facebookmetapixel
AI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट‘2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा’, मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदीकोल इंडिया की सभी सब्सिडियरी कंपनियां 2030 तक होंगी लिस्टेड, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया निर्देशभारत में डायग्नॉस्टिक्स इंडस्ट्री के विस्तार में जबरदस्त तेजी, नई लैब और सेंटरों में हो रहा बड़ा निवेशजवाहर लाल नेहरू पोर्ट अपनी अधिकतम सीमा पर पहुंचेगा, क्षमता बढ़कर 1.2 करोड़ TEU होगीFDI लक्ष्य चूकने पर भारत बनाएगा निगरानी समिति, न्यूजीलैंड को मिल सकती है राहतपारेषण परिसंपत्तियों से फंड जुटाने को लेकर राज्यों की चिंता दूर करने में जुटी केंद्र सरकार2025 में AI में हुआ भारी निवेश, लेकिन अब तक ठोस मुनाफा नहीं; उत्साह और असर के बीच बड़ा अंतरवाहन उद्योग साल 2025 को रिकॉर्ड बिक्री के साथ करेगा विदा, कुल बिक्री 2.8 करोड़ के पारमुंबई एयरपोर्ट पर 10 महीने तक कार्गो उड़ान बंद करने का प्रस्वाव, निर्यात में आ सकता है बड़ा संकट

बहुत ज्यादा वृद्धि की उम्मीद से भाव बढ़ते गए: रामदेव अग्रवाल

रामदेव अग्रवाल ने कहा, अगर कंपनियां आय वृद्धि दर्ज करने में नाकाम रहती हैं तो गुणक नीचे आएंगे

Last Updated- September 03, 2024 | 9:08 PM IST
Raamdeo Agrawal

शेयर बाजारों में कीमतों की ऊंचाई, खास तौर से स्मॉल व मिडकैप क्षेत्र में, की वजह बहुत ज्यादा आय वृद्धि की उम्मीद के कारण है। यह कहना है मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के चेयरमैन और सह-संस्थापक रामदेव अग्रवाल का। उन्होंने कहा कि अगर ये उम्मीदें पूरी नहीं हुईं तो मल्टीपल यानी गुणकों के नीचे आने का खतरा है।

उन्होंने कहा कि इक्विटी बाजार में ज्यादा रकम की उपलब्धता का एक असर यह है कि उद्यमियों को कारोबार के विस्तार के लिए इक्विटी पूंजी की उपलब्धता चिंता का मसला नहीं है। उन्होंने कहा कि असली समस्या मांग की है। अग्रवाल के मुताबिक इक्विटी बाजार में खुदरा रकम का प्रवाह समय के साथ बढ़ेगा और म्युचुअल फंड उद्योग को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अकेले इक्विटी म्युचुअल फंड योजनाओं की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां अगले 6-7 वर्षों में 100 लाख करोड़ रुपये छू सकती है।

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि सभी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां सस्ती हैं क्योंकि उनमें उच्च वृद्धि की संभावना है। एएमसी जैसे कुछ ही कारोबार ऐसे हैं जो सालाना 25-30 फीसदी की वृद्धि दर्ज कर सकते हैं। एकमात्र जोखिम नियामक का है जो मार्जिन कम कर सकता है।

मोतीलाल ओसवाल एएमसी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां हाल में एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। इसमें ऐक्टिव फंडों की एयूएम 47,212 करोड़ रुपये है जबकि पैसिव फंडों की एयूएम 25,000 करोड़ रुपये। पीएमएस और एआईएफ एयूएम क्रमश: 14,556 करोड़ रुपये और 13,801 करोड़ रुपये है। अग्रवाल ने कहा कि उनकी एएमसी पांच अग्रणी फंडों में शामिल होने का लक्ष्य लेकर चल रही है और बड़े एयूएम के प्रबंधन के लिए अपनी क्षमता तैयार कर रही है।

उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में हमने नींव तैयार कर ली है। अब हम इसे ऊपर ले जाना चाहते हैं। उद्योग में रफ्तार है और हमारे पास भी। अगर हम 40 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि से बढ़त दर्ज करें तो अगले 24 महीने में हमारी एयूएम दोगुनी हो जाएंगी। मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के प्रबंध निदेशक (समूह) नवीन अग्रवाल ने कहा कि कंपनी अपनी भौतिक मौजूदगी के अलावा डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर भी बढ़ा रही है ताकि हमारी पहुंच में इजाफा हो।

निफ्टी में लगातार 14वें दिन भी बढ़त

बेंचमार्क निफ्टी में बढ़त का सिलसिला जारी है और 50 शेयरों वाला यह सूचकांक मंगलवार को महज 1.15 अंक की बढ़ोतरी के साथ 25,280 पर बंद होने में कामयाब रहा। निफ्टी ने लगातार 14 कारोबारी सत्रों में बढ़त दर्ज की है जो इसकी बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला है। दूसरी ओर, सेंसेक्स 4.4 अंकों की गिरावट के साथ 82,555 पर बंद हुआ और इस तरह से 10 दिन से चल रही बढ़त का सिलसिला थम गया।

दोनों ही सूचकांक ज्यादातर समय सुस्त रहे क्योंकि ट्रेडर अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे थे। बैंकिंग शेयरों में बढ़ोतरी को आईटी शेयरों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के नुकसान ने खत्म कर दिया। 14 अगस्त से शुरू हुए पिछले 14 कारोबारी सत्रों में निफ्टी ने 1,141 अंकों यानी 4.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। एसबीआई लाइफ, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई जबकि बजाज फाइनैंस, ओएनजीसी और इन्फोसिस निफ्टी-50 के सबसे कमजोर शेयर रहे। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में क्रमश: 0.25 फीसदी और 0.43 फीसदी का इजाफा हुआ।

First Published - September 3, 2024 | 9:08 PM IST

संबंधित पोस्ट