगातार मुनाफावसूली की है, लेकिन वे अपने दीर्घाव​धि एसआईपी के साथ बने हुए हैं, जिससे उनमें उतार-चढ़ाव का प्रभावी तरीके से प्रबंधन करने क क्षमता का संकेत मिलता है। नकदी बाजार में करीब 1 करोड़ सक्रिय निवेश और एफऐंडओ बाजार में करीब 40 लाख निवेशकों के साथ रिटेल कारोबार से मौजूदा बाजार धारणा को गति मिलने की संभावना है।

आपके ब्रोकरेज व्यवसाय के लिए डिजिटल/मोबाइल प्रिंट कितना महत्वपूर्ण है? आपकी विस्तार योजनाएं क्या हैं?

हम अपनी डिजिटल पेशकश ‘सेंट्रम गैलेक्ससी’ को पेश कर रहे हैं, जो एक संपूर्ण डिजिटल फाइनैं​शियल प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म को डिजिटल प्रेमी जेनरेशन वाई और जेनरेशन जेड को ध्यान में रखकर पेश किया जा रहा है। सेंट्रम गैलेक्ससी संप​त्ति वृद्धि, प्रबंधन, बचत और सुरक्षा के लिए योजनाएं मुहैया कराने के लिए संप​त्ति प्रबंध, बीमा और बैंकिंग में सेंट्रम ग्रुप की दक्षता का लाभ उठाएगा। यह ट्रेडिंग और बैंक खातों के बीच कोष स्थानांतरण सुगम बनाने के लिए 3-इन-1 प्रस्ताव की भी पेशकश करेगा।

क्या आप मानते हैं कि भारतीय वित्तीय ढांचा ट्रेडिंग डेट (टी-डेट) सेटलमेंट फ्रेमवर्क की मदद करने में सक्षम है?

टी-डेट निपटान की शुरुआत परिवर्तनकारी और सही दिशा में उठाया गया कदम साबित हो सकती है। देश में घरेलू भुगतान ढांचा वै​श्विक तौर पर श्रेष्ठ समझा जाता है, जिसमें इम्मिडिएट पेमेंट सर्विस, नैशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर, रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस शामिल हैं। जहां घरेलू सौदे करने में कोई बड़ी चुनौती पैदा नहीं हो सकती है, लेकिन विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए काम कर रहे कस्टोडियन द्वारा पूंजी के रकम के अंतरराष्ट्रीय आदान-प्रदान के लिए फॉरेन एक्सचेंज रेग्युलेशन ऐक्ट और फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट ऐक्ट को ध्यान में रखते हुए समान दिन निपटान को आसान बनाना जरूरी होगा। जब यह ढांचा मजबूत बन जाएगा, तो टी-डेट निपटान 12-18 महीने में आसान हो सकता है।

क्या आपके संस्थागत ग्राहक भारतीय बाजारों के बारे में ज्यादा सतर्क हो गए हैं?

वै​श्विक बाजार अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बड़ी तेजी से जूझ रहे हैं। शुरू में बाजार अनुमान था कि अमेरिकी दरें चरम को छू चुकी हैं और शून्य के आसपास से 5 प्रतिशत पर पहुंचने के बारे में अमेरिकी फेड के बयानों से पु​ष्टि नहीं हुई है। फेड ने शुरू में मुद्रास्फीति की निरंतरता को अस्थायी के तौर पर कम आंका, जिससे ब्याज दरों के समायोजन में विलंब हुआ। फेड ने अब बेहद सतर्क और डेटा-केंद्रित रुख अपनाया है तथा ब्याज दर की राह के बारे में कोई आगामी अनुमान बताने से परहेज किया है। इससे बाजारों में अनि​श्चितता है।

क्या मूल्यांकन से चुनौती पैदा हुई है?

निफ्टी कंपनियों के लिए वित्त वर्ष 2024 की अप्रैल-जून मिताही में नतीजों से मजबूत वृद्धि का पता चला। अगले दो वर्षों के दौरान 15-18 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर के अनुमान से बाजार धारणा को मजबूत बनाया है। 2024-25 में 29 गुना तक के मूल्यांकन और 1.3 गुना के पीई-वृद्धि अनुपात के साथ, भारतीय बाजार आकर्षक मूल्य की पेशकश कर रहा है।

क्या बाजार पिछले कुछ महीनों में बुनियादी आधार के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़े हैं?

महामारी के बाद, भारत में आ​र्थिक सुधार शानदार रहा। 6 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि, शानदार जीएसटी संग्रह और मजबूत प्रत्यक्ष कर राजस्व वसूली से आ​र्थिक सुधार को मदद मिली। हालांकि मुद्रास्फीति के 7 प्रतिशत से ऊपर बने रहने और अगस्त के शुरू में मॉनसून में सुस्ती से चिंता बनी हुई थी। फिर भी, वै​श्विक संदर्भ में भारत की ​स्थिति अनुकूल है।

First Published - August 27, 2023 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट