म्युचुअल फंड

Large Cap Fund Top Picks: शेयरखान की पसंद बने ये 7 फंड्स, 5 साल में 3 गुना बढ़ी वेल्थ; 18-25% मिला रिटर्न

Large Cap Fund Top Picks: आमतौर पर लार्ज कैप फड्स अपने मजबूत फंडामेंटल के दम पर बाजार की गिरावट को सही तरीके से संभालने में कामयाब रहते है।

Published by
अंशु   
Last Updated- September 01, 2025 | 6:20 PM IST

Large Cap Funds Top Picks: ट्रंप टैरिफ और जियो-पॉलिटिकल टेंशन के बीच शेयर बाजार में जारी उठा-पटक के दौर में लार्ज कैप फंड्स की तरफ निवेशकों की रुचि बढ़ी है। आमतौर पर लार्ज कैप फड्स अपने मजबूत फंडामेंटल के दम पर बाजार की गिरावट को सही तरीके से संभालने में कामयाब रहते है। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि कमजोर बाजार में भले ही यह फंड रिटर्न कम दें मगर ताश के पत्तों की तरह बिखरते नहीं है। AMFI डेटा के अनुसार, जुलाई में लार्ज कैप फंड्स में 2,125.09 करोड़ का निवेश आया। इससे पिछले महीने जून में इनफ्लो 1,694.33 करोड़ रुपये था। इस बीच ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने सितंबर महीने के लिए अपनी टॉप पिक पर आधारित रिपोर्ट जारी की है। इस बार, ब्रोकरेज ने Top Pick में लार्ज कैप कैटेगरी से 7 फंड्स को चुना हैं।

Also Read: Mutual Fund में बरस रहा पैसा, 5 साल में AUM 335% बढ़कर ₹33 लाख करोड़ के पार

शेयरखान की पसंद बने ये 7 लार्ज कैप फंड

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) की टॉप पिक में शामिल 7 लार्ज कैप फंड्स-

  1. निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड (Nippon India Large Cap Fund)
  2. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज कैप फंड (ICICI Prudential Large Cap Fund)
  3. डीएसपी लार्ज कैप फंड (DSP Large Cap Fund)
  4. इन्वेस्को इंडिया लार्ज कैप फंड (Invesco India Large cap Fund)
  5. केनरा रोबेको लार्ज कैप फंड (Canara Robeco Large Cap Fund)
  6. व्हाइटओक कैपिटल लार्ज कैप फंड (WhiteOak Capital Large Cap Fund)
  7. मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड (Motilal Oswal Large Cap Fund)

Also Read: अब सेविंग अकाउंट से म्युचुअल फंड में कर सकेंगे निवेश! Jio Payments Bank लाएगा नया ‘सेविंग्स प्रो’ फीचर

निवेशकों को हर साल मिला 18-25% रिटर्न

इन फंड्स ने निवेशकों को बीते पांच साल में 18 से 25% से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है। जिससे पांच साल में उनकी वेल्थ तीन गुना बढ़ गई है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इन फंड्स में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो आज उनके फंड की कुल वैल्यू ₹3 लाख से ज्यादा होती।

Fund Name Track Record 1-Year Return (%) 5-Year Return (%) AUM (₹ Crore) NAV (₹) Risk Level
Nippon India Large Cap Fund More than 5 Yrs 0.68 25.15 44,165 90 Very High
ICICI Prudential Large Cap Fund More than 5 Yrs 1.12 22.12 71,788 110 Very High
DSP Large Cap Fund More than 5 Yrs 1.56 19.03 6,399 470 Very High
Invesco India Largecap Fund More than 5 Yrs -0.22 19.1 1,528 68 Very High
Canara Robeco Large Cap Fund More than 5 Yrs 1.87 18.64 16,407 63 Very High
WhiteOak Capital Large Cap Fund 2–5 Yrs 2.86 991 15 Very High
Motilal Oswal Large Cap Fund Less than 2 Yrs 11.82 2,637 14 Very High

स्त्रोत: शेयरखान म्युचुअल फंड्स टॉप पिक्स रिपोर्ट; स्कीम्स का रिटर्न 31 जुलाई 2025 तक की NAV के आधार पर।


(डिस्क्लेमर: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान की रिपोर्ट के आधार पर टॉप पिक की डीटेल दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : September 1, 2025 | 6:06 PM IST