facebookmetapixel
Gold, Silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई से फिसली, सोना की कीमतों में भी नरमीकैश और डेरिवेटिव ब्रोकरेज पर सेबी की कैंची, ब्रोकर्स अब क्या करेंगे?₹30 में 4 किमी सफर, दिल्ली में लॉन्च होने जा रही है भारत टैक्सी; ओला-उबर की बढ़ी टेंशन!ट्रंप ने किया ‘वॉरियर डिविडेंड’ का ऐलान, 14.5 लाख सैन्य कर्मियों को एकमुश्त मिलेंगे 1,776 डॉलरKSH International IPO: अब तक 28% भरा इश्यू, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं; ग्रे मार्केट ये दे रहा इशारा77% तक रिटर्न देने को तैयार ये Realty Stock! ब्रोकरेज ने कहा- नए शहरों में विस्तार से तेजी की उम्मीदCAFE-3 मानकों पर विवाद अब PMO तक पहुंचा, JSW MG और Tata Motors ने उठाया मुद्दाPaytm पर खतरे की घंटी! Infosys और Britannia पर दांव लगाने की सलाह, चेक करें टारगेट्स, स्टॉप-लॉसStocks to Watch today: HCLTech से लेकर Tata Motors और Paytm तक, गुरुवार को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजरचुनाव से पहले बिहार की तिजोरी पर भारी बोझ, घाटा तीन गुना बढ़ा

रिलायंस (RIL) के Q3 नतीजों को लेकर क्या कह रहे हैं दुनियाभर के एक्सपर्ट, पढ़ें

जुलाई-सितंबर की अवधि में आरआईएल का संयुक्त लाभ सालाना आधार पर 4.8 फीसदी घटकर 16,563 करोड़ रुपये रहा था।

Last Updated- January 26, 2025 | 9:24 PM IST
Reliance AGM 2025

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुख्य कारोबार एक बार फिर दिसंबर 2024 की तिमाही में तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज की आय को नीचे खींच सकता है। विश्लेषकों का ऐसा मानना है। मुकेश अंबानी प्रवर्तित कंपनी की आय को लेकर अनुमान यह है कि एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले एबिटा के स्तर पर या तो यह स्थिर रहेगा या फिर मामूली गिरावट आएगी।

ब्लूमबर्ग की रायशुमारी में सात विश्लेषकों ने अनुमान जताया है कि कंपनी का संयुक्त राजस्व 2.37 लाख करोड़ रुपये रहेगा। छह विश्लेषकों को उम्मीद है कि शुद्ध समायोजित आय वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 18,940 करोड़ रुपये रहेगी। आरआईएल तीन मुख्य कारोबारों का परिचालन करती है – ओ2सी (जिसमें रिफाइनिंग, ईंधन रिटेलिंग और पेट्रोकेमिकल शामिल है) और दो उपभोक्ता कारोबार खुदरा व दूरसंचार।

नुवामा के विश्लेषकों ने 7 जनवरी की रिपोर्ट में कहा है कि जियो (दूरसंचार) और खुदरा से आय के कारण आरआईएल के संयुक्त एबिटा में तिमाही आधार पर सुधार हो सकता है। हालांकि सालाना आधार पर एबिटा 1.5 फीसदी घटने का अनुमान है, जिसकी वजह ओ2सी का कमजोर प्रदर्शन है। नुवामा को कमजोर रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल में नरमी के चलते ओ2सी कारोबार के एबिटा में 10 फीसदी गिरावट की आशंका है।

2 जनवरी को येस सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने एक रिपोर्ट में कहा था कि आरआईएल के खुदरा कारोबार का एबिटा वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने का अनुमान है जिसे लगातार विस्तार और उपभोक्ताओं की मजबूत मांग का फायदा मिलेगा। लिहाजा यह कुल लाभ में योगदान करेगा।

मॉर्गन स्टैनली के विश्लेषकों का भी ऐसा ही मानना है। उनका कहना है कि हमें रिलायंस की आय व एबिटा में तिमाही आधार पर 4 फीसदी की बढ़ोतरी, लेकिन सालाना आधार पर यह सपाट रहने का अनुमान है क्योंकि दूरसंचार टैरिफ में बढ़ोतरी और वैश्विक ईंधन बाजार में सख्ती का लाभ पर असर होगा। रिपोर्ट के अनुसार आरआईएल अपने रिटेल फ्लोर स्पेस को तर्कसंगत बना रही है और खुदरा क्षेत्र का एबिटा सालाना आधार पर सपाट रह सकता है।

जुलाई-सितंबर की अवधि में आरआईएल का संयुक्त लाभ सालाना आधार पर 4.8 फीसदी घटकर 16,563 करोड़ रुपये रहा था। येस सिक्योरिटीज के मुताबिक आरआईएल का कर पश्चात लाभ एक साल पहले की इशी अवधि के मुकाबले 3 फीसदी तक मामूली बढ़ सकता है। लेकिन नुवामा और मॉर्गन स्टैनली को इस दौरान कर बाद लाभ सालाना आधार पर 4.9 फीसदी घटने की आशंका है।

गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषकों को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 25 की अंतिम तिमाही में संयुक्त एबिटा पर दबाव बना रहेगा। 9 जनवरी की रिपोर्ट में गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषकों ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में कमजोरी और खुदरा वृद्धि में ज्यादा सुस्ती की भरपाई दूरसंचार क्षेत्र की मजबूत आय से हो जाएगी।

रिपोर्ट में हो गया खुलासा, कितना कमाएंगी Adani Group की ये कंपनियां, revenue, EBITA,net margin सब बता दिया

रिलायंस (RIL) के लिए सोना उगलने वाली जामनगर रिफाइनरी को लेकर आई बड़ी खबर..

RIL Q3: पढ़िए, क्या कहा Mukesh Ambani ने Q3 रिजल्ट जारी करते हुए

RIL Q3 Results: आ गए रिलायंस के तिमाही रिजल्ट, कितना रेवेन्यू, कितना मुनाफा; जानें विस्तार से…

 

Reliance (RIL) Q3 पर वर्ल्ड-क्लास 15 ब्रोकरेज फर्म्स के Analysis का महाकवरेज

 

 

 

First Published - January 9, 2025 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट