Owais Metal and Mineral Processing IPO: ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग (Owais Metal and Mineral Processing) अगले हफ्ते अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी 26 फरवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए आईपीओ खोलेगी इस आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य 42.69 करोड़ रुपये जुटाने का है।
जो निवेशक इस आईपीओ में पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं, उनको इससे जुड़ी जरूरी बातें जानना भी जरूरी है।
आइए, हम आपको बताते हैं Owais Metal and Mineral Processing के आईपीओ के बारे में-
यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 फरवरी को खुलेगा और 28 फरवरी को बंद हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Kalahridhaan Trendz IPO: सुस्त शुरुआत के बाद चढ़े कंपनी के शेयर, निवेशकों को हुआ 10% तक का मुनाफा
कंपनी ने प्राइस बैंड 83 रुपये से 87 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जिसकी फैस वैल्यू 10 रुपये है।
Owais Metal and Mineral Processing के आईपीओ में 49.07 लाख नए शेयर जारी होंगे। निवेशक 100 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकेंगे।
आईपीओ शेड्यूल के मुताबिक, NSE SME पर शेयरों की लिस्टिंग 4 मार्च को हो सकती है।
IPO में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है। आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटकर 73 प्रतिशत रह जाएगी, जो अभी 100 प्रतिशत है।
Owais Metal and Mineral Processing के आईपीओ के लिए ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है। रजिस्ट्रार, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और मार्केट मेकर ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग है।
आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी के लिए इक्विपमेंट खरीदने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
मध्य प्रदेश स्थित इस कंपनी की शुरुआत 2022 में हुई थी। यह मेटल्स और मिनरल्स का प्रोडक्शन और प्रोसेसिंग करती है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी मध्य प्रदेश के मेघनगर में है।