facebookmetapixel
Kotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमानम्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्नसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों

अब सेविंग अकाउंट से म्युचुअल फंड में कर सकेंगे निवेश! Jio Payments Bank लाएगा नया ‘सेविंग्स प्रो’ फीचर

भारत में अब तक सेविंग्स अकाउंट को सिर्फ सुरक्षित ब्याज कमाने का जरिया माना जाता था, लेकिन इस पहल से सेविंग्स अकाउंट ग्राहकों के लिए निवेश का जरिया भी बन सकता है।

Last Updated- August 31, 2025 | 6:56 PM IST
Mutual Fund

सेविंग अकाउंट में रखें पैसे को आमतौर पर बेकार माना जाता है क्योंकि उस पर बहुत ही कम ब्याज मिलता है। लेकिन बहुत ही जल्द आप अपने खाते में पड़े बेकार पैसों से भी कमाई कर सकते हैं। जियो पेमेंट्स बैंक (Jio Payments Bank) एक ऐसा फीचर लाने जा रहा है जो सेविंग अकाउंट की परिभाषा ही बदल सकता है। ‘सेविंग्स प्रो’ नाम का यह नया प्रोडक्ट ग्राहकों के खाते में जमा बेकार पैसों को अपने आप ओवरनाइट म्युचुअल फंड्स (overnight mutual funds) में निवेश करेगा, जिससे उन्हें साधारण सेविंग्स अकाउंट की तुलना में कहीं बेहतर रिटर्न मिलेगा।

ओवरनाइट म्युचुअल फंड्स में होगा निवेश

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) की सालाना आम बैठक (AGM) में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हितेश सेठिया ने गुरुवार को बताया कि पेमेंट्स बैंक जल्द ही “सेविंग्स प्रो” नाम का नया प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहा है। यह देश का पहला ऐसा सेविंग अकाउंट होगा, जिसमें पड़े बेकार पैसे अपने आप ओवरनाइट म्युचुअल फंड्स में निवेश होंगे और ग्राहकों को ज्यादा रिटर्न मिलेगा।”

Also Read: Mutual Fund में बरस रहा पैसा, 5 साल में AUM 335% बढ़कर ₹33 लाख करोड़ के पार

“सेविंग्स प्रो” यूजर्स के लिए गेम-चेंजर

अधिकांश भारतीय अपने अतिरिक्त पैसे सेविंग अकाउंट में रखते हैं। यहां उन्हें अक्सर बहुत कम ब्याज मिलता है, कभी-कभी तो यह महंगाई की दर से भी कम होता है। उदाहरण के लिए, ब्याज दरों में कटौती के कारण जियो पेमेंट्स बैंक ने अपने ग्राहकों को दी जाने वाली ब्याज दर जून 2025 से 3.50% से घटाकर 2.50% कर दी है। इसके मुकाबले, ओवरनाइट म्युचुअल फंड आमतौर पर 5–6% सालाना रिटर्न देते हैं। इसमें पैसा सुरक्षित रहता है और अगले दिन निकाला जा सकता है।

ऐसे में यह फीचर जियो पेमेंट्स बैंक के 25 लाख से ज्यादा ग्राहकों के लिए यह गेम-चेंजर साबित हो सकता है। ग्राहकों को बेहतर रिटर्न मिल सकता है, और इसके लिए उन्हें अपने पैसे को सेविंग अकाउंट और म्युचुअल फंड्स के बीच खुद से ट्रांसफर करने का झंझट भी नहीं उठाना है।

Also Read: कंज्यूमर बिजनेस बनेगा रिलायंस का अगले सालों में सबसे बड़ा वैल्यू क्रिएटर, ब्रोकरेज ने जताया भरोसा

ओवरनाइट म्युचुअल फंड क्या है?

ओवरनाइट म्युचुअल फंड ओपन एंडेड डेट फंड होते हैं। इस डेट इंस्ट्रूमेंट्स का मैच्योरिटी पीरियड केवल एक दिन का होता है। यानी इन फंड्स में पैसे सिर्फ एक दिन के लिए निवेश किए जाते हैं। चूंकि इन फंड्स की सिक्योरिटीज अगले ही दिन मैच्योर हो जाती हैं, इसलिए ये अन्य डेट फंड्स की तुलना में कम जोखिम वाले माने जाते हैं।

भारत में अब तक सेविंग्स अकाउंट को सिर्फ सुरक्षित ब्याज कमाने का जरिया माना जाता था, लेकिन इस पहल से सेविंग्स अकाउंट ग्राहकों के लिए निवेश का जरिया भी बन सकता है।

First Published - August 31, 2025 | 6:47 PM IST

संबंधित पोस्ट