facebookmetapixel
Suzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

SIF सेगमेंट में बढ़ी हलचल: कई म्युचुअल फंड हाउस पहली पेशकश की तैयारी में, हाइब्रिड लॉन्ग-शॉर्ट पर सबसे ज्यादा जोर

नवंबर 2025 तक इनमें से पांच योजनाओं ने अपनी लॉन्च अवधि पूरी कर ली थी और 2,900 करोड़ रुपये से अधिक का प्रबंधन कर रही थीं

Last Updated- January 08, 2026 | 10:40 PM IST
SIF

विशेष निवेश फंड (एसआईएफ) हलके में हलचल बढ़ने जा रही है। कई फंड हाउस अपनी पहली निवेश पेशकश की तैयारी में जुटे हैं। बंधन म्युचुअल फंड आरूढ़ ब्रांड के तहत अपने एसआईएफ डिविजन का परिचालन करेगा। कंपनी ने शुक्रवार को हाइब्रिड लॉन्ग-शॉर्ट फंड के साथ एसआईएफ क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा की। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ (आईसिफ एसआईएफ के तहत) और 360 वन एमएफ (डायना एसआईएफ के तहत) ने अपनी पहली योजनाओं के मसौदे दस्तावेज भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा करा दिए हैं।

म्युचुअल फंड उद्योग में आई इस नई योजना के सेगमेंट में पांच फंड हाउसों के सात फंड शामिल हैं। क्वांट म्युचुअल फंड तीन योजनाओं के साथ लॉन्च के मामले में सबसे आगे है। एसबीआई म्युचुअल फंड, एडलवाइस म्युचुअल फंड, आईटीआई म्युचुअल फंड और टाटा म्युचुअल फंड ने एक-एक योजना शुरू की है।

नवंबर 2025 तक इनमें से पांच योजनाओं ने अपनी लॉन्च अवधि पूरी कर ली थी और 2,900 करोड़ रुपये से अधिक का प्रबंधन कर रही थीं। इसकी पेशकश में तेजी की संभावना है। लेकिन इनके कुछ ही श्रेणियों में केंद्रित रहने की उम्मीद है। हाइब्रिड लॉन्ग शॉर्ट फंड श्रेणी में फंड हाउसों की सबसे अधिक रुचि देखी गई है क्योंकि इसमें अलग-अलग ऑफर का अवसर होता है। फिलहाल, सात एसआईएफ में से चार इसी श्रेणी में हैं। बंधन का आरूढ़ हाइब्रिड लॉन्ग शॉर्ट नया इजाफा है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने भी इसी श्रेणी में एक योजना के लिए आवेदन दिया है।

इस श्रेणी के अधिकांश फंड उन निवेशकों के लिए हैं, जो पूर्ण प्रतिफल या निश्चित आय की तलाश में हैं। इनमें से अधिकांश योजनाओं का लक्ष्य शॉर्ट सेलिंग और जटिल रणनीतियों में निवेश करने की सुविधा का लाभ उठाते हुए आर्बिट्रेज और बैलेंस्ड एडवांटेज फंड जैसे हाइब्रिड फंडों से बेहतर प्रदर्शन करना है। इनमें अपेक्षाकृत कम जोखिम और कर दक्षता है।

बंधन एएमसी के सीईओ विशाल कपूर ने कहा, आरूढ़ हाइब्रिड लॉन्ग-शॉर्ट फंड ऐसे एचएनआई, संस्थागत निवेशकों, फैमिली ऑफिस आदि जैसे समझदार निवेशकों के लिए बनाया गाया है जो विशिष्ट रूप से गठित एसआईएफ के माध्यम से कर दक्षता के साथ अच्छे रिटर्न की तलाश में हैं। यह योजना अल्पावधि से मध्यम अवधि की डेट और मनी मार्केट योजनाओं में 65 फीसदी तक का आवंटन करेगी, जबकि न्यूनतम 35 फीसदी का आवंटन पूरी तरह से हेज, बाजार-तटस्थ इक्विटी पोजीशन में होगा।

एसआईएफ एक नई म्युचुअल फंड श्रेणी है, जो फंड प्रबंधकों को लॉन्ग-शॉर्ट रणनीतियों और डेरिवेटिव के इस्तेमाल सहित अधिक लचीलापन देती है। सेबी द्वारा अप्रैल 2025 में शुरू किए गए इस नए पूल्ड इन्वेस्टमेंट व्हीकल का पहला लॉन्च सितंबर 2025 में हुआ। इसके अलावा कई अन्य फंड हाउस भी हैं, जिन्हें एसआईएफ लाइसेंस मिल चुके हैं लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी योजनाओं की घोषणा नहीं की है। इन फंड हाउसों में एचडीएफसी, यूनियन, डीएसपी और द वेल्थ कंपनी शामिल हैं।

First Published - January 8, 2026 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट