facebookmetapixel
₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूतीGovt Business Loan Scheme: सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए, सरकार देगी 90 हजार तक का लोन; जानें स्कीम के बारे मेंGoogle Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: कोल इंडिया की सहायक कंपनी के आईपीओ की धमाकेदार शुरुआत, 96% के प्रीमियम पर हुआ लिस्टपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावा

कंज्यूमर बिजनेस बनेगा रिलायंस का अगले सालों में सबसे बड़ा वैल्यू क्रिएटर, ब्रोकरेज ने जताया भरोसा

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) को कंपनी अगले पांच साल में 1 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू देने वाला बिजनेस बनाना चाहती है।

Last Updated- August 31, 2025 | 6:39 PM IST
Mukesh Ambani
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी ने 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की वार्षिक आम सभा (AGM) में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) को कंपनी अगले पांच साल में 1 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू देने वाला बिजनेस बनाना चाहती है। मुकेश अंबानी ने कहा कि RCPL और रिलायंस इंटेलिजेंस उनके दो नए बड़े ग्रोथ इंजन हैं। ये दोनों मौजूदा बिजनेस से भी बड़े हो सकते हैं।

ईशा अंबानी ने बताया कि RCPL को अब रिलायंस की डायरेक्ट सब्सिडियरी बनाया जाएगा। इससे यह बिजनेस अपने प्रोडक्ट्स, मार्केट और कस्टमर्स पर पूरा फोकस कर सकेगा। अलग कंपनी बनने से इसे मैनेजमेंट का पूरा ध्यान मिलेगा। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि यह कंज्यूमर बिजनेस रिलायंस के लिए बहुत बड़ा वैल्यू क्रिएटर होगा। इस साल RCPL का रेवेन्यू 11,500 करोड़ रुपये रहा। अगले पांच साल में इसे 1 लाख करोड़ तक ले जाने का टारगेट है।

Also Read: Reliance AGM 2025: बोले मुकेश अंबानी- 2027 तक EBITDA को दोगुना करने का टारगेट, तेजी से चल रहा काम

कैंपा कोला की धमाकेदार एंट्री, 25 देशों में विस्तार

ईशा अंबानी ने बताया कि कैंपा कोला ने कई राज्यों में दो अंकों की मार्केट शेयर हासिल कर ली है। इसने 30 साल पुरानी मल्टीनेशनल कंपनियों की बादशाहत को तोड़ा है। इसके अलावा, RCPL का ब्रांड इंडिपेंडेंस भी तेजी से बढ़ रहा है। इसने 1,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू पार कर लिया है। कंपनी अगले 12 महीनों में 25 देशों में अपने प्रोडक्ट्स लेकर जाएगी। ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कहा कि RCPL की कामयाबी के लिए कुछ चीजें अहम होंगी। इनमें अपने ब्रांड्स की पैठ बढ़ाना, ऑनलाइन और क्विक-कॉमर्स में मजबूती, डार्क स्टोर्स की संख्या बढ़ाना और मैन्युफैक्चरिंग के साथ मार्केट तक पहुंच का विस्तार शामिल है।

अगर कंपनी इन योजनाओं को सही से लागू करती है, तो यह बिजनेस अगले कई सालों तक रिलायंस के लिए ग्रोथ का सबसे बड़ा ड्राइवर बन सकता है। रिलायंस का यह कदम कंज्यूमर मार्केट में उसकी ताकत को और बढ़ाएगा।

First Published - August 31, 2025 | 6:24 PM IST

संबंधित पोस्ट