facebookmetapixel
3 बड़े IPO दांव लगाने के लिए खुले, किसका GMP सबसे दमदार; निवेशकों के लिए कहां है कमाई का मौका?Small-cap stock: रिकॉर्ड डेट का ऐलान और शेयर चमक उठा! कंपनी ने दिया 250% डिविडेंडRBI MPC Meeting: क्या सस्ते होंगे लोन? RBI की आज से शुरू होगी 3 दिन की बैठकStock Market Today: आरबीआई की बैठक आज से शुरू, बुधवार को कैसा रहेगा बाजार का मिजाज ?Stocks To Watch Today: ट्रेडर्स अलर्ट! Adani से LIC तक, आज ये 10 बड़े स्टॉक्स बना सकते हैं बाजार का मूडअमर सुब्रमण्य बने Apple AI के वाइस प्रेसिडेंट, जॉन जियानएं​ड्रिया की लेंगे जगहमारुति सुजूकी ने देशभर में 2,000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित कर इलेक्ट्रिक वाहन नेटवर्क किया मजबूतNLCAT ने व्हाट्सऐप और मेटा के डेटा-शेयरिंग मामले में स्पष्टीकरण याचिका पर सुनवाई पूरी कीरुपया 90 के करीब पहुंचा: RBI की दखल से मामूली सुधार, एशिया में सबसे कमजोर मुद्रा बनासुप्रीम कोर्ट फरवरी में करेगा RIL और उसके साझेदारों के कृष्णा-गोदावरी D6 गैस विवाद पर अंतिम सुनवाई

Kotak MF की नई स्कीम में 100 रुपये से निवेश शुरू, किसे लगाना चाहिए पैसा? चेक करें NFO की पूरी डीटेल

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए इस स्कीम में निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स के समान अनुपात में शेयरों में निवेश के साथ पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी

Last Updated- January 06, 2025 | 11:41 AM IST
Mutual Fund
Representational Image

Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी कोटक महिंद्रा म्युचुअल फंड (Kotak Mahindra Mutual Fund) ने इ​क्विटी कैटेगरी में नया स्माल कैप फंड लॉन्च किया है। म्युचुअल फंड हाउस के NFO कोटक निफ्टी स्मालकैप 250 इंडेक्स फंड (Kotak Nifty SmallCap 250 Index Fund) का सब्सक्रिप्शन 6 जनवरी से खुल गया है। सब्सक्राइबर 20 जनवरी 2025 तक इस एनएफओ में आवेदन कर सकते हैं। यह ओपन एंडेड स्कीम है और यह अलॉटमेंट के बाद 30 जनवरी या उससे पहले खरीद-बिक्री के लिए दोबारा खुलेगी।

Kotak MF NFO: ₹100 से निवेश शुरू

कोटक म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, कोटक निफ्टी स्मालकैप 250 इंडेक्स फंड में मिनिमम 100 रुपये और उसके बाद किसी भी अमाउंट में निवेश कर सकते हैं। इसका बेंचमार्क इंडेक्स Nifty Smallcap 250 Index (Total Return Index (TRI)) है। इस स्कीम में ए​ग्जिट लोड नहीं है। स्कीम के फंड मैनेजर देवेन्द्र सिंघल, सतीश डोंडापति और अभिषेक बिसेन हैं। एनएफओ में निवेशक रेगुलर और डायरेक्ट दोनों ऑप्शन से निवेश कर सकते हैं।

Kotak MF NFO: किसे करना चाहिए निवेश

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। स्कीम की परफॉर्मेंस Nifty Smallcap 250 Index के अनुरूप होगी। हालांकि यह ट्रैकिंग इरर के अधीन है।

इस स्कीम में एसेट एलोकेशन की बात करें तो निफ्टी स्मालकैप 250 इंडेक्स में शामिल इ​क्विटी और इ​क्विटी रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट्स में 95 से 100 फीसदी निवेश हो सकता है। जबकि डेट और मनी मार्केट में फंड का एक्सपोजर मै​क्सिमम 5 फीसदी रहेगा।

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम का कहना है, निवेशकों को नई स्ट्रैटजी और नई थीम वाले एनएफओ पर फोकस करना चाहिए। जहां तक इंडेक्स फंड्स में निवेश की बात हो, तो कंजरवेटिव इन्वेस्टर्स इसमें पैसा लगा सकते हैं। उनका कहना है कि अगर कोई प्रुवेन कैटेगरी हो तो इसमें निवेश का ऑप्शन चुना जा सकता है।

Kotak MF NFO: क्या है निवेश की स्ट्रैटेजी

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए इस स्कीम में निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स के समान अनुपात में शेयरों में निवेश के साथ पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी अपनाई जाएगी। इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पोर्टफोलियो के रेगुलर रिबैलेंसिंग के जरिए ट्रैकिंग इरर को कम करने के इर्द-गिर्द है, जिसमें इंडेक्स में स्टॉक के वेटेज में बदलाव के साथ-साथ स्कीम में इंक्रीमेंटल कलेक्शन/रिडम्प्शन को भी ध्यान में रखा गया है।

इस तरह की रीबैलेंसिंग समय-समय पर सेबी की ओर से निर्धारित समयसीमा के अनुसार की जाएगी। पैसिव इन्वेस्टमेंट होने के चलते इंडेक्स स्कीम में ए​क्टिव फंड प्रबंधन की तुलना में कम जोखिम है। नेट एसेट्स का एक छोटा हिस्सा कैश के रूप में रखा जाएगा या डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाएगा।

 

(डिस्क्लेमर: बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है। यहां म्युचुअल फंड NFOs की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 6, 2025 | 11:41 AM IST

संबंधित पोस्ट