facebookmetapixel
अगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ींविकास के लिए जरूरी: भारत के अरबपतियों का निवेश और लाखपतियों की वापसीकफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेजयूरोप को डीजल का रिकॉर्ड निर्यात! कीमतों में आई तेजीअगस्त 2025 तक फसल बीमा प्रीमियम में 30% से ज्यादा की गिरावट, आक्रामक मूल्य नीति जिम्मेदारRBI ने व्यापारियों के लिए आयात भुगतान अवधि बढ़ाई, वैश्विक अनिश्चितता का बोझ कमअमेरिका से अब खरीद बढ़ा रहा भारत, ऊर्जा सुरक्षा पर असरRBI ने बैंकों को BSBD खाता सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य करने का निर्देश दियाअमेरिका से तेल आयात तेजी से घटा, अगस्त-सितंबर में 40% की गिरावट

नहीं थम रहा बिकवाली का तूफान निफ्टी 4200 से नीचे बंद हुआ

Last Updated- December 07, 2022 | 7:04 AM IST

शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार पांचवे दिन भी बिकवाली का भारी दबाव बना रहा। यह दबाव विदेशी निवेशकों का ज्यादा रहा।


सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही इस साल का नया निचला स्तर छू लिया और निफ्टी 4200 से नीचे आकर बंद हुआ, सेंसेक्स भी 14000 के अहम स्तर से नीचे चला गया था लेकिन कारोबार के आखिरी दौर में यह सुधरकर 14000 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।

विदेशी बाजारों में हुई बिकवाली का भी बाजार पर खासा असर रहा। स्माल और मिडकैप के शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव देखा गया। पिछले पांच दिनों में ही बाजार दस फीसदी गिर चुका है।

निफ्टी भी 24 अगस्त 2007 के बाद पहली बार 4200 से नीचे बंद हुआ है। सुबह सेंसेक्स 20 अंकों की मामूली तेजी के साथ खुला था और चुनींदा शेयरों में खरीदारी होने से यह 14,443 अंकों पर पहुंच गया लेकिन थोड़ी ही देर में बिकवाली का दबाव बना और सेंसेक्स दिन की अपनी ऊंचाई से 443 अंक नीचे आकर 13,991 अंकों पर पहुंच गया लेकिन कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स कुल 187 अंक गिरकर 14,106 अंकों पर था जबकि निफ्टी 75 अंक टूटकर 4191 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनीलीवर 5.3 फीसदी फिसलकर 215 रुपए पर आ गया जबकि टाटा स्टील 4.6 फीसदी गिरकर 711 रुपए पर पहुंचा। इसके अलावा एनटीपीसी 4 फीसदी गिरकर 156 पर, ओएनजीसी, एल ऐंड टी और अंबुजा 3.5-3.5 फीसदी गिरकर क्रमश: 855, 2311, 81 रुपए पर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक 3.3 फीसदी कमजोर होकर 1060 पर और ग्रासिम और इंफोसिस 3-3 फीसदी गिरकर क्रमश: 2083 और 1793 रुपए पर बंद हुए। 

सेंसेक्स के कुछ स्टॉक चढ़कर बंद हुए। इनमें एचडीएफसी और रैनबैक्सी 2.3-2.3 फीसदी चढ़कर क्रमश: 2266 और 525 रुपए पर बंद हुए। सेक्टरों को देखें तो एफएमसीजी सेक्टर 2.54 फीसदी गिरकर बंद हुआ जबकि मेटल स्टॉक्स 3.52 फीसदी गिरकर बंद हुए।

इसके अलावा आईटी इंडेक्स 2.17 फीसदी गिरा और ऑटो इंडेक्स 2.06 फीसदी कमजोर पड़ा। बैंकेक्स 1.97 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुआ और रियालिटी भी 1.72 फीसदी कमजोर पड़ा। पावर सेक्टर में 1.64 फीसदी की गिरावट आई जबकि कैपिटल गुड्स 1.46 फीसदी गिरा।

First Published - June 24, 2008 | 9:35 PM IST

संबंधित पोस्ट