शेयर बाजार बुधवार को फ्लैट खुला लेकिन बिकवाली के दबाव में गिरावट लेकर बंद हुआ। निफ्टी में रिलायंस इंडस्ट्रीज, बीएचईएल, एल ऐंड टी, आईसीआईसीआई, स्टेट बैंक और आईटी के सभी फ्रंटलाइन शेयरों में गिरावट रही।
सेंसेक्स 275 अंक गिरकर 15,422 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 71 अंक गिरकर 4582 अंकों पर आया। यूं तो सभी सेक्टरों में बिकवाली रही लेकिन बैंकिंग, रियलिटी, टेक्नोलॉजी और कैपिटल गुड्स में ज्यादा दबाव देखा गया।
निफ्टी जून वायदा स्पॉट की तुलना में ज्यादातर समय 20 अंकों के डिस्काउंट पर कारोबार करता रहा। बाद में आखिरी के आधे घंटे में यह 10 अंकों पर आ गया। इससे साफ है कि जब बाजार दोपहर से पहले सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था तब मंदड़िए शार्ट पोजीशन ले रहे थे। हालांकि दोपहर बाद बाजार में तेज गिरावट दिखनी शुरू हुई और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही 2.3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए।
मंदड़ियों ने इस मौके का फायदा उठाया और उन्होंने अपनी शार्ट पोजीशन कवर कर ली। इस वजह से निफ्टी का डिस्काउंट, जो दिन में 30 अंक का था. घटकर 15 अंक रह गया। बीएसई का रियलिटी इंडेक्स और बैंकेक्स सबसे ज्यादा पिटा और दोनों ही करीब 3.5 फीसदी फिसले। डीएलएफ और यूनीटेक का जून वायदा भाव भी 3.5 फीसदी से ज्यादा गिरा। डीएलएफ में शार्ट पोजीशन ली गई जबकि यूनीटेक में मुनाफावसूली हुई।
आईसीआईसीआई बैंक का जून वायदा भाव 4.10 फीसदी गिरा और इसका ओपन इंटरेस्ट सात लाख शेयरों से बढ़ गया। स्टेट बैंक भी 3.1 फीसदी लुढ़का और ओपन इंटरेस्ट दो लाख शेयरों से बढ़ गया। रिलायंस का ओपन इंटरेस्ट भी दो लाख शेयरों से बढ़ गया। जबकि इसका भाव दो फीसदी घट गया। निफ्टी 4500 के स्तर तक जाएगा और इस स्तर पर 4480 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है।