facebookmetapixel
AI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हबसरकार का बड़ा कदम: डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट का प्रस्तावनिवेशकों के लिए अलर्ट: चांदी बेच मुनाफा कमाएं, साथ ही अपना पोर्टफोलियो भी दुरुस्त बनाएंPM मोदी बोले- ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशी निर्भरता घटानी होगी, आत्मनिर्भरता पर देना होगा जोरEditorial: E20 लक्ष्य समय से पहले हासिल, पर उठे सवाल; फूड बनाम फ्यूल की बहस तेजअमित शाह बोले- हिंदी को विज्ञान-न्यायपालिका की भाषा बनाना समय की जरूरत, बच्चों से मातृभाषा में बात करेंडिजिटल दौर में बदलती हिंदी: हिंग्लिश और जेनजी स्टाइल से बदल रही भाषा की परंपरा

Navratna PSU ने डिविडेंड पर मीटिंग की डेट तय की, जानें डिटेल्स

Navratna PSU की मीटिंग में डिविडेंड पर बड़ा फैसला, शेयरहोल्डर्स की नजरें टिकीं

Last Updated- February 25, 2025 | 5:29 PM IST
PSU Stock

Navratna PSU कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने अपने शेयरधारकों को एक खुशखबरी दी है। आज 25 फरवरी को कंपनी ने यह जानकारी दी कि 5 मार्च को कंपनी का बोर्ड एक अहम मीटिंग करेगा, जिसमें इंटरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस डिविडेंड के लिए कोई रिकॉर्ड डेट घोषित नहीं की है। पिछले कुछ सालों में, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड के नाम पर 1 रुपये से भी कम ही दिया है।

दिलचस्प बात यह है कि, सितंबर 2022 में कंपनी ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर भी दिए थे, यानी हर एक शेयर पर दो फ्री शेयर दिए थे।

2019 से 2022 के बीच, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने 9 बार डिविडेंड दिया, जो ₹1 से ₹2 प्रति शेयर तक था। इनमें सबसे ज्यादा ₹1.7 प्रति शेयर अगस्त 2019 में दिया गया था। बहरहाल, इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि डिविडेंड का अमाउंट थोड़ा बड़ा हो सकता है।

अब अगर कंपनी इस बार ₹3 प्रति शेयर से ज्यादा का डिविडेंड देती है, तो यह 2017 के बाद सबसे बड़ा भुगतान होगा। 2016 और 2018 में कंपनी ने शेयरों का बायबैक भी किया था और अपने शेयरों को ₹10 से ₹1 तक स्प्लिट कर दिया था।

हालांकि, आज BSE पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर ₹256.4 पर बंद हुए हैं, जो हाल की ऊंचाई ₹340 से 25% कम है।

First Published - February 25, 2025 | 5:24 PM IST

संबंधित पोस्ट