facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

प्रभुदास लीलाधर ने निफ्टी का लक्ष्य बढ़ाकर किया 26,398

प्रभुदास लीलाधर ने कहा कि मंदी के परिदृश्य में इंडेक्स लंबी अवधि के औसत पीई से 10 फीसदी छूट यानी 24,493 पर कारोबार कर सकता है।

Last Updated- July 18, 2024 | 10:25 PM IST
Nifty 50

घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने बेंचमार्क निफ्टी के लिए 12 महीने का लक्ष्य एक महीने पहले के 25,816 के मुकाबले बढ़ाकर 26,398 कर दिया है। ब्रोकरेज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सामान्य परिदृश्य में प्रभुदास लीलाधर निफ्टी का मूल्यांकन 15 साल के औसत पीई मल्टीपल 18.6 गुना से 3 फीसदी छूट पर कर रही है। मार्च 2026 की प्रति शेयर आय 1,417 रुपये होने के साथ हम 12 महीने के लिए 26,398 के लक्ष्य तक पहुंचे हैं।

अभी निफ्टी एक साल आगे की प्रति शेयर आय के 18.5 गुना पर है जो 15 साल के औसत 19.2 गुना से 3.6 फीसदी कम है। प्रभुदास लीलाधर ने कहा कि मंदी के परिदृश्य में इंडेक्स लंबी अवधि के औसत पीई से 10 फीसदी छूट यानी 24,493 पर कारोबार कर सकता है। इस बीच, तेजी के परिदृश्य में निफ्टी अपने 15 साल के औसत पीई 20 गुना से 5 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है और यह 28,575 का स्तर होगा। 50 शेयर वाले इंडेक्स का आखिरी बंद स्तर 24,801 रहा।

ब्रोकरेज ने कुछ सहायक कारकों की पहचान की है, जिनमें सामान्य मॉनसून और वैश्विक स्तर पर जिंसों की स्थिर कीमतें महंगाई को नियंत्रण में रखने व ग्रामीण मांग में मजबूती में मदद कर रही हैं। साथ ही इस साल ब्याज दरों में भी कटौती की उम्मीद है।

जहां तक आगामी बजट का सवाल है प्रभुदास लीलाधर को उम्मीद है कि सरकार बुनियादी ढांचा और पूंजीगत खर्च और ग्रामीण विकास पर फिर से ध्यान केंद्रित करेगी और कम आय वर्ग को सहारा देगी ताकि अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद मिले।

प्रभुदास लीलाधर की नजर में जिन क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है, उनमें पूंजीगत सामान, बुनियादी ढांचा, लॉजिस्टिक्स और पोर्ट्स, ईएमएस, हॉस्पिटल्स, पर्यटन, ऑटो, न्यू एनर्जी, ई-कॉमर्स और दूरसंचार शामिल हैं। सामान्य मॉनसून और ग्रामीण व मध्य वर्ग के लिए संभावित रियायत से एफएमसीजी, टिकाऊ उपभोक्ता, ऑटो, खुदरा व बिल्डिंग मैटीरियल जैसे क्षेत्रों की मांग में सुधार हो सकता है।

First Published - July 18, 2024 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट