facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएं

Result preview: सीमेंट कंपनियों के लिए मार्च तिमाही दमदार रहने की उम्मीद

Result preview: विश्लेषकों का कहना है कि मार्च तिमाही में मार्जिन एक साल पहले के मुकाबले मजबूत रह सकता है लेकिन तिमाही आधार पर दबाव देखा जा सकता है।

Last Updated- April 12, 2024 | 10:49 PM IST
Cement Stocks

विश्लेषकों का मानना है कि जनवरी-मार्च 2024 की तिमाही सीमेंट क्षेत्र के लिए असाधारण रही है। जहां कीमतों में वृद्धि सामान्य बात है, वहीं बिक्री में वृद्धि के बावजूद सीमेंट कीमतें औसत तौर पर घटी हैं। विश्लेषकों का कहना है कि मार्च तिमाही में मार्जिन एक साल पहले के मुकाबले मजबूत रह सकता है लेकिन तिमाही आधार पर दबाव देखा जा सकता है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल, नुवामा और ऐंटीक को अपने कवरेज वाली कंपनियों के लिए एबिटा एक साल पहले से 19 से 28 प्रतिशत के दायरे में बढ़ने का अनुमान है। इसी तरह बिक्री भी 8-10 प्रतिशत के दायरे में बढ़ने की संभावना है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उन्हें वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में उद्योग की बिक्री 6-7 प्रतिशत के बीच बढ़ने की संभावना है जो वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में 9 प्रतिशत रही। उनका मानना है कि कंपनियों के हिसाब से बात की जाए तो अंबुजा सीमेंट्स और जेके सीमेंट 15 प्रतिशत के साथ सर्वा​धिक बिक्री वृद्धि दर्ज करेंगी।

नुवामा के विश्लेषकों का कहना है, ‘ऐतिहासिक तौर पर चौथी तिमाही बिक्री वृद्धि के लिहाज से इस उद्योग के लिए मजबूत तिमाही मानी जाती है क्योंकि कीमतें दायरे में बनी रहती हैं। हालांकि होड़ तेजी के कारण पूरे देश में कीमतें तिमाही आधार पर 5 प्रतिशत तक घट गईं।’

नुवामा का मानना है कि कम आधार के कारण सीमेंट कंपनियों के मार्जिन में सुधार होगा, लेकिन तिमाही आधार पर प्रत्येक में 200 आधार अंक तक की गिरावट आएगी। ऐंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के विश्लेषकों को भी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में समान रुझान बने रहने का अनुमान है।

उनका कहना है, ‘तिमाही आधार पर औसत एबिटा/प्रति टन 100 रुपये प्रति टन तक घट सकता है, हालांकि सालाना आधार पर यह 150 रुपये प्रति टन सुधरकर 1,070 रुपये पर पहुंच सकता है।’

उनका कहना है कि कम प्रा​प्तियों की भरपाई परिचालन दक्षता के लाभ और कम ईंधन लागत से हो सकती है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि बाजार दिग्गज अल्ट्राटेक सीमेंट अपनी बिक्री में 11 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करेगी और उसका प्रति टन एबिटा एक साल पहले के 1,049 रुपये के मुकाबले मामूली बढ़कर 1,069 रुपये पर रहेगा। सीमेंट कंपनियों ने अप्रैल से वि​भिन्न बाजारों के लिए कीमत वृद्धि की घोषणा की है।

नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘सीमेंट कीमतें सितंबर-अक्टूबर 2023 में हुई कीमत वृद्धि के बाद पांच महीने तक लगातार नीचे बनी रहीं। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही को मजबूत अव​धि समझे जाने के बावजूद तिमाही आधार पर प्रा​प्तियां 5 प्रतिशत घटने का अनुमान है।’विश्लेषकों का मानना है कि अप्रैल में कीमत वृद्धि की घोषणाओं से इस उद्योग को राहत मिलेगी।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का मानना है कि बड़ी क्षमता वृद्धि की वजह से कीमतों में उतार-चढ़ाव रह सकता है। कंपनी के अनुसार भारत में चार प्रमुख सीमेंट निर्माताओं द्वारा वित्त वर्ष 2025 में 4 करोड़ टन से ज्यादा क्षमता जोड़े जाने की संभावना है।

First Published - April 12, 2024 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट