facebookmetapixel
सावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!SBI का शेयर जाएगा ₹1,150 तक! बढ़िया नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बनाया टॉप ‘BUY’ स्टॉकEPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रियाNavratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंडStock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर NSE-BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग; देखें अगली छुट्टी कब है

Mutual Fund में बड़े बदलाव की तैयारी! निवेशकों का बढ़ेगा रिटर्न, फंड मैनेजर्स के लिए राह होगी कठिन

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस नियम के लागू होने से म्युचुअल फंड में हाई रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ सकती है, क्योंकि इससे फंड मैनेजर की बाजार में जिम्मेदारी बढ़ेगी

Last Updated- November 04, 2025 | 6:20 PM IST
Mutual Fund

सेबी (SEBI) म्युचुअल फंड की फ्री स्‍ट्रक्‍चर में बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है। मार्केट रेगुलेटर ने अपने कंसल्टिंग पेपर में, म्युचुअल फंड रेगुलेशन्स 1996 के रिव्यू का प्रपोजल रखा है। इसमें सेबी ने नियमों में कुछ बड़े बदलाव सुझाएं हैं। इसी में से एक है — म्युचुअल फंड हाउस अपनी स्‍कीम के परफॉर्मेंस के आधार पर अलग-अलग खर्च यानी एक्सपेंस रेश्यो ले सकते हैं। इस प्रस्तावित बदलाव का सीधा असर निवेशकों और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) पर देखने को मिल सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस नियम के लागू होने से म्युचुअल फंड में हाई रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ सकती है, क्योंकि इससे फंड मैनेजर की बाजार में जिम्मेदारी बढ़ेगी और उसके हित सीधे निवेशकों के हितों से जुड़ जाएंगे।

कैसे काम करेगा यह मॉडल?

अगर सेबी यह सुधार लागू करता है, तो इसका मतलब होगा कि जब फंड अपने बेंचमार्क इंडेक्स से अच्छा रिटर्न देगा, तो एसेट मैनेजमेंट कंपनियां अधिक एक्सपेंस रेश्यो के रूप में ज्यादा फीस ले सकेंगी। लेकिन अगर फंड का प्रदर्शन बेंचमार्क इंडेक्स से  कमजोर रहेगा, तो उन्हें कम फीस लेना होगा।

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम ने बताया कि प्रस्ताव में दो तरीकों का सुझाव दिया गया है :

1. परफॉर्मेंस-आधारित टीईआर (Performance-linked TER): अगर किसी स्कीम का परफॉर्मेंस ट्रैकिंग डिफरेंस-एडजेस्टेड बेंचमार्क से ऊपर जाता है, तो एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMCs) ज्यादा मैनेजमेंट फीस ले सकती हैं।

2. हर्डल रेट (Hurdle Rate): एएमसी पहले से तय हर्डल रेट के आधार पर ज्यादा मैनेजमेंट फीस ले सकती हैं, जिसे स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) में पहले से बताया जा सकता है।

निगम ने कहा कि चूंकि सेबी का यह प्रस्ताव अभी परामर्श चरण में है, इसलिए फ्री स्‍ट्रक्‍चर का अंतिम रूप उद्योग के हितधारकों से चर्चा के बाद तय किया जाएगा।

Also Read: SEBI New Mutual Fund Rule: निवेश होगा सस्ता, बड़ी AMCs पर बढ़ेगा मार्जिन प्रेशर

निवेशकों को फायदा होगा या नुकसान?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस नियम के लागू होने से म्युचुअल फंड में हाई रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ सकती है, क्योंकि इससे फंड मैनेजर की बाजार में जिम्मेदारी बढ़ेगी और उसके हित सीधे निवेशकों के हितों से जुड़ जाएंगे। हालांकि निवेशकों के सामने कुछ नई चुनौतियां भी आ सकती हैं।

निवेशकों के लिए संभावित फायदे-

  • यह सिस्टम फंड मैनेजर को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगी, जिससे निवेशकों को हाई रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ेगी।
  • फ्री स्‍ट्रक्‍चर ज्यादा न्यायसंगत होगी, क्योंकि जब फंड अच्छा प्रदर्शन करेगा तो निवेशकों को ज्यादा फीस देना होगा, और जब फंड कमजोर प्रदर्शन करेगा तो कम फीस देना पड़ेगा।

