NFO Alert: यूनियन म्युचुअल फंड का न्यू फंड ऑफर यूनियन डायवर्सिफाइड इक्विटी ऑल कैप एक्टिव फंड ऑफ फंड (Union Diversified Equity All Cap Active FoF) 1 सितंबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह एक ओपन-एंडेड फंड ऑफ फंड है जो इक्विटी ओरिएंटेड स्कीमों में निवेश करता है। ये स्कीमें अलग-अलग मार्केट कैप (लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप) पर आधारित होती हैं। यह फंड एक्टिव रूप से मैनेज किया जाएगा और इसका उद्देश्य लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है। यूनियन म्युचुअल फंड का यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 15 सितंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। एनएफओ अवधि के दौरान, निवेशक फंड की यूनिट्स ₹10 प्रति यूनिट के भाव पर खरीद सकेंगे।
यूनियन म्युचुअल फंड के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में आगे निवेश कर सकते हैं। इस NFO में SIP भी की जा सकती है। SIP के लिए भी मिनिमम निवेश ₹500 है।
इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि एक साल के भीतर पैसा निकालने पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। गौरव चोपड़ा और प्रतीक धर्मशी इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। इस फंड का बेंचमार्क BSE 500 TRI है।
स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह स्कीम एक्टिव इन्वेंस्टमेंट स्ट्रैटेजी अपनाएगी और तय किए गए एसेट एलोकेशन पैटर्न के अनुसार निवेश करेगी। स्कीम का लगभग 90% निवेश इक्विटी फंड्स में होगा, जो अलग-अलग मार्केट कैप पर आधारित होंगे। फंड मैनेजर अपने विवेक से बेहतर जोखिम-रिटर्न संतुलन वाला फंड्स में निवेश करेगा। इसी तरह, डेट फंड्स में निवेश करते समय पोर्टफोलियो की क्रेडिट क्वॉलिटी, लिक्विडिटी, ब्याज दरें और डेट मार्केट के आउटलुक को ध्यान में रखा जाएगा।
इंस्ट्रूमेंट | संकेतित आवंटन (% कुल परिसंपत्तियों का) | |
---|---|---|
न्यूनतम | अधिकतम | |
इक्विटी फंड की यूनिट्स में | 90% | 100% |
डेट और मनी मार्केट फंड्स की यूनिट्स में | 0% | 10% |
मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट और कैश और कैश एक्यूवेल | 0% | 5% |
Also Read: Mutual Fund में बरस रहा पैसा, 5 साल में AUM 335% बढ़कर ₹33 लाख करोड़ के पार
फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना चाहते हैं और इक्विटी ओरिएंटेड स्कीमों में निवेश करता है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (very high risk) की कैटेगरी में रखा गया है।
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)