facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

NFO: फ्लेक्सी कैप स्कीम के साथ Capitalmind MF का डेब्यू, किसे करना चाहिए निवेश? क्या है स्ट्रैटेजी

कैपिटलमाइंड के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में आगे निवेश कर सकते हैं।

Last Updated- July 18, 2025 | 4:30 PM IST
NFO Alert

NFO Alert: कैपिटलमाइंड म्युचुअल फंड का नया फंड ऑफर ‘कैपिटलमाइंड फ्लेक्सी कैप फंड’ शुक्रवार (18 जुलाई 2025) से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और यह 28 जुलाई 2025 को बंद होगा। यह एक ओपन-एंडेड डायनामिक इक्विटी स्कीम है। इस फ्लेक्सी कैप फंड का उद्देश्य बाजार पूंजीकरण (MCap) के सभी वर्गों — यानी लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों — में इक्विटी और उससे जुड़ी इंस्ट्रूमेंट में निवेश कर लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है।

Capitalmind NFO: ₹5,000 से निवेश शुरू

कैपिटलमाइंड के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में आगे निवेश कर सकते हैं। इस NFO में SIP भी की जा सकती है। SIP के लिए भी मिनिमम निवेश ₹1,000 है।

इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि 12 महीने के भीतर रिडेम्पशन पर 1% शुल्क लागू होगा। अनूप विजयकुमार इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। यह स्कीम Nifty 500 TRI को ट्रैक करेगी, जिसे अधिकांश फ्लेक्सी-कैप फंड भी ट्रैक करते हैं। हालांकि, कुछ फंड BSE 500 TRI को भी ट्रैक करते हैं।

Also Read: Mutual Fund: पैसिव नहीं अब ऐक्टिव फैक्टर फंड में दिलचस्पी, कई फंड हाउस उतार रहे नए एनएफओ

फ्लेक्सी कैप फंड में तगड़ी प्रतिस्पर्धा

कैपिटलमाइंड का फ्लेक्सी-कैप फंड पहले से मौजूद लगभग 39 फ्लेक्सी-कैप योजनाओं से प्रतिस्पर्धा करेगा, जिनमें पाराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड, एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड और कोटक फ्लेक्सी कैप फंड जैसी प्रमुख योजनाएं शामिल हैं। AMFI के 10 जुलाई 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, इन सभी 39 फंड्स का कुल दैनिक एयूएम (AUM) ₹4.8 लाख करोड़ से ज्यादा है। अकेले पाराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड का दैनिक एयूएम ₹1.1 लाख करोड़ से ज्यादा है।

दैनिक AUM के हिसाब से टॉप छह फ्लेक्सी कैप फंड कुल ₹3.17 लाख करोड़ से ज्यादा का प्रबंधन करते हैं। पाराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड के अलावा, टॉप छह में शामिल अन्य योजनाएं हैं:

  1. एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड (₹79,976.24 करोड़)
  2. कोटक फ्लेक्सी कैप फंड (₹54,435.22 करोड़)
  3. यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड (₹26,099.41 करोड़)
  4. आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप फंड (₹23,477.67 करोड़)
  5. एसबीआई फ्लेक्सी कैप फंड (₹22,518.87 करोड़)

शेष AUM फ्लेक्सी-कैप कैटेगरी की अन्य 33 योजनाओं में फैला हुआ है।

Also Read: Mutual Fund ने जून में की ₹44,900 करोड़ की जोरदार खरीदारी, मिडकैप शेयरों पर लगाया सबसे ज्यादा दांव

Capitalmind NFO: क्या है निवेश स्ट्रैटेजी?

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए कैपिटलमाइंड फ्लेक्सी कैप फंड एक्टिव निवेश स्ट्रैटेजी को अपनाएगा। यह स्ट्रैटेजी तय नियमों पर आधारित होगी, जो बाजार के रुझानों, इकॉनमी और कंपनियों की जानकारी के आधार पर तैयार किए गए हैं।

दस्तावेज में कहा गया है, “हमारे इक्विटी एलोकेशन के फैसले डेटा पर आधारित होंगे, जो बाजार संकेतकों जैसे—वृहद आर्थिक आंकड़े, मौजूदा बाजार वैल्यूएशन और ब्याज दरों आदि पर आधारित होंगे।”

हालांकि, अंतिम निवेश निर्णय फंड मैनेजर/मैनेजरों द्वारा लिए जाएंगे, जो उपरोक्त डेटा के आधार पर होंगे, लेकिन जरूरत पड़ने पर वे व्यक्तिगत स्तर पर किसी स्टॉक की खास पड़ताल भी कर सकते हैं।

Capitalmind NFO: कैसे होगा फंड का एलोकेशन?

इंस्ट्रूमेंट संकेतित आवंटन
(% कुल परिसंपत्तियों का)
जोखिम प्रोफाइल
बड़ी, मझोली और छोटी कंपनियों के
इक्विटी और उनसे संबंधित इंस्ट्रूमेंट
न्यूनतम: 65%
अधिकतम: 100%
उच्च
डेट सिक्योरिटीज और मनी मार्केट
इंस्ट्रूमेंट (कैश और कैश एक्यूवेल)
न्यूनतम: 0%
अधिकतम: 35%
निम्न से मध्यम
रीट्स (REITs) और इन्विट्स (InvITs) द्वारा जारी यूनिट्स न्यूनतम: 0%
अधिकतम: 10%
उच्च
म्युचुअल फंड योजनाओं की यूनिट्स न्यूनतम: 0%
अधिकतम: 5%
उच्च

Capitalmind NFO: किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना चाहते हैं और लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों से जुड़े इक्विटी और उससे जुड़ी इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना चाहते हैं। हालांकि निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि कैपिटलमाइंड एएमसी के पास म्युचुअल फंड मैनेज करने का कोई पिछला अनुभव नहीं है।


(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - July 18, 2025 | 4:13 PM IST

संबंधित पोस्ट