facebookmetapixel
Share Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोन

Reddit IPO: अमेरिकी बाजार में आज होगा रेडिट का डेब्यू, शेयर प्राइस 34 डॉलर, OpenAI के सीईओ का लगा है पैसा

Reddit IPO: OpenAI के सीईओ Sam Altman के पास Reddit Inc. में लगभग 8.7 फीसदी हिस्सा है। इसमें 7,89,456 क्लास ए शेयर और 1.14 करोड़ क्लास बी शेयर शामिल हैं।

Last Updated- March 21, 2024 | 3:47 PM IST
अमेरिकी बाजार में आज होगा रेडिट का डेब्यू, शेयर प्राइस 34 डॉलर, OpenAI के सीईओ का लगा है पैसा, Reddit IPO: Reddit will debut in the US market today, share price is $34, OpenAI CEO has invested money

Reddit IPO: सबसे पुरानी सोशल मीडिया कंपनियों में से एक रेडिट (Reddit) आज से पब्लिक होने वाली है। कंपनी ने अपने आईपीओ की कीमत 34 डॉलर प्रति शेयर रखी है। रेडिट स्टॉक प्रतीक RDDT के तहत न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (New York Stock Exchange) में आज से कारोबार शुरू करेगी। AFP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेडिट के आईपीओ का मूल्य लगभग 6.4 अरब डॉलर है।

Reddit के IPO को मिला चार से पांच गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन

हाल ही में समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि रेडिट के आईपीओ को चार से पांच गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था। निवेशकों ने इस सोशल मीडिया कंपनी में रुचि दिखाई थी। हालांकि, रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया था कि, डेब्यू के बाद अमेरिकी बाजार में इसके शानदार प्रदर्शन की गारंटी नहीं है। ओवर-सब्सक्रिप्शन ने संकेत दिया कि रेडिट को अपने आईपीओ की प्राइस बैंड कम से कम 31 से 34 डॉलर प्रति शेयर रखने की उम्मीद है।

Reddit इश्यू करेगी 15.2 मिलियन शेयर

कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अपनी फाइलिंग में कहा था कि वह 31 से 34 डॉलक के बीच कीमत पर 15.2 मिलियन शेयर जारी करेगी। Airbnb और Rivian जैसे व्यवसायों के नक्शेकदम पर चलने हुए, Reddit ने अपने IPO शेयरों का लगभग 8 फीसदी मॉडरेटर और हाई-रैंकिंग यूजर्स के लिए आरक्षित किया है, जिन्हें “Redditors” कहा जाता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, रेडिट ने अमेरिकी नियामकों को दी सूचना में बताया कि प्लेटफॉर्म पर औसतन 73 मिलियन दैनिक उपयोगकर्ता और 267 मिलियन मासिक उपयोगकर्ता रजिस्ट्रर्ड हैं। इनमें से ज्यादातर अमेरिका से है।

Also read: केंद्र सरकार को बड़ा झटका! SC ने PIB की ‘फैक्ट चैक’ यूनिट स्थापित करने संबंधी नोटिफिकेशन पर लगाई रोक

Reddit के IPO से में लगा है OpenAI के सीईओ का पैसा

कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया कि OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन (Sam Altman) के पास Reddit Inc. में एक बड़ी हिस्सेदारी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैम ऑल्टमैन के पास रेडिट में लगभग 8.7 फीसदी हिस्सा है। इसमें 7,89,456 क्लास ए शेयर और 1.14 करोड़ क्लास बी शेयर शामिल हैं।

रेडिट का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर एडवांस मैगज़ीन पब्लिशर्स इंक है, जो न्यू हाउस फैमिली पब्लिशिंग अंपायर (Newhouse family publishing empire) का हिस्सा है, जिसके पास लगभग एक तिहाई वोटिंग शक्ति है। रेडिट के आईपीओ से सैम अल्टमैन को मोटी कमाई होने की उम्मीद है। बता दें कि सैम अल्टमैन का रेडिट से पुराना रिश्ता है। उन्होंने लगभग एक सप्ताह तक रेडिट में सीईओ की भूमिका भी संभाली थी।

First Published - March 21, 2024 | 3:47 PM IST

संबंधित पोस्ट