facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: HCL Tech, BEL, Kirloskar Ferrous समेत आज इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजरकोयला मंत्रालय ने बढ़ाई ‘स्वदेशी तकनीक’ की सीमा, विदेशी सहयोग भी माना जाएगाIndia-EU FTA: ईयू से एफटीए वार्ता में खास सफलता नहीं, कृषि और ऑटो पर रुकावटेंरेलवे में निजी निवेश की नई पटरी पर दौड़! सरकार ला सकती है ‘हाइब्रिड एन्युटी मॉडल’वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोर

10 मिनट में ₹2 करोड़! PhonePe पर अब म्युचुअल फंड के बदले मिलेगा लोन, ऐसे करें अप्लाई

PhonePe ने कहा कि यह प्रोडक्ट म्युचुअल फंड निवेशकों को नकदी (liquidity) पाने का आसान तरीका देता है। अब उन्हें लोन लेने के लिए अपना पोर्टफोलियो बेचने की जरूरत नहीं

Last Updated- September 02, 2025 | 4:20 PM IST
Loan against mutual fund
Photo: Freepik

फिनटेक कंपनी फोनपे (PhonePe) ने अपने प्लेटफॉर्म पर लोन अगेंस्ट म्युचुअल फंड्स (LAMF) फीचर की शुरुआत की है। इसके लिए कंपनी ने डीएसपी ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनैंशियल कंपनी डीएसपी फाइनेंस (DSP Finance) के साथ साझेदारी की है। इस नए फीचर के तहत ग्राहक अब सीधे फोनपे ऐप के जरिए अपने म्युचुअल फंड पोर्टफोलियो पर तुरंत लोन हासिल कर सकेंगे। यूजर्स अपने निवेश को भुनाए बिना 10 मिनट से भी कम समय में 2 करोड़ रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं।

लोन मिल जाएगा और SIP भी नहीं होगी बंद

फोनपे ने कहा कि यह प्रोडक्ट म्युचुअल फंड निवेशकों को नकदी (liquidity) पाने का आसान तरीका देता है। अब उन्हें लोन लेने के लिए अपना पोर्टफोलियो बेचने की जरूरत नहीं होगी। निवेशक अपने फंड्स को गिरवी रखकर तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान उनका पोर्टफोलियो निवेशित ही रहता है और उनकी एसआईपी (SIP) भी बिना रुके चलती रहती है।

Also Read: बड़ौदा बीएनपी पारिबा MF ने उतारा बिजनेस कांग्लोमरेट फंड; ₹500 की SIP से बिजनेस घरानों में निवेश का मौका

मंथली EMI भी देने की जरूरत नहीं

पारंपरिक लोन से अलग, इसमें किसी तरह की मासिक किस्तें (EMI) या मूलधन (principal) चुकाने की बाध्यता नहीं होगी। यूजर्स को केवल उतनी ही राशि पर ब्याज चुकाना होगा, जितनी वह निकालते हैं। इसे एक क्रेडिट लाइन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है—जहां यूजर्स कभी भी मूलधन चुका सकते हैं और जरूरत पड़ने पर दोबारा रकम निकाल सकते हैं।

PhonePe पर कैसे मिलेगा MF के बदले लोन?

म्युचुअल फंड्स के बदले लोन लेने की प्रक्रिया बहुत आसान है। इसे कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकता है। यह पूरी तरह फोनपे ऐप के अंदर ही होती है।
फोनपे ऐप पर यूजर्स इन स्टेप को फॉलो कर म्युचुअल फंड्स के बदले लोन ले सकते हैं:

स्टेप 1: शुरुआत

यूजर्स फोनपे ऐप के होम स्क्रीन पर ‘Loans’ सेक्शन में जाकर ‘Loan Against Mutual Fund’ ऑप्शन चुन सकते हैं।

स्टेप 2: लोन ऑफर पर जाएं

यूजर को अपना PAN नंबर और OTP डालना होगा। इसके बाद फोनपे सुरक्षित तरीके से उनके योग्य म्युचुअल फंड्स की लिस्ट लाता है और तुरंत लोन ऑफर दिखाता है। यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से लोन की रकम चुन सकते हैं।

स्टेप 3: KYC और ऑटोपे सेट करें

अब यूजर को KYC पूरा करना होगा और ब्याज चुकाने के लिए मंथली ऑटोपे (AutoPay) सेट करना होगा।

Also Read: अब सेविंग अकाउंट से म्युचुअल फंड में कर सकेंगे निवेश! Jio Payments Bank लाएगा नया ‘सेविंग्स प्रो’ फीचर

स्टेप 4: फंड्स गिरवी रखें

अब लोन कन्फर्म करने के लिए यूजर को अपने फंड्स को गिरवी रखना हैं।

स्टेप 5: तुरंत नकदी पाएं

अब यूजर्स को डिजिटल रूप से लोन एग्रीमेंट पर साइन करना होगा। इसके बाद तुरंत ही लोन की रकम उनके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी।

पूरा लोन प्रोसेस—ऑनबोर्डिंग से लेकर डिस्बर्समेंट, रिपेमेंट और यहां तक कि फोरक्लोजर तक—फोनपे ऐप के अंदर ही आसानी से पूरा किया जा सकता है। इससे यूजर्स को एक सरल और सहज अनुभव मिलता है। इस इंटीग्रेशन के जरिए यूजर्स को अपने लोन पर पूरा कंट्रोल मिलता है, साथ ही उनके म्युचुअल फंड निवेश भी मार्केट रिटर्न कमाते रहते हैं और उन्हें जरूरत के समय नकदी (liquidity) मिलती रहती है।

Also Read: Large Cap Fund Top Picks: शेयरखान की पसंद बने ये 7 फंड्स, 5 साल में 3 गुना बढ़ी वेल्थ; 18-25% मिला रिटर्न

यूजर्स को मिलेगा आसान क्रेडिट एक्सेस

फोनपे लेंडिंग के सीईओ हेमंत गाला ने कहा, “फोनपे का लक्ष्य है कि हर भारतीय को ऐसे इंस्ट्रूमेंट मिले, जिससे वह अपनी फाइनैंशियल ग्रोथ तेज कर सके। इसके लिए आसान तरीके से फाइनैंशियल प्रोडक्ट्स तक पहुंच जरूरी है। डीएसपी फाइनेंस के साथ साझेदारी में लोन अगेंस्ट म्युचुअल फंड्स (LAMF) लॉन्च करना इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।”

उन्होंने आगे कहा कि हम सिक्योर्ड लेंडिंग का नया तरीका दे रहे हैं, जिसमें यूजर्स अपने निवेश की छिपी वैल्यू का फायदा उठा सकते हैं। म्युचुअल फंड्स को तरलता (liquidity) का जरिया बनाकर हम एक समावेशी फाइनैंशियल इकोसिस्टम बना रहे हैं। इससे यूजर्स अपनी जरूरतें और इच्छाएं पूरी कर सकते हैं, और साथ ही लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन भी जारी रख सकते हैं।

First Published - September 2, 2025 | 4:16 PM IST

संबंधित पोस्ट