facebookmetapixel
दुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टर

सोने-चांदी में निवेश का सुनहरा मौका, Bandhan MF ने उतारे गोल्ड और सिल्वर ETF FoF; ₹100 से SIP शुरू

NFO Alert: ये दोनों ओपन-एंडेड स्कीमें निवेशकों को सोने और चांदी में निवेश का एक आसान, पारदर्शी और कम लागत वाला विकल्प प्रदान करने के लिए बनाई गई हैं

Last Updated- January 12, 2026 | 5:28 PM IST
Gold-Silver ETF

NFO Alert: सोने और चांदी में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए इस साल की शुरुआत में ही एक बेहतरीन विकल्प मिलने जा रहा है। बंधन म्युचुअल फंड ने बंधन गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड (Bandhan Gold ETF FoF) और बंधन सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड (Bandhan Silver ETF FoF) लॉन्च करने की घोषणा की है। ये दोनों ओपन-एंडेड स्कीमें निवेशकों को सोने और चांदी में निवेश का एक आसान, पारदर्शी और कम लागत वाला विकल्प प्रदान करने के लिए बनाई गई हैं। इन न्यू फंड ऑफर्स (NFOs) में सब्सक्रिप्शन 12 जनवरी 2026 से शुरू हो गया है और 20 जनवरी 2026 को बंद होंगे।

2025 में सोने-चांदी ने दिया रिकॉर्डतोड़ मुनाफा

सोने और चांदी में निवेश करने वालों के लिए 2025 का साल 1979 के रिकॉर्ड मुनाफे के बाद सबसे अच्छा रहा है। पिछले साल सोने ने 76.7 फीसदी रिटर्न दिया। वहीं, चांदी ने लगभग 170 फीसदी रिटर्न दिया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2026 में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी रहेगी। कीमती धातुओं की इस तेजी को भुनाने के लिए ही बंधन म्युचुअल फंड ने गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड लॉन्च किया है।

Also Read: Shriram AMC ने लॉन्च किया नया मनी मार्केट फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; जानें क्या है इस फंड की खासियत

Bandhan Gold ETF FoF की डिटेल

फंड का नाम – बंधन गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड

फंड टाइप – ओपन-एंडेड कमोडिटी फंड

NFO ओपन डेट – 12 जनवरी, 2026

NFO क्लोजिंग डेट – 20 जनवरी, 2026

मिनिमम निवेश – ₹1,000

एग्जिट लोड – 15 दिन से पहले निवेश भुनाने पर 0.25%

बेंचमार्क – सोने की घरेलू कीमत

रिस्क लेवल – ज्यादा जोखिम (High)

फंड मैनेजर – अभिषेक जैन

Also Read: Debt Mutual Funds: दिसंबर में डेट फंड्स को लगा ₹1.32 लाख करोड़ का झटका, जानें क्यों निवेशकों ने निकाले पैसे

Bandhan Silver ETF FoF

फंड का नाम – बंधन सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड

फंड टाइप – ओपन-एंडेड कमोडिटी फंड

NFO ओपन डेट – 12 जनवरी, 2026

NFO क्लोजिंग डेट – 20 जनवरी, 2026

मिनिमम निवेश – ₹1,000

एग्जिट लोड – 15 दिन से पहले निवेश भुनाने पर 0.25%

बेंचमार्क – चांदी की घरेलू कीमत

रिस्क लेवल – ज्यादा जोखिम (High)

फंड मैनेजर – अभिषेक जैन

Also Read: Gold ETF में आया रिकॉर्ड निवेश, दिसंबर में इनफ्लो 211% बढ़कर ₹11,646 करोड़ के ऑल टाइम हाई पर

क्यों ETF FoF के जरिये सोने-चांदी में निवेश बेहतर?

बंधन एएमसी के सीईओ विशाल कपूर ने कहा, “सोना और चांदी पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन निवेशकों के लिए इन एसेट्स तक पहुंचने का तरीका भी उतना ही महत्वपूर्ण है। भौतिक (फिजिकल) सोने-चांदी में शुद्धता, मेकिंग चार्ज, स्टोरेज और दोबारा बेचने को लेकर कई तरह की अनिश्चितताएं रहती हैं, जबकि ईटीएफ के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है, जिसका उपयोग अभी भी कई निवेशक नहीं करते। फंड ऑफ फंड (FoF) स्ट्रक्चर डीमैट जैसी बाधाओं को हटाता है, न्यूनतम निवेश को 1,000 रुपये तक लाता है और 100 रुपये से शुरू होने वाली SIP के जरिए अनुशासित निवेश की सुविधा भी देता है।”

उन्होंने आगे कहा कि बंधन गोल्ड ईटीएफ FoF और बंधन सिल्वर ईटीएफ FoF ईटीएफ की भरोसेमंदता और पारदर्शिता को म्युचुअल फंड निवेश की सरलता के साथ जोड़ते हैं। अब निवेशक सोने की मजबूती और चांदी की औद्योगिक मांग में लिक्विड और पारदर्शी तरीके से हिस्सा ले सकते हैं। ये योजनाएं कीमती धातुओं में निवेश को ज्यादा आसान, स्मार्ट और ज्यादा लोगों के लिए सुलभ बनाने के मकसद से तैयार की गई हैं।

Also Read: SIF सेगमेंट में बढ़ी हलचल: कई म्युचुअल फंड हाउस पहली पेशकश की तैयारी में, हाइब्रिड लॉन्ग-शॉर्ट पर सबसे ज्यादा जोर

किसे करना चाहिए निवेश?

बंधन गोल्ड ईटीएफ FoF और बंधन सिल्वर ईटीएफ FoF उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकता हैं जो अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाना चाहते हैं, अलग-अलग एसेट्स से विविधता लाना चाहते हैं और कीमती धातुओं की बढ़ती वैश्विक मांग में एक सरल और प्रभावी निवेश मार्ग के जरिए पैसा लगाना चाहते हैं।


(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 12, 2026 | 5:20 PM IST

संबंधित पोस्ट