facebookmetapixel
Paytm ने लॉन्च किया भारत का पहला AI साउंडबॉक्स, अब पेमेंट अलर्ट के साथ 11 भाषाओं में देगा बिजनेस इनसाइट्सभारत का आउटबाउंड FDI सितंबर में 4.41 अरब डॉलर रहा, इक्विटी निवेश तीन गुना बढ़ाफिनटेक कंपनियां उपयोग में आसान, सर्व सुलभ प्रोडक्ट बनाएं: आरबीआई गवर्नरTata AMC ने लॉन्च किया पोर्टफोलियो 360, अब एक ही जगह देख सकेंगे नेटवर्थ की पूरी डिटेल बस एक क्लिक में!सोने-चांदी का कमाल! Edelweiss के इस फंड ने ₹10,000 मंथली SIP से 3 साल में बनाया ₹6.36 लाख का फंडप्रधानमंत्री मोदी ने देश को सौंपा नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मेट्रो लाइन-3 का भी किया शुभारंभQ2 अपडेट में दिखाया दम, अब 30% रिटर्न देगा ये FMCG शेयर; ब्रोकरेज ने कहा – अभी खरीदेंसस्ता हुआ रूस का तेल! भारतीय रिफाइनर कर सकते हैं आयात में जबरदस्त बढ़ोतरीTata Capital IPO: अंतिम दिन पूरी तरह हुआ बुक, कितना है GMP और कितने रुपये हो सकती है लिस्टिंग? जानिएगुजरात में टैक्स कटौती की चर्चा के बीच इन दो Energy Stocks पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹1,700 तय के टारगेट तय

Tata AMC ने लॉन्च किया पोर्टफोलियो 360, अब एक ही जगह देख सकेंगे नेटवर्थ की पूरी डिटेल बस एक क्लिक में!

टाटा एएमसी ने इक्वल वन मनी के साथ मिलकर टाटा म्युचुअल फंड ऐप के लिए पोर्टफोलियो 360 फीचर लॉन्च किया है

Last Updated- October 08, 2025 | 6:59 PM IST
Investment
Photo: Freepik

टाटा एएमसी (Tata AMC) ने इक्वल वन मनी (Equal-Onemoney) के साथ मिलकर पोर्टफोलियो 360 लॉन्च किया है। फंड हाउस के मुताबिक, यह अपनी तरह का पहला फीचर है, जिसे टाटा म्युचुअल फंड ऐप के लिए पेश किया है। इसका उद्देश्य निवेशकों को उनके पूरे फाइनैंशियल पोर्टफोलियो का यूनिफाइड, ट्रांसपेरेंट और एक्शनेबल व्यू प्रदान करना है। यह फीचर ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में प्रदर्शित किया गया और इसका लक्ष्य फाइनैंशियल प्लानिंग को सरल और डेटा-ड्रिवन बनाना है।

ट्रांसपेरेंसी के साथ निवेशकों को मिलेगी ताकत

टाटा एएमसी के सीईओ और एमडी प्रथित भोबे ने कहा, “टाटा एसेट मैनेजमेंट में हमारा मानना है कि निवेशकों को पारदर्शिता और सरलता के माध्यम से सशक्त बनाना चाहिए। पोर्टफोलियो 360 यूजर्स को उनकी वेल्थ का सीधा और यूनिफाइड व्यू देता है — जिससे वे स्मार्ट निर्णय ले सकें। यह निवेश को सरल बनाने और फाइनैंशियल प्लानिंग को ज्यादा आसान तथा डेटा-ड्रिवन बनाने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

Also Read: सोने-चांदी का कमाल! Edelweiss के इस फंड ने ₹10,000 मंथली SIP से 3 साल में बनाया ₹6.36 लाख का फंड

पोर्टफोलियो 360 के मुख्य फीचर

सीमलेस ऑनबोर्डिंग: निवेशक सिर्फ कुछ क्लिक में कई स्रोतों से अपने फाइनैंशियल डेटा को सुरक्षित रूप से एक जगह इकट्ठा कर सकते हैं। वे ट्रांसपेरेंट कंसेंट मैनेजमेंट के जरिए अपने डेटा पर पूरा कंट्रोल भी रख सकते हैं।

यूनिफाइड फाइनैंशियल डैशबोर्ड: बैंक खातों, म्युचुअल फंड, इक्विटीज, फिक्स्ड डिपॉजिट और अन्य संपत्तियों का नेट वर्थ एक ही प्लेटफॉर्म पर कंसोलिडेटेड रूप में दिखाता है।

स्मार्टर पोर्टफोलियो इनसाइट्स: पर्सनलाइज्ड टूल्स जैसे ट्रेंड ग्राफ, समरी होल्डिंग्स और इक्वल वन मनी एनालिटिक्स से संचालित FIRE (Financial Independence, Retire Early) कैलकुलेटर निवेशकों को रियल डेटा का उपयोग करके रिटायरमेंट और वित्तीय स्वतंत्रता की योजना बनाने में सक्षम बनाते हैं।

Also Read: Kotak MF लाया नया फंड, सोने-चांदी में एक साथ पैसा लगाने का मौका; ₹100 से निवेश शुरू

ऐप को मिले 6 लाख डाउनलोड

लॉन्च के बाद से ही टाटा म्युचुअल फंड ऐप ने 6 लाख डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है, जो दिखाता है कि निवेशक इसे पसंद कर रहे है।

इक्वल वन मनी के फाउंडर और सीईओ कृष्ण प्रसाद ने कहा, “हम टाटा एसेट मैनेजमेंट के साथ साझेदारी करके निवेशकों तक अकाउंट एग्रीगेटर इकोसिस्टम की शक्ति पहुंचाने के लिए उत्साहित हैं। पोर्टफोलियो 360 हर भारतीय के लिए वित्तीय जागरूकता, योजना और स्वतंत्रता को सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम है, साथ ही डेटा गोपनीयता और सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करता है।”

First Published - October 8, 2025 | 6:55 PM IST

संबंधित पोस्ट