क्वांट म्युचुअल फंड ने स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड (SIF) फ्रेमवर्क के तहत दो लॉन्ग-शॉर्ट फंड लॉन्च करने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास ड्राफ्ट पेपर जमा किए हैं। इन दोनों प्रस्तावित स्कीमों का नाम — क्यूएसआईएफ इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट फंड (QSIF Equity Long-Short Fund) और क्यूएसआईएफ इक्विटी एक्स-टॉप 100 लॉन्ग-शॉर्ट फंड (QSIF Equity Ex-Top 100 Long-Short Fund)— हैं। पहली स्कीम पूरे बाजार में एक व्यापक लॉन्ग-शॉर्ट स्ट्रैटेजी अपनाएगी, जबकि दूसरी स्कीम मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों पर फोकस करेगी।
क्यूएसआईएफ इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट फंड एक ओपन-एंडेड इन्वेस्टमेंट स्कीम है जो लिस्टेड इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करती है, जिसमें डेरिवेटिव इंस्ट्रूमेंट के माध्यम से लिमिटेड शॉर्ट एक्सपोजर भी शामिल है।
फंड का नाम- क्यूएसआईएफ इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट फंड।
फंड टाइप- इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट फंड।
सब्सक्रिप्शन- अभी सब्सक्रिप्शन के लिए तारीखें तय नहीं हुई है।
मिनिमम निवेश- NFO के दौरान निवेशक इस स्कीम में मिनिमम ₹10,00,000 और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं।
मिनिमम SIP निवेश- इस फंड में SIP करने की भी सुविधा है। SIP के लिए मिनिमम निवेश ₹10,000 है।
इन्वेस्टमेंट ऑप्शन- यह फंड रेगुलर और डायरेक्ट दोनों प्लान पेश करेगा।
एग्जिट लोड: यूनिटों के आवंटन की तिथि से 15 दिन या उससे पहले रिडीम/स्विच आउट करने पर 1% एग्जिट लोड देना होगा।
बेंचमार्क: यह फंड NIFTY 500 Total Return Index (TRI) को ट्रैक करेगा।
रिस्क लेवल: इस इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट फंड को हाई रिस्क की कैटेगरी में रखा गया है।
फंड मैनेजर- संदीप टंडन, लोकेश गर्ग, अंकित पांडे, समीर केट और संजीव शर्मा इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं।
Also Read: बाजार में रिकॉर्ड निवेश! DIIs ने ₹7.1 लाख करोड़ लगाए, FPIs की सेलिंग को दिया करारा जवाब
क्यूएसआईएफ इक्विटी एक्स-टॉप 100 लॉन्ग-शॉर्ट फंड एक ओपन-एंडेड इन्वेस्टमेंट स्कीम है जो लार्ज कैप शेयरों को छोड़कर अन्य शेयरों में निवेश करेगी और डेरिवेटिव इंस्ट्रूमेंट के माध्यम से लिमिटेड शॉर्ट एक्सपोजर भी रखा जा सकता है।
फंड का नाम- क्यूएसआईएफ इक्विटी एक्स-टॉप 100 लॉन्ग-शॉर्ट फंड।
फंड टाइप- इक्विटी एक्स-टॉप 100 लॉन्ग-शॉर्ट फंड।
सब्सक्रिप्शन- अभी सब्सक्रिप्शन के लिए तारीखें तय नहीं हुई है।
मिनिमम निवेश- NFO के दौरान निवेशक इस स्कीम में मिनिमम ₹10,00,000 और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं।
मिनिमम SIP निवेश- SIP के लिए मिनिमम निवेश ₹10,000 है।
Also Read: म्युचुअल फंडों से नए निवेशकों का जुड़ाव, NFO का अहम योगदान
इन्वेस्टमेंट ऑप्शन- यह फंड रेगुलर और डायरेक्ट दोनों प्लान पेश करेगा।
एग्जिट लोड: यूनिटों के आवंटन की तिथि से 15 दिन या उससे पहले रिडीम/स्विच आउट करने पर 1% एग्जिट लोड देना होगा।
बेंचमार्क: यह फंड NIFTY 500 Total Return Index (TRI) को ट्रैक करेगा।
रिस्क लेवल: इस फंड को हाई रिस्क की कैटेगरी में रखा गया है।
फंड मैनेजर- संदीप टंडन, लोकेश गर्ग, अंकित पांडे, समीर केट और संजीव शर्मा इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं।
Also Read: अमेरिकी ईटीएफ से इंडिया फोकस्ड फंडों में निकासी तेज, चीन में निवेश बढ़ा
सेबी ने साल 2025 की शुरुआत में स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड (SIF) फ्रेमवर्क पेश किया जो म्युचुअल फंड को हेज-स्टाइल प्रोडक्ट्स जैसे लॉन्ग-शॉर्ट इक्विटी, सेक्टोरल और हाइब्रिड स्ट्रेटेजी पेश करने की अनुमति देता है। इस फंड में मिनिमम निवेश ₹10 लाख है। SIFs म्युचुअल फंड, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) और अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स (AIFs) के बीच का अंतर पाटते हैं।