facebookmetapixel
भारत में मरीज चाहते हैं स्वास्थ्य को लेकर भरोसेमंद जानकारी और अच्छी गुणवत्ता वाली सेवाएं, रिपोर्ट में खुलासामारुति और टाटा ने कार बाजार में बढ़ाया दबदबा, ह्युंडई-टोयोटा हुई पीछे; जानें किसका क्या रहा हाल?ऑपरेशन ब्लू स्टार पर पी चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- इंदिरा गांधी को अपनी जान से चुकानी पड़ीETFs या FoFs: सोने-चांदी में निवेश के लिए बेस्ट विकल्प कौन?पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव: तालिबान का दावा — हमारे हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौतUpcoming IPOs: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट में बड़े और छोटे IPOs से निवेशकों को मिलेंगे जबरदस्त कमाई के मौकेक्या गाजा ‘शांति शिखर सम्मेलन’ में शामिल होंगे पीएम मोदी? डॉनल्ड ट्रंप ने भेजा न्योताशी जिनपिंग का सख्त रुख: दुर्लभ खनिजों पर नियंत्रण से अमेरिका को झटका, भड़क सकता है व्यापार युद्धBuying Gold on Diwali: 14, 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या हैं मुख्य अंतर; कौन सा खरीदना रहेगा फायदेमंदसितंबर में बढ़ी कारों की बिक्री, Maruti और Tata को मिला सबसे ज्यादा फायदा

तेज गर्मी के बीच दौड़ने को तैयार यह Consumer Durable Stock, ग्लोबल ब्रोकरेज ने कहा- ₹447 तक जा सकता है भाव

Nomura ने Crompton Greaves को दिया ‘BUY’ रेटिंग, 36% तक मुनाफे का मौका!

Last Updated- March 03, 2025 | 6:30 PM IST
Crompton Greaves

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Nomura ने Crompton Greaves Consumer Electricals के शेयर को लेकर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस ₹447 तय किया है। यह मौजूदा ₹328 के मुकाबले 36% तक रिटर्न देने का संकेत देता है। Nomura को उम्मीद है कि कंपनी के नए इनोवेशन, बढ़ती डिमांड और मजबूत बिजनेस रणनीति की वजह से स्टॉक शानदार प्रदर्शन कर सकता है।

Nomura ने Crompton को खरीदने की सलाह क्यों दी?

Nomura की रिपोर्ट के मुताबिक, Crompton Greaves ने हाल ही में दो नई टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म – NUCLEUS और XTECH लॉन्च किए हैं। ये नई टेक्नोलॉजी पंखों की एनर्जी सेविंग, टिकाऊपन और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएंगी। Nomura का मानना है कि इस इनोवेशन से कंपनी बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत कर सकती है।

इसके अलावा, भारत में इस साल गर्मियां ज्यादा तेज पड़ने की आशंका है, जिससे कूलिंग प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ेगी। Crompton इस बढ़ती डिमांड को भुनाने के लिए पहले से तैयार है, और इसकी सेल्स में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। साथ ही, कंपनी ने हाल ही में अपने कुछ प्रोडक्ट्स की कीमतें भी बढ़ाई हैं, जिससे उसके मुनाफे में भी इजाफा होने की उम्मीद है।

Crompton के नए इनोवेशन कैसे देंगे बढ़त?

Crompton ने मुंबई में अपने Experience & Innovation Centre में NUCLEUS और XTECH टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म लॉन्च किए हैं।

NUCLEUS – यह एक हाई-एफिशिएंसी BLDC मोटर टेक्नोलॉजी है, जो पंखों को ज्यादा एनर्जी सेविंग और टिकाऊ बनाएगी।
XTECH – यह इंडक्शन मोटर बेस्ड फैंस की लाइफ और परफॉर्मेंस को बेहतर करेगा।

कंपनी ने कई नए पंखे लॉन्च किए हैं, जैसे –

  • Energion Niteo, Nucleoid (BLDC फैंस, 4 साल की वारंटी)
  • HS Duro (भारत का पहला 5-स्टार इंडक्शन फैन, 3 साल की वारंटी)
  • Avancer Swirl (5 साल की वारंटी)
  • Superflo (सबसे ज्यादा एयर डिलीवरी देने वाला फैन)

इन प्रोडक्ट्स को बेहतर क्वालिटी और लंबी वारंटी के साथ लॉन्च किया गया है, जिससे कंपनी को मार्केट में बढ़त मिल सकती है।

Crompton के बिजनेस ग्रोथ पर Nomura का नजरिया

Nomura को उम्मीद है कि Crompton की ग्रोथ अगले 2 सालों में 12-13% तक रह सकती है। कंपनी का EBITDA मार्जिन (मुनाफे का प्रतिशत) FY25 में 11% से बढ़कर FY27 में 12.2% तक जा सकता है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी की शानदार रणनीति से इसकी EPS ग्रोथ 22% CAGR तक जा सकती है।

इसके अलावा, 2026 से लागू होने वाले नए सरकारी एनर्जी एफिशिएंसी नियमों (BEE रेटिंग) से Crompton को और फायदा हो सकता है, क्योंकि कंपनी हायर लोकलाइजेशन और बड़े पैमाने पर उत्पादन से प्रतिस्पर्धा में आगे निकल सकती है।

First Published - March 3, 2025 | 6:24 PM IST

संबंधित पोस्ट