facebookmetapixel
RBI के फैसले के बाद क्या करें निवेशक? MF के जरिए बॉन्ड में लगाएं पैसा या बना लें दूरीCabinet Decisions: असम में NH-715 के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड को चौड़ा करने को मिली मंजूरी, खर्च होंगे ₹6,957 करोड़अमेरिकी सरकार का शटडाउन: वीजा और प्रवासन आवेदकों पर असरअगली पॉलिसी में RBI सस्ता कर सकता है कर्ज! एनॉलिस्ट का अनुमान- आगे 25-75 bps घट सकती हैं ब्याज दरेंGST रेट कट का दिखा असर, सितंबर में कलेक्शन 9% बढ़कर ₹1.89 लाख करोड़ के पार निकलाRabi Crops MSP Hike: किसानों को दिवाली तोहफा! सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ाई, गेहूं पर ₹160/ क्विंटल का इजाफासाल दर साल 27% गिरी टेक हायरिंग, भारत में IT और इंजीनियरिंग नौकरियों की मांग धीमीCabinet Decisions: दलहन आत्म​निर्भरता मिशन को मंजूरी, ₹11,400 करोड़ खर्च से 2 करोड़ किसानों को होगा लाभUPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!DA hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट! सरकार ने 3% बढ़ाया महंगाई भत्ता

NFO Alert: मौका हाथ से न जाने दें! JioBlackRock ला रहा 5 नए इंडेक्स फंड; चेक करें पूरी डिटेल

JioBlackRock के पांचों नए फंड्स के लिए सब्सक्रिप्शन 5 अगस्त से खुलेगा। निवेशक 12 अगस्त 2025 तक इस नए फंड्स में निवेश कर सकते हैं।

Last Updated- August 01, 2025 | 4:01 PM IST
margin trading facility
Photo: Freepik

NFO Alert: म्युचुअल फंड की दुनिया में हाल ही में कदम रखने वाली जियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड (JioBlackRock MF) अगले हफ्ते 5 नए इंडेक्स फंड लॉन्च करने वाली हैं। कंपनी ने अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी। इन सभी न्यू फंड ऑफर (NFO) के लिए सब्सक्रिप्शन 5 अगस्त से खुलेगा। निवेशक 12 अगस्त 2025 तक इस नए फंड्स में निवेश कर सकते हैं। आइए इन फंड्स पर एक नजर डालते हैं…

JioBlackRock के पांच नए इंडेक्स फंड

जियो ब्लैकरॉक अगले हफ्ते जिन पांच नए इंडेक्स फंड को लॉन्च करने जा रहा है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

1. जियो ब्लैकरॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty Midcap 150 Index Fund)
2. जियो ब्लैकरॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty Next 50 Index Fund)
3. जियो ब्लैकरॉक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty Smallcap 250 Index Fund)
4. जियो ब्लैकरॉक निफ्टी 50 इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty 50 Index Fund)
5. जियो ब्लैकरॉक निफ्टी 8-13 ईयर सरकारी सिक्योरिटीज इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty 8-13 yr G-Sec Index Fund)

Also Read: कमाल की म्युचुअल फंड स्कीम! ₹10,000 मंथली SIP से बना 5 करोड़ का फंड; जानें कहां होता है निवेश

JioBlackRock NFO: सिर्फ ₹500 से निवेश शुरू

इन सभी योजनाओं को इंडेक्स फंड के रूप में डिजाइन किया गया है। ये केवल डायरेक्ट प्लान और ग्रोथ ऑप्शन में उपलब्ध होंगी। इन योजनाओं में कोई एग्जिट लोड नहीं होगा और निवेश की न्यूनतम राशि 500 रुपये होगी। सभी योजनाएं सेबी के दिशानिर्देशों के अनुसार एसेट एलोकेशन का पालन करेंगी।

किन निवेशकों के लिए हैं ये नए इंडेक्स फंड?

