Photo: Freepik
फिनटेक कंपनी फोनपे (PhonePe) ने अपने प्लेटफॉर्म पर लोन अगेंस्ट म्युचुअल फंड्स (LAMF) फीचर की शुरुआत की है। इसके लिए कंपनी ने डीएसपी ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनैंशियल कंपनी डीएसपी फाइनेंस (DSP Finance) के साथ साझेदारी की है। इस नए फीचर के तहत ग्राहक अब सीधे फोनपे ऐप के जरिए अपने म्युचुअल फंड पोर्टफोलियो पर तुरंत लोन हासिल कर सकेंगे। यूजर्स अपने निवेश को भुनाए बिना 10 मिनट से भी कम समय में 2 करोड़ रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं।
फोनपे ने कहा कि यह प्रोडक्ट म्युचुअल फंड निवेशकों को नकदी (liquidity) पाने का आसान तरीका देता है। अब उन्हें लोन लेने के लिए अपना पोर्टफोलियो बेचने की जरूरत नहीं होगी। निवेशक अपने फंड्स को गिरवी रखकर तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान उनका पोर्टफोलियो निवेशित ही रहता है और उनकी एसआईपी (SIP) भी बिना रुके चलती रहती है।
पारंपरिक लोन से अलग, इसमें किसी तरह की मासिक किस्तें (EMI) या मूलधन (principal) चुकाने की बाध्यता नहीं होगी। यूजर्स को केवल उतनी ही राशि पर ब्याज चुकाना होगा, जितनी वह निकालते हैं। इसे एक क्रेडिट लाइन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है—जहां यूजर्स कभी भी मूलधन चुका सकते हैं और जरूरत पड़ने पर दोबारा रकम निकाल सकते हैं।
म्युचुअल फंड्स के बदले लोन लेने की प्रक्रिया बहुत आसान है। इसे कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकता है। यह पूरी तरह फोनपे ऐप के अंदर ही होती है।
फोनपे ऐप पर यूजर्स इन स्टेप को फॉलो कर म्युचुअल फंड्स के बदले लोन ले सकते हैं:
स्टेप 1: शुरुआत
यूजर्स फोनपे ऐप के होम स्क्रीन पर ‘Loans’ सेक्शन में जाकर ‘Loan Against Mutual Fund’ ऑप्शन चुन सकते हैं।
स्टेप 2: लोन ऑफर पर जाएं
यूजर को अपना PAN नंबर और OTP डालना होगा। इसके बाद फोनपे सुरक्षित तरीके से उनके योग्य म्युचुअल फंड्स की लिस्ट लाता है और तुरंत लोन ऑफर दिखाता है। यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से लोन की रकम चुन सकते हैं।
स्टेप 3: KYC और ऑटोपे सेट करें
अब यूजर को KYC पूरा करना होगा और ब्याज चुकाने के लिए मंथली ऑटोपे (AutoPay) सेट करना होगा।
स्टेप 4: फंड्स गिरवी रखें
अब लोन कन्फर्म करने के लिए यूजर को अपने फंड्स को गिरवी रखना हैं।
स्टेप 5: तुरंत नकदी पाएं
अब यूजर्स को डिजिटल रूप से लोन एग्रीमेंट पर साइन करना होगा। इसके बाद तुरंत ही लोन की रकम उनके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी।
पूरा लोन प्रोसेस—ऑनबोर्डिंग से लेकर डिस्बर्समेंट, रिपेमेंट और यहां तक कि फोरक्लोजर तक—फोनपे ऐप के अंदर ही आसानी से पूरा किया जा सकता है। इससे यूजर्स को एक सरल और सहज अनुभव मिलता है। इस इंटीग्रेशन के जरिए यूजर्स को अपने लोन पर पूरा कंट्रोल मिलता है, साथ ही उनके म्युचुअल फंड निवेश भी मार्केट रिटर्न कमाते रहते हैं और उन्हें जरूरत के समय नकदी (liquidity) मिलती रहती है।
फोनपे लेंडिंग के सीईओ हेमंत गाला ने कहा, “फोनपे का लक्ष्य है कि हर भारतीय को ऐसे इंस्ट्रूमेंट मिले, जिससे वह अपनी फाइनैंशियल ग्रोथ तेज कर सके। इसके लिए आसान तरीके से फाइनैंशियल प्रोडक्ट्स तक पहुंच जरूरी है। डीएसपी फाइनेंस के साथ साझेदारी में लोन अगेंस्ट म्युचुअल फंड्स (LAMF) लॉन्च करना इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।”
उन्होंने आगे कहा कि हम सिक्योर्ड लेंडिंग का नया तरीका दे रहे हैं, जिसमें यूजर्स अपने निवेश की छिपी वैल्यू का फायदा उठा सकते हैं। म्युचुअल फंड्स को तरलता (liquidity) का जरिया बनाकर हम एक समावेशी फाइनैंशियल इकोसिस्टम बना रहे हैं। इससे यूजर्स अपनी जरूरतें और इच्छाएं पूरी कर सकते हैं, और साथ ही लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन भी जारी रख सकते हैं।