facebookmetapixel
दीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्जStocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका

Platinum Industries IPO: कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 71 करोड़ रुपये, आज खुल रहा इश्यू

कंपनी केमिकल्स इंडस्ट्री में काम करती है। अभी घरेलू मार्केट में ऐसी कोई कंपनी लिस्टेड नहीं है, जो पीवीसी स्टैबलाइजर्स और सीपीवीस एडिटिल्स बनाती है।

Last Updated- February 27, 2024 | 7:08 AM IST
Mobikwik IPO

Platinum Industries IPO : स्टेबलाइजर्स बनाने वाली कंपनी प्लेटिनम इंडस्ट्रीज ने इश्यू खुलने से पहले यानी 26 फरवरी को 70.6 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। इसका इश्यू मंगलवार यानी 27 फरवरी को खुूलेगा। कंपनी ने यह रकम सात एंकर निवेशकों से जुटाई है।

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने एंकर निवेशकों को 171 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 41,28,237 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। यह आईपीओ कल यानी 27 फरवरी को खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 29 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा।

इन निवेशकों ने खरीदे शेयर
बेरिंग प्राइवेट इक्विटी इंडिया एआईएफ 2 कंपनी की एंकर बुक में सबसे बड़ा निवेशक रहा, जिसने 25 करोड़ रुपये के 14.62 लाख शेयर खरीदे, इसके बाद एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड ने 17.6 करोड़ रुपये के 10.28 लाख शेयर खरीदे।

क्या है Platinum Industries आईपीओ का प्राइस बैंड?
कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 162-171 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

किसके लिए कितना हिस्सा है आरक्षित?
आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 35 फीसदी और 15 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?
शेयरों का अलॉटमेंट 1 मार्च को फाइनल होगा। इसके बाद शेयरों की BSE और NSE पर 5 मार्च को लिस्टिंग होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।

कौन है कंपनी के प्रमोटर?
Platinum Industries के प्रमोटर कृष्णा दुष्यन्त राणा और पारुल कृष्णा राणा हैं।

क्या करती है कंपनी?
कंपनी केमिकल्स इंडस्ट्री में काम करती है। यह पीवीसी स्टैबलाइजर्स, सीपीवीसी एडिटिव्स और लुब्रिकेंट्स, पीवीसी फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल वायर्स और केबल्स, एसपीसी फ्लोर टाइल्स, रिजिड पीवीसी फोम बोर्ड्स और पैकेजिंग मैटेरियल्स बनाती है। अभी घरेलू मार्केट में ऐसी कोई कंपनी लिस्टेड नहीं है, जो पीवीसी स्टैबलाइजर्स और सीपीवीस एडिटिल्स बनाती है।

 

 

First Published - February 27, 2024 | 7:08 AM IST

संबंधित पोस्ट