facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

Mutual Funds में ओवरलैप कम करने की तैयारी में SEBI, हर 6 महीने में पोर्टफोलियो का करेगी रिव्यू!

अगर पोर्टफोलियो में ओवरलैप तय सीमा से ज्यादा हो जाता है, तो एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) को 30 कारोबारी दिनों के भीतर पोर्टफोलियो को रीबैलेंस करना होगा।

Last Updated- July 18, 2025 | 6:38 PM IST
SEBI

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने शुक्रवार को म्युचुअल फंड स्कीम्स (MF schemes) की कैटेगराइजेशन प्रक्रिया की समीक्षा करने का प्रस्ताव दिया है, ताकि स्कीम्स में स्पष्टता लाई जा सके और पोर्टफोलियो के ओवरलैप की समस्या को दूर किया जा सके। यह प्रस्ताव तब आया है जब सेबी ने कुछ स्कीम्स के पोर्टफोलियो में काफी अधिक समानता (ओवरलैप) पाई और महसूस किया कि इंडस्ट्री में ऐसी स्कीम्स को सीमित करने के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश तय किए जाने चाहिए, जिनका पोर्टफोलियो एक-दूसरे से काफी मिलता-जुलता हो।

हर छह महीने में ओवरलैप की होगी समीक्षा

अपने परामर्श पत्र में सेबी ने सुझाव दिया है कि म्युचुअल फंड कंपनियों को वैल्यू और कॉन्ट्रा दोनों तरह की स्कीम लॉन्च करने की अनुमति दी जा सकती है, बशर्ते कि दोनों स्कीमों के पोर्टफोलियो में 50% से ज्यादा समानता किसी भी समय न हो।

इस ओवरलैप की जांच दो बार की जाएगी—पहली बार जब नई स्कीम लॉन्च की जाएगी (NFO के समय), और उसके बाद हर छह महीने में, महीने के आखिरी दिन के पोर्टफोलियो के आधार पर।

Also Read: NFO: फ्लेक्सी कैप स्कीम के साथ Capitalmind MF का डेब्यू, किसे करना चाहिए निवेश? क्या है स्ट्रैटेजी

30 दिनों में करना होगा पोर्टफोलियो रीबैलेंस

अगर पोर्टफोलियो में ओवरलैप तय सीमा से ज्यादा हो जाता है, तो एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) को 30 कारोबारी दिनों के भीतर पोर्टफोलियो को रीबैलेंस करना होगा। यदि आवश्यक हो, तो AMC की इनवेस्टमेंट कमेटी (IC) से अधिकतम 30 कारोबारी दिनों का अतिरिक्त समय लिया जा सकता है, बशर्ते अतिरिक्त समय दिए जाने के कारणों को विधिवत दर्ज किया जाए और उसका रिकॉर्ड रखा जाए।

सेबी ने प्रस्ताव दिया, “अगर यह ओवरलैप इस अवधि के बाद भी बना रहता है, तो दोनों स्कीमों के निवेशकों को बिना किसी एग्जिट लोड के बाहर निकलने का विकल्प दिया जाएगा।”

First Published - July 18, 2025 | 6:38 PM IST

संबंधित पोस्ट