Reddit IPO: सबसे पुरानी सोशल मीडिया कंपनियों में से एक रेडिट (Reddit) आज से पब्लिक होने वाली है। कंपनी ने अपने आईपीओ की कीमत 34 डॉलर प्रति शेयर रखी है। रेडिट स्टॉक प्रतीक RDDT के तहत न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (New York Stock Exchange) में आज से कारोबार शुरू करेगी। AFP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेडिट के आईपीओ का मूल्य लगभग 6.4 अरब डॉलर है।
हाल ही में समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि रेडिट के आईपीओ को चार से पांच गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था। निवेशकों ने इस सोशल मीडिया कंपनी में रुचि दिखाई थी। हालांकि, रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया था कि, डेब्यू के बाद अमेरिकी बाजार में इसके शानदार प्रदर्शन की गारंटी नहीं है। ओवर-सब्सक्रिप्शन ने संकेत दिया कि रेडिट को अपने आईपीओ की प्राइस बैंड कम से कम 31 से 34 डॉलर प्रति शेयर रखने की उम्मीद है।
कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अपनी फाइलिंग में कहा था कि वह 31 से 34 डॉलक के बीच कीमत पर 15.2 मिलियन शेयर जारी करेगी। Airbnb और Rivian जैसे व्यवसायों के नक्शेकदम पर चलने हुए, Reddit ने अपने IPO शेयरों का लगभग 8 फीसदी मॉडरेटर और हाई-रैंकिंग यूजर्स के लिए आरक्षित किया है, जिन्हें “Redditors” कहा जाता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, रेडिट ने अमेरिकी नियामकों को दी सूचना में बताया कि प्लेटफॉर्म पर औसतन 73 मिलियन दैनिक उपयोगकर्ता और 267 मिलियन मासिक उपयोगकर्ता रजिस्ट्रर्ड हैं। इनमें से ज्यादातर अमेरिका से है।
Also read: केंद्र सरकार को बड़ा झटका! SC ने PIB की ‘फैक्ट चैक’ यूनिट स्थापित करने संबंधी नोटिफिकेशन पर लगाई रोक
कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया कि OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन (Sam Altman) के पास Reddit Inc. में एक बड़ी हिस्सेदारी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैम ऑल्टमैन के पास रेडिट में लगभग 8.7 फीसदी हिस्सा है। इसमें 7,89,456 क्लास ए शेयर और 1.14 करोड़ क्लास बी शेयर शामिल हैं।
रेडिट का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर एडवांस मैगज़ीन पब्लिशर्स इंक है, जो न्यू हाउस फैमिली पब्लिशिंग अंपायर (Newhouse family publishing empire) का हिस्सा है, जिसके पास लगभग एक तिहाई वोटिंग शक्ति है। रेडिट के आईपीओ से सैम अल्टमैन को मोटी कमाई होने की उम्मीद है। बता दें कि सैम अल्टमैन का रेडिट से पुराना रिश्ता है। उन्होंने लगभग एक सप्ताह तक रेडिट में सीईओ की भूमिका भी संभाली थी।