NFO Alert: HDFC म्युचुअल फंड ने सोमवार 28 अप्रैल को HDFC CRISIL-IBX Financial Services 3-6 Months Debt Index Fund लॉन्च किया है। यह एक ओपन-एंडेड डेट इंडेक्स फंड है जिसे निवेशकों को एक स्ट्रक्चर्ड शॉर्ट टर्म फिक्स्ड-इनकम निवेश अवसर प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। HDFC म्युचुअल फंड का यह NFO आज यानी 28 अप्रैल से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 5 मई 2025 तक इस न्यू फंड ऑफर में पैसा लगा सकते हैं।
HDFC म्युचुअल फंड के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद किसी भी अमाउंट में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। स्कीम का बेंचमार्क CRISIL-IBX Financial Services 3 to 6 Months Debt है। अनुपम जोशी इस NFO के फंड मैनेजर हैं।
स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के मुताबिक, इस स्कीम के तहत निवेशकों का पैसा मुख्य रूप से (CRISIL-IBX Financial Services 3-6 Months Debt Index) को ट्रैक करने वाले इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया जाएगा। इसमें कुल संपत्ति का 95% से 100% तक का आवंटन किया जाएगा। इसके अलावा, स्कीम शेष राशि (0% से 5% तक) डेट सिक्योरिटीज, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स और अन्य डेट म्युचुअल फंड स्कीम्स की यूनिट्स में भी निवेश कर सकती है।
ALSO READ | NFO: ₹100 से शुरू करें चांदी में निवेश, DSP Mutual Fund का नया Silver ETF FoF सब्सक्रिप्शन के लिए खुला
फंड हाउस के मुताबिक, यह NFO उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकता है जो शॉर्ट टर्म में मैच्योर होने वाले इंस्ट्रूमेंट में निवेश के माध्यम से आय प्राप्त करना चाहते हैं और CRISIL-IBX Financial Services 3-6 Months Debt Index को ट्रैक करने वाले ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड में निवेश करना चाहते हैं। यह स्ट्रैटेजी शॉर्ट टर्म की यील्ड कर्व पर निवेश करके संभावित आय उत्पन्न करने के इच्छुक निवेशकों के लिए भी एक आकर्षक विकल्प बनाती है। इस स्कीम के रिस्कोमीटर के अनुसार, इस फंड में निवेशित रकम निम्न से मध्यम जोखिम (Low-to-Moderate Risk) के दायरे में रहेगी।
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)