निवेशकों के लिए संभावित नुकसान-

  • अलग-अलग खर्च (Expense Ratio) वाले स्कीम्स में से सही विकल्प चुनना निवेशकों के लिए मुश्किल हो सकता है।
  • बेहतर रिटर्न हासिल करने की कोशिश में फंड मैनेजर ज्यादा जोखिम उठा सकते हैं।

Also Read: LIC MF ने कंजम्पशन थीम पर उतारा नया फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा

AMCs पर क्या होगा असर?

सेबी का यह प्रस्ताव एएमसी को बेहतर प्रदर्शन पर अधिक कमाई का मौका देगा और प्रतिभाशाली फंड मैनेजरों को बनाए रखने में मदद करेगा। हालांकि, इसे लागू करना जटिल हो सकता है और कमजोर प्रदर्शन की स्थिति में रेवेन्यू पर असर पड़ सकता है।

AMCs के लिए संभावित फायदे-

  • बेहतर प्रदर्शन करने वाले फंड्स के लिए ज्यादा मैनेजमेंट फीस कमाने का अवसर मिलेगा।
  • सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले फंड मैनेजर को आकर्षित करने और बनाए रखने के लिए यह एक प्रोत्साहन का काम करेगा।

AMCs के लिए संभावित चुनौतियां-

  • परफॉर्मेंस के आधार पर अलग-अलग खर्च (Performance-linked Expense Ratios) लागू करना जटिल हो सकता है।
  • अगर फंड का प्रदर्शन कमजोर रहता है, तो रेवेन्यू पर नेगेटिव असर पड़ सकता है।

Also Read: सोने-चांदी में निवेश पर मल्टी ऐसेट एलोकेशन फंड्स की अलग राह, कुछ ने घटाया दांव तो कुछ ने बढ़ाई हिस्सेदारी

CAGR या रोलिंग रिटर्न क्या होगा पैमाना?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर परफॉर्मेंस-आधारित फीस लागू करनी है, तो एक व्यापक पैमाने की जरूरत होगी। सालाना रिटर्न से आगे बढ़कर रोलिंग रिटर्न, परफॉर्मेंस की निरंतरता और रिस्क एडजस्टेड रिटर्न जैसे पहलुओं पर भी ध्यान देना चाहिए।

मनीफ्रंट के सीईओ मोहित गांग का मानना हैं कि परफॉर्मेंस-आधारित फीस (Performance-based Fees) तय करने के लिए एक व्यापक मानदंड की जरूरत होगी, जो प्रत्येक एसेट क्लास और कैटेगरी के अनुसार रिटर्न, बेंचमार्क से बेहतर परफॉर्मेंस, परफॉर्मेंस की निरंतरता और रिस्क एडजस्टेड रिटर्न जैसे पहलुओं को शामिल करे।

उन्होंने कहा, “रोलिंग रिटर्न (Rolling Return) का उपयोग फंड के सालाना सामूहिक मूल्यांकन के बजाय प्रत्येक निवेशक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन का आकलन करने के एक तरीके के रूप में किया जा सकता है।”

Also Read: नए खाते खोलने में पैसिव ने ऐक्टिव फंडों को पीछे छोड़ा, गोल्ड, सिल्वर ETF में आया रिकॉर्ड निवेश

फंड मैनेजर के लिए कठिन होगी राह?

लगातार बेहतर प्रदर्शन करना एक बहुत कठिन काम है, क्योंकि अब इंड्रस्टी का आकार काफी बढ़ गया है। स्कीम्स का साइज बड़ा हो गया है और निवेश योग्य विकल्पों (Investible Universe) की संख्या अभी भी सीमित है। इसके अलावा, सेबी के नियम फंड मैनेजरों को बहुत अधिक लचीलापन नहीं देते, इसलिए उन्हें हमेशा एक तय जोखिम और आकार के ढांचे के भीतर ही काम करना पड़ता है, जिससे उनके निवेश विकल्प सीमित हो जाते हैं।

First Published - November 4, 2025 | 4:00 PM IST

संबंधित पोस्ट