फंड हाउस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने पोस्ट में लिखा, “हर जरूरत के लिए अलग इंडेक्स फंड। लार्ज कैप की स्टेबिलिटी से लेकर स्मॉल कैप की संभावनाओं तक, और पोर्टफोलियो को स्थिर बनाने के लिए सरकारी सिक्योरिटीज तक – ये पांचों इंडेक्स फंड ऐसे डिजाइन किए गए हैं, जैसे आप निवेश करते हैं। अकाउंट बनाएं और निवेश के लिए तैयार हो जाएं।”

Also Read: SIF: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में निवेश का नया दौर, SBI, Edelweiss से Mirae तक… AMC क्यों लगा रही दांव

इंडेक्स इन्वेस्टिंग क्या है?

इंडेक्स इन्वेस्टिंग का मतलब है ऐसे फंड में पैसा लगाना जो किसी खास इंडेक्स को फॉलो करता है। इसमें आपको अलग-अलग शेयर चुनने की जरूरत नहीं होती। आप उस इंडेक्स में शामिल सभी कंपनियों में एक साथ निवेश कर लेते हैं।

इंडेक्स इन्वेस्टिंग तीन बातों पर आधारित है—सादगी (Simplicity), कम खर्च (cost efficiency और डाइवर्सिफिकेशन (विविधता)।

1. सादगी: हर निवेशक के पास इतना समय या इच्छा नहीं होती कि वे फाइनेंशियल रिपोर्टों का विश्लेषण करें, मार्केट ट्रेंड्स पर नजर रखें या हर बार सही शेयर चुनें। ऐसे निवेशकों के लिए इंडेक्स इन्वेस्टिंग सबसे बेहतर है, जो सीधा और आसान रास्ता अपनाना चाहते हैं।

इंडेक्स फंड किसी खास मार्केट इंडेक्स की संरचना को ही कॉपी करता है। मान लीजिए कोई फंड निफ्टी-50 इंडेक्स को फॉलो करता है। ऐसे में वह फंड निफ्टी-50 इंडेक्स में शामिल 50 कंपनियों में उसी अनुपात में निवेश करता है, जितना उन कंपनियों का निफ्टी-50 इंडेक्स में वेटेज है।

2. कम खर्च: इंडेक्स फंड्स की सबसे बड़ी खासियत है कि इनमें खर्च बहुत कम होता है। ये किसी तय इंडेक्स को फॉलो करते हैं और बार-बार शेयर खरीदने-बेचने की जरूरत नहीं पड़ती। इससे लेन-देन कम होते हैं, मैनेजमेंट फीस घटती है और आपके पैसे का ज्यादातर हिस्सा निवेशित ही रहता है।

3. डाइवर्सिफिकेशन: जब आप किसी इंडेक्स फंड में निवेश करते हैं, तो आप सिर्फ एक शेयर नहीं खरीदते, बल्कि पूरे बाजार का एक हिस्सा ले लेते हैं।

उदाहरण के लिए, निफ्टी 50 इंडेक्स फंड आपको भारत की 50 बड़ी कंपनियों में निवेश का मौका देता है, जो बैंकिंग, आईटी, एनर्जी और कंज़्यूमर गुड्स जैसे अलग-अलग सेक्टर्स से जुड़ी होती हैं।

इसका मतलब है कि आपका निवेश सिर्फ एक कंपनी या इंडस्ट्री पर निर्भर नहीं होता। अगर किसी एक सेक्टर में गिरावट आती है, तो बाकी सेक्टर उसे संतुलित कर सकते हैं।

Also Read: PMS vs AMC: फैमिली ऑफिस फंड्स पर सेबी के नए प्रस्ताव से क्या बदलेगा गेम? एक्सपर्ट्स से समझिए

जियो ब्लैकरॉक जॉइंट वेंचर

बता दें कि जियो ब्लैकरॉक…रिलायंस इंडस्ट्रीज (जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के जरिए) और ब्लैकरॉक (दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक) का 50:50 का जॉइंट वेंचर है। यह साझेदारी जुलाई 2023 में घोषित हुई थी और मई 2025 के अंत में इसे म्युचुअल फंड कारोबार शुरू करने की सेबी मंजूरी मिली थी।

First Published - August 1, 2025 | 3:46 PM IST

संबंधित पोस्ट