facebookmetapixel
Editorial: फेडरल रिजर्व ने घटाई ब्याज दरें, ट्रंप के दबाव और वैश्विक बाजारों पर नजरप्राइवेंट बैंकों के मुकाबले सरकारी बैंकों का प्रदर्शन फिर बेहत, लेकिन चुनौतियां बरकरारअगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो बढ़ेगी घुसपैठ: गृह मंत्री अमित शाहबिहार में ग्रेजुएट बेरोजगारों को 2 साल तर हर महीने मिलेंगे ₹1000, मुख्यमंत्री निश्चय भत्ता योजना का दायरा बढ़ानागराजू बोले: नैबफिड को शहरी स्थानीय निकायों को भी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए धन देना चाहिएभारत में दोगुने हुए करोड़पति परिवार, लग्जरी कार बाजार को मिलेगा दमराहुल गांधी का आरोप: कर्नाटक में कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश, चुनाव आयोग का इनकारPFRDA प्रमुख बोले: बॉन्ड बाजार लंबी अवधि और कम रेटिंग वाले कर्ज से कतराता है, इससे फंडिंग पर संकटट्रंप बोले: हम मोदी के बहुत करीब हैं लेकिन भारत पर रूस से तेल आयात के लिए 50% टैरिफ लगायाICAR के पूर्व महानिदेशक सहित कई शीर्ष वैज्ञानिकों ने PM मोदी से GM सरसों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की

पावर सेक्टर का यह सरकारी स्टॉक देगा तगड़ा रिटर्न! ब्रोकरेज ने BUY कहा, 37% अपसाइड का टारगेट

Power PSU Stock: ब्रोकरेज का कहना है कि भारत की एनर्जी सिक्योरिटी और नेट ज़ीरो योजना एनटीपीसी को अगले दस वर्षों के लिए एक बड़ी ग्रोथ संभावना प्रदान करती है।

Last Updated- August 20, 2025 | 3:12 PM IST
Power PSU Stock

Stock to Buy: वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (20 अगस्त) को उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त देखने को मिली। चुनिंदा शेयरों में एक्शन से बाजार को सपोर्ट मिला है। हालांकि, अमेरिका और भारत में ट्रेड टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के बीच निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउस सीएलसीए ने पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि भारत की एनर्जी सिक्योरिटी और नेट ज़ीरो योजना एनटीपीसी को अगले दस वर्षों के लिए एक बड़ी ग्रोथ संभावना प्रदान करती है।

NTPC: टारगेट प्राइस ₹459| रेटिंग Outperform|

ब्रोकरेज फर्म सीएलसीए ने एनटीपीसी (NTPC) पर अपनी ‘Outperform‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 459 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 37 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। एनटीपीसी के शेयर मंगलवार को 335 रुपये के भाव पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि एनटीपीसी ने अपनी एनालिस्ट मीट में कहा कि वह न सिर्फ कैपेसिटी ऐडिशन का लक्ष्य 15% बढ़ा रहा है, बल्कि ट्रांज़िशन पहलों जैसे कि कार्बन बैटरियों पर भी ज़ोर दे रहा है। सरकारी कंपनी ने वित्त वर्ष 2032 तक अपनी कुल क्षमता का लक्ष्य 149 गीगावॉट कर दिया है। यह पहले 130 गीगावॉट था। यह बढ़ोतरी FY25 से FY32 के बीच की अवधि में की जाएगी। कंपनी ने कहा कि रिन्यूएबल सेक्टर में यह तेजी पॉलिसिलिकॉन की कीमतों में गिरावट की वजह से संभव हो पाई है।

सीएलसीए के अनुसार, भारत की एनर्जी सिक्योरिटी और नेट ज़ीरो योजना एनटीपीसी (NTPC) को अगले 10 वर्षों के लिए बड़ी ग्रोथ का मौका देती है। साथ ही, कंपनी के इस लक्ष्य से आगे निकलने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें: Ola Electric के शेयरों में जोरदार उछाल, दो दिन में 23% की तेजी – क्या अब खरीदने का सही समय ?

NTPC Share: Q1 में 12% बढ़ा मुनाफा

एनटीपीसी लिमिटेड का अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 12 फीसदी बढ़कर 6,056 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 5,397 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू में इस दौरान कमी आई। यह 3 फीसदी घटकर 47,065 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 48,529 करोड़ रुपये था। कंपनी का खर्च जून तिमाही में 1.6 फीसदी बढ़कर 42,540 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 41,844 करोड़ रुपये था।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - August 20, 2025 | 2:30 PM IST

संबंधित पोस्ट