सरकार ने नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) के फालोआन सार्वजनिक पेशकश (एफपीओ)से 6,000 करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है।
केंद्रीय बिजली राज्य मंत्री जयराम रमेश ने ऊर्जा पर आधारित सम्मेलन के परिप्रेक्ष्य में संवाददाताओं को बताया, ” एनटीपीसी द्वारा पूंजी बाजार में कदम रखने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन वित्त मंत्रालय ने इसे पिछले हफ्ताह नामंजूर कर दिया है। ”
गौरतलब है कि बिजली मंत्रालय ने एनटीपीसी के एफपीओ के लिए वित्त मंत्रालय के विनिवेश विभाग से अगस्त 2007 में संपर्क किया था। एनटीपीसी ने विस्तार योजनाओं के वित्तपोषण के लिए एफपीओ के जरिए 6,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई थी। एफपीओ के बाद एनटीपीसी में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 84. 75 फीसदी रह जाती